Doing network marketing part-time then remember these 3 rules. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप पार्ट टाइम में नेटवर्क मार्केटिंग को कैसे कर सकते हैं?
और पार्ट टाइम में नेटवर्क मार्केटिंग करके सबसे बड़ी सफलता पाने के लिए कौन-कौन सी गलती आपको नहीं करनी है?
इस चीज के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम में करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है।
लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को पार्ट टाइम में नहीं करते हैं तो इस बिजनेस में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पार्ट टाइम से इस बिजनेस को शुरू किए हैं।
लगभग 95% लोग ऐसे हैं जो इस बिजनेस को अपने जॉब के साथ-साथ या अपने स्टडी के साथ या फिर अपने किसी बिज़नस के साथ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को भी शुरू किए हैं।
1. Rule
सबसे पहले तो आप अपने माइंड से इस बात को निकाल दीजिए कि मैं इस बिजनेस को पार्ट टाइम में ही कर रहा हूं।
क्योंकि जब अपने माइंड से यह निकाल देंगे कि आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम में कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत ही बड़ी सफलता हासिल कर पाएंगे।
आप अपने माइंड से यह सोचना निकाल दीजिए कि अगर मैं आज की मीटिंग में नहीं जा पाया तो कोई बात नहीं क्योंकि मैं तो पार्ट टाइम में बिजनेस को करता हूं।
और यह बोलना छोड़ दीजिए कि आज मेरे दो लोग प्लान देखने नहीं आए तो क्या करें सर मैं तो part-timer हूं।
और यह भी बोलना छोड़ दीजिए कि एक हफ्ते तक भी इस बिजनेस के लिए कुछ नहीं कर पाया तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि मैं तो एक part-timer हूं।
क्योंकि आपकी असफलता के पीछे जो सबसे बड़ी कारण है वह यही है कि मैं part-timer हूं।
इसलिए आपको अपने माइंड से इस बात को पूरी तरह से निकालना पड़ेगा कि मैं part-timer हूं।
अब यहां पर आपको मैं एक बात समझाना चाहूंगा,
जैसे कि अगर आप इस बिज़नेस में part-timer हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आपने जॉब या अपने किसी बिजनेस के साथ नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो वह सामने वाला व्यक्ति अगर आपसे यह पूछता है कि आप क्या करते हैं?
तो इस केस में 99% लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं कि मैं जॉब करता हूं।
या फिर अगर उनका कोई अपना बिजनेस होता है तो वह यह बोलते हैं कि मैं बिजनेस करता हूं मेरा खुद का अपना बिजनेस है।
जबकि यह पूरा सच नहीं है, क्योंकि आप उस जॉब या बिजनेस के साथ था नेटवर्क मार्केटिंग भी तो कर रहे हैं।
लेकिन आप यह नहीं कहते हैं कि मैं नेटवर्क मार्केटिंग कर रहा हूं या फिर डायरेक्ट सेलिंग कर रहा हूं।
जब कोई व्यक्ति आपसे यह पूछता है कि आप क्या करते हैं तो आप डायरेक्ट यही बोलते हैं कि मैं जॉब करता हूं या फिर मेरा खुद का बिजनेस है मैं अपना बिजनेस कर रहा हूं।
क्योंकि आप यह सोच रहे हैं कि वह आपका मेन बिजनेस है और यह नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि आप यह देखिए कि जो जॉब कर रहे हैं या फिर कोई बिजनेस कर रहे हैं उससे यह देखिए कि आने वाले 5 से 6 सालों में उस बिजनेस में या फिर उस जॉब से कहां तक पहुंचने वाले हैं।
और यह भी देखिए कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं उसमें कहां से कहां पहुंच जाएंगे।
तो इन दोनों में कौन आपके लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है?
तो मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप को अपने दिमाग में इस चीज को बैठाना पड़ेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग ही मेरा प्रोफेशन है।
Network marketing is my profession.
और उसके के साथ जो मैं बिजनेस कर रहा हूं या फिर जो जॉब कर रहा हूं यह part-timer है।
तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को अपना प्रोफेशन बना लेते हैं उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपसे यह पूछता कि आप क्या करते हैं?
तो आपके अंदर से यह जवाब आनी चाहिए कि मैं नेटवर्क मार्केटिंग कर रहा हूं।
क्योंकि मुझे यहां पर ऐसा लग रहा है कि आने वाले 5 से 6 सालों में मेरा जिंदगी बदल सकता है।
और मेरे वह सारे सपने पूरे हो सकते हैं जो सपने मैं देख रहा हूं।
तो मैं आप सभी को यही समझाना चाह रहा हूं कि आपको अपने दिमाग से यह पूरी तरह से निकाल देनी चाहिए कि मैं part-timer हूं ।
क्योंकि जब आप यह सोचते हैं कि मैं part-timer हूं तो यही आपकी सबसे बड़ी गलती है।
तो इसीलिए जब आप मीटिंग में नहीं जा पाते हैं ,सेमिनार में नहीं जा पाते हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल नहीं पाते हैं और पूरा एफर्ट नहीं दे पाते हैं तो आप अपने आपको जस्टिफाई करने लगते हैं कि यह तो ऐसा होना ही था क्योंकि मैं तो part-timer हूं।
तो सबसे पहले तो आपको अपने दिमाग से इस चीज को चेंज करना होगा कि मैं पार्ट टाइमर हूं।
change thinking about doing part time.
2. Rule
आप पूरे दिन में जो कुछ करना चाहें वो कीजिए लेकिन कैसे भी करके पूरे दिन में से कम से कम 2 से 3 घंटा तो आपको निकालना ही पड़ेगा।
क्योंकि 2 से 3 घंटा इस बिजनेस को देना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन आपको दो से तीन घंटा तो देना ही पड़ेगा ।
जैसे कि आप किसी भी हालत में अपने नौकरी के लिए पूरे दिन का 8 घंटा देते हैं,
बारिश होती है तभी जॉब पर रेनकोट पहनकर चले जाते हैं।
घर में किसी की शादी होती है तभी शादी के दिन भी जॉब पर जाते हैं।
या फिर घर में आपके बीवी या फिर आपके बच्चे का जन्मदिन रहता है उस दिन भी जॉब पर चले जाते हैं।
सेम उसी तरह से आपको नेटवर्क मार्केटिंग के लिए भी 8 घंटा ना देकर पूरे दिन में से कम से कम 2 से 3 घंटा देंगे तब भी आप इस बिजनेस में एक बहुत ही अच्छे और सक्सेसफुल व्यक्ति बन सकते हैं।
तो मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप जब तक इस बिजनेस को कम से कम 2 से 3 घंटा नहीं देंगे ,
तब तक इस बिजनेस में आप कुछ भी नया सीखने का, समझने का , जानने का या फिर कुछ भी पाने का कोई भी उम्मीद मत रखिए।
क्योंकि इसके लिए सबसे पहले आपको इस बिजनेस को कम से कम अपने पूरे दिन में से 2 से 3 घंटा तो देना ही पड़ेगा।
लेकिन आज के समय में तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को फुल टाइम या पार्ट टाइम ना करके एक नया तरीका ढूंढ लिए हैं और वह तरीका है स्पेयर टाइम में करने का।
स्पेयर टाइम का मतलब यानी कि कभी-कभी कर लेते हैं जब उनका मन करता है तब करते हैं।
जैसे कि संडे को कर लेते हैं या फिर कभी हफ्ते में दो घंटा दे देते हैं इस बिजनेस के लिए।
तो इस प्रकार से अगर आप भी इस बिजनेस को करके कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो यह असंभव है ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है।
इस बिजनेस में कुछ पाने के लिए आपको या तो फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम करना ही पड़ेगा।
इसलिए आप एक ऐसा नियम बना लीजिए कि आपको अपने पूरे दिन में से कम से कम 2 से 3 घंटा तो हर हाल में देना ही पड़ेगा।
3. Rule
अब यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जो आप दो से तीन घंटा इस बिजनेस को दे रहे हैं उसमें आपको प्रोडक्टिव काम करना पड़ेगा।
जैसे कि मान लीजिए अगर दिन के 8 घंटे जॉब कर रहे हैं तो यह सेट कर लीजिए कि शाम को 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक 3 घंटा मैं नेटवर्क मार्केटिंग को दूंगा।
चाहे जो कुछ भी हो जाए हर हाल में मुझे नेटवर्क मार्केटिंग को कम से कम 3 घंटा तो देना ही है।
तो आपको पहले से यह सेट करना पड़ेगा जब आप फिजिकली जॉब पर होते हैं उसी वक्त आपको मेंटली बिजनेस में रहना पड़ेगा।
Physically on job but mentally in business.
आप भले ही फिजिकली जॉब पर हैं लेकिन आपको यह सोचना पड़ेगा कि शाम को मुझे 7:00 बजे इस व्यक्ति को प्लान दिखाना है इसके पास अभी कॉल करके बात कर लेता हूं और 8:00 बजे इस व्यक्ति को प्लान दिखाना है इसको भी अभी कॉल कर लेता हूं।
और 9:00 बजे जो मीटिंग है उसको अभी सेट कर लेता हूं।
मेरे कहने का मतलब यही है कि आप दिन में ही उस 3 घंटे का प्लानिंग कर लीजिए की शाम को किसको-किसको प्लान दिखाना है और कब मीटिंग रखना है?
यह सारी चीजें आप दिन में ही सेट कर लीजिए।
और यहां पर मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि यह जो पूरे दिन का 8 घंटे का काम होता है यह आम इंसान बनने के लिए होता है।
लेकिन यह जो नेटवर्क मार्केटिंग में 3 घंटे का काम होता है यह एक खास इंसान बनने का काम होता है।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि इस 3 घंटे में आपको 30 घंटे वाला एनर्जी लगना चाहिए।
इस 3 घंटे में आपको प्रोडक्टिव आउटपुट निकालना पड़ेगा क्योंकि यह जॉब नहीं है।
जॉब पर तो आप जाते हैं तो उस दिन का प्रजेंट आप लगा देते हैं इससे आपको यह पता चल जाता है कि मेरी प्रजेंट लग गया है अब मुझे आज की सैलरी मिल जाएगी।
लेकिन बिजनेस में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप आए और 3 घंटे तक कुछ भी नहीं किए और यह सोच रहे हैं कि यहां पर भी पैसा मिल जाए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।
इसलिए आपको सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कम से कम 2 से 3 घंटा देना ही नहीं है।
बल्कि 3 घंटे में आपको आउटपुट भी निकालना है, इसको भी आपको अपनी जिंदगी का एक नियम बनाना होगा।
तभी जाकर आप पार्ट टाइम में भी अपने जीवन में एक बहुत ही बड़ी सफलता हासिल कर पाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Doing network marketing part-time then remember these 3 rules नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में करके बड़ी सफलता चाहिए तो ये 3 नियम याद रखना) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Doing network marketing part-time then remember these 3 rules नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में करके बड़ी सफलता चाहिए तो ये 3 नियम याद रखना) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Know all this before joining a direct selling company डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी ज्वाइन करने से पहले यह सब जान लो वरना जिंदगीभर पछताओगे
- Such companies are ruining the Network Marketing industry ऐसी ही कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं
- MLM में जब कोई कहे पैसा आप लगा दीजिये मैं कमा कर वापस कर दूंगा तो तुरंत यह जवाब दें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |