Don’t waste time following only one person डायरेक्ट सेल्लिंग में हो तो एक ही व्यक्ति के पीछे समय मत गंवाओ इस नियम को जान लो

Don’t waste time following only one person. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि एक ही व्यक्ति के पीछे आपको कितना भागना चाहिए ?

यानी कि आपको एक ही व्यक्ति को कितनी बार फॉलो अप करना चाहिए ?

आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे पॉइंट बताने वाला हूं, जिसको जानने के बाद आप खुद ही यह समझ जाएंगे कि एक ही व्यक्ति को कितनी बार फॉलो अप करना चाहिए ?

Don't waste time following only one person

3. points for follow up

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Law of average in Direct Selling

यह बात तो आप सभी को पता ही होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लॉ ऑफ़ एवरेज का सामना लगभग हर एक व्यक्ति को करना पड़ता है।

लेकिन आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा एनालिसिस बताने वाला हूं, जिससे आपको खुद ही यह पता चल जाएगा कि एक ही व्यक्ति को कितनी बार फॉलो अप करना चाहिए।

जब आप लोगों को प्लान दिखाते होंगे तो आपको पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रकार के लोग मिलते होंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और उसमें से कुछ लोग आपके साथ जुड़ते होंगे और कुछ लोग नहीं जुड़ते होंगे।

तो लॉ ऑफ़ एवरेज यह कहता है कि जब आप 8 से 10 लोगों को प्लान दिखाते हैं तो उसमें दो से तीन लोग पॉजिटिव होते हैं जो आपके साथ आपका प्लान देखने के बाद जुड़ जाते हैं।

अगर आप 100 लोगों को प्लान दिखाते हैं तो उनमें से 35 से 40 लोग आपके साथ ज्वाइन हो जाते हैं।

जो लोग ज्वाइन किए हैं उनका एनालिसिस अगर आप करें तो उसमें से 70% लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो प्लान दिखाने के बाद तुरंत ज्वाइन हो गए होंगे।

इसका मतलब यह है कि जितने भी लोग आपके साथ जुड़ते हैं उसमें से 70% लोग पहले ही अटेंड में जुड़ते हैं और वही लोग पॉजिटिव हैं और अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

और 23% लोग ऐसे हैं जो दूसरे फॉलो अप में ज्वाइन होते हैं यानी कि पहले फॉलो अप में वह लोग ज्वाइन नहीं होते हैं।

और जब आप दूसरा फॉलो करते हैं तो वह लोग ज्वाइन हो जाते हैं।

जो लोग तीसरे फॉलो अप में जॉइन करते हैं वह लोग मात्रा से 7% लोग होते हैं जो तीसरे फॉलो अप में ज्वाइन होते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि आप उनको एक बार प्लान दिखाए होंगे और दूसरी बार फॉलो अप की होंगे और तीसरी बार फिर से फॉलो अप किए होंगे तब जाकर वो आपके साथ जुड़े होंगे।

और उसके बाद बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनको आप 5 से 6 बार फॉलो किए होंगे लेकिन आपके साथ नहीं जुड़े।

तो अब आप यह सोचिए कि आपका समय सबसे ज्यादा कहां पर जा रहा है ?

पहले फॉलो अप में 70% लोग ज्वाइन होते हैं या कि 70% रिजल्ट लेकर आते हैं।

और दूसरे फॉलो अप में आपको 23% रिजल्ट मिलता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और तीसरे फॉलो अप में आप 7 परसेंट रिजल्ट लेकर आते हैं।

तो मैं आप सभी को यहां पर यह समझाना चाह रहा हूं कि आप जितने ज्यादा बार किसी व्यक्ति को फॉलो अप करेंगे उतने ज्यादा आप अपना समय, पैसा और अपना एनर्जी बर्बाद करेंगे।

और आप अपने बिजनेस में बहुत जल्द आगे नहीं बढ़ पाएंगे ।

Big loss of time, money & energy

आप खुद ही यह एनालिसिस कीजिए कि आप जितने लोगों को पिछले 2-3 महीनों में ज्वाइन किए हैं उसमें से कितने लोग ऐसे हैं जो पहली बार में ही आपके साथ ही ज्वाइन हो गए हैं।

फिर उसके बाद आप यह देखिए कि दूसरी बार में कितने लोग ज्वाइन हुए हैं और तीसरी बार में कितने लोग ज्वाइन हुए हैं।

इससे आपको खुद ही यह पता चल जाएगा कि आपको उसमें से कितने लोग ऐसे हैं जिनके पीछे अपना समय बर्बाद नहीं करना है।

आपको नए नए लोगों को प्लान दिखाना है जो लोग आपको यह बोलते हैं कि आप एक ही व्यक्ति को तब तक फॉलो कीजिए जब तक वह भी कि आपके साथ जुड़ ना जाए।

वह लोग आपको पूरी तरह से इस बिजनेस में फेल करना चाहते हैं तो मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आपको ऐसी गलती करने की जरूरत नहीं है।

इस दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन लोगों को अपने जिंदगी में आगे बढ़ना है तो आपको नए नए लोगों को मिलने की जरूरत है, जिससे कि आग तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने बिजनेस में ला सकें और अपने टीम को बड़ा कर सकें।

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बोलने का बिजनेस है और बोलने के लिए आपके पास नॉलेज होनी चाहिए आप जितने ज्यादा अपने नॉलेज को बढ़ाएंगे उतने ही अच्छे से आप लोगों के सामने बोल पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने बिजनेस में ज्वाइन करा पाएंगे।

2. नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस किसी के भी पीछे पड़ने का बिजनेस नहीं है

मान लीजिए कि आप किसी व्यक्ति के पीछे पड़ गए किसी प्लान को लेकर, किसी प्रोडक्ट को लेकर,

लेकिन वह व्यक्ति आपसे मिलना ही नहीं चाहता आपका प्रोडक्ट लेना नहीं चाहता है।

लेकिन आप उस व्यक्ति के पीछे पड़ गए हैं आप बार-बार उस व्यक्ति से मिल रहे हैं।

बार-बार उस व्यक्ति को फॉलो अप कर रहे हैं तो क्या वह व्यक्ति सिर्फ आपका कंपनी इसलिए ज्वाइन कर लेगा क्योंकि आप उसके पीछे पड़ गए हैं ?

तो नहीं, ऐसा नहीं है वह व्यक्ति अपने आसपास के लोगों से भी यही बोलेगा कि इस व्यक्ति से दूर रहो।

तो मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आप एक ही व्यक्ति को बार-बार फॉलो अप कर रहे हैं तो आप उसको यह बता रहे हैं कि और दूसरे लोग है ही नहीं आप ही ज्वाइन कर लीजिए।

और जब सामने वाले व्यक्ति को यह पता चल जाएगा कि आप पूरी तरह से फ्री है आपके पास दूसरा व्यक्ति नहीं है जॉइन करने के लिए तो वह व्यक्ति भी आपके साथ जॉइन नहीं होगा।

तो यही वह दूसरा कारण है जिससे आपको यह पता चलता है कि एक ही व्यक्ति को बार-बार फॉलो अप नहीं करना चाहिए।

3. This is the business of selection & rejection

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सिलेक्शन और रिजेक्शन का बिजनेस है।

इस दुनिया में दो प्रकार के लोग हैं,

  1. यह लोग हैं जो कामयाब हो गए हैं
  2. और दूसरी प्रकार के लोग हैं जो अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं ।

Successful & people how not successful yet.

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस उन लोगों का बिजनेस है जो अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं।

लेकिन इसमें भी दो प्रकार के लोग होते हैं,

एक वह लोग होते हैं जो अपने जिंदगी कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहते हैं अपने जिंदगी में बहुत ही आगे जाना चाहते हैं।

और दूसरी प्रकार के लोग हैं जो यह सोचते हैं कि मैं जहां हूं वहां बहुत ही खुश हूं मुझे और कुछ करने की जरूरत नहीं है यानी कि वो आगे बढ़ना ही नहीं चाहते हैं।

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस सिलेक्शन और रिजेक्शन का बिजनेस है यह कन्वींस करने का बिजनेस नहीं है।

आप किसी भी व्यक्ति को लखपति या करोड़पति बनने के लिए कन्वींस नहीं कर सकते हैं।

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तो सिर्फ एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है लेकिन सपना आपका खुद अपना ही होना चाहिए।

तो इसलिए मैं आप सभी को यही समझाना चाहूंगा कि आपको किसी भी एक ही व्यक्ति के पीछे भागना नहीं चाहिए यानी कि उसको बार-बार फॉलो अप नहीं करना चाहिए।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Don’t waste time following only one person डायरेक्ट सेल्लिंग में हो तो एक ही व्यक्ति के पीछे समय मत गंवाओ इस नियम को जान लो) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Don’t waste time following only one person डायरेक्ट सेल्लिंग में हो तो एक ही व्यक्ति के पीछे समय मत गंवाओ इस नियम को जान लो) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment