Do these 7 things first as soon as you join Network Marketing नेटवर्क मर्केटिंग ज्वाइन करते ही यह 7 काम सबसे पहले करें

Do these 7 things first as soon as you join Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की वह कौन से ऐसे सात काम आपको करना चाहिए डायरेक्ट सेलिंग या फिर नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो..

Do these 7 things first as soon as you join Network Marketing-min

1. Define your dreams अपने सपनों को परिभाषित करें

महत्वपूर्ण बिन्दू

आपको यह बात पता होना चाहिए कि आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कर क्यों रहे है ?

आखिर आप इस बिजनेस में क्यों आए हैं आपको यह पता होना चाहिए कि मुझे नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना है और यह भी पता होना चाहिए कि कैसे करना है ?

अगर आप वाकई में इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आप यह लिख लीजिए कि आप यह बिजनेस किस लिए करना चाहते हैं ?

आपकी जिंदगी का कौन सा ऐसा चीज है जो यह बिजनेस आपको दे सकता है।

2. Get to know your business income plan, product & management अपनी व्यावसायिक आय योजना, उत्पाद और प्रबंधन के बारे में जानें

आप इस बिजनेस को अच्छे से समझ लीजिए, इसका प्रोडक्ट कौन सा है , कैटलॉग ,वीडियोस ,मैनेजमेंट कौन सी है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

कितने सालों के तजुर्बा है इन सारी चीजों के बारे में जानकारी हासिल कर लीजिए।

आप यह देखिए कि इस बिजनेस का इनकम प्लान क्या है, इसमें पैसे कैसे आते हैं?

और अगर इस बिजनेस में कामयाब होना है अच्छे से काम करना है तो क्या-क्या करना होगा इन सारी चीजों के बारे में आपको पता होना चाहिए।

3. Start using your products or services अपने उत्पादों या सेवाओं का उपयोग शुरू करें

Be #1 Customer of your company’s products.

अगर आप इस बिजनेस को लेकर एक्साइटेड हैं तो आप अपने सामने वाले व्यक्ति को भी इस बिजनेस के प्रति एक्साइटेड कर सकते हैं।

अगर आपके अंदर इस बिजनेस के प्रति विश्वास है तो आप सामने वाले व्यक्ति के अंदर विश्वास ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आप प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो आपके अंदर उस प्रोडक्ट के प्रति विश्वास बढ़ता है,

और आपको ऐसा लगता है कि यह प्रोडक्ट मुझे इतना अच्छा लग रहा है तो मैं जिन लोगों को बताऊंगा उन लोगों को भी अच्छा लगेगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. Read good books on network marketing नेटवर्क मार्केटिंग पर अच्छी किताबें पढ़ें

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो आप अपने अपलाइन से नेटवर्क मार्केटिंग के अच्छे बुक के बारे में पूछ कर इस बुक को हर रोज सुबह में पढ़िए।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के बुक को हर रोज सुबह में पढ़ते हैं तो आप बहुत ही जल्द इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब हो सकते हैं।

जो समय आपको कामयाब होने 5 से 7 साल लग सकते हैं वही समय अगर आप किताब पढ़ते हैं तो कामयाब होने में सिर्फ और सिर्फ 2 से 3 साल में ही आप कामयाब हो जाएंगे।

5. Attend events as soon as possible जितनी जल्दी हो सके events में भाग लें

Attend at least 5-6 different events in first one month पहले एक महीने में कम से कम 5-6 अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लें

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो आपको किसी भी हाल में इवेंट को अटेंड करना ही पड़ेगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

1 महीने में कम से कम 5 से 6 इवेंट जरूर अटेंड कीजिए कोई प्रोडक्ट की ट्रेनिंग ले सकते हैं,

कोई बिजनेस की ट्रेनिंग ले सकते हैं, कोई ओपन मीटिंग भी ले सकते हैं ,कोई सेलिब्रेशन प्रोग्राम ले सकते हैं।

यानी कि चाहे कोई भी इवेंट हो आपको हर इवेंट को अटेंड करना पड़ेगा।

6. Make a list of prospect and share it with you upline don’t start inviting without consulting with your upline गेस्ट की एक सूची बनाएं और इसे अपनी अपलाइन के साथ साझा करें अपने अपलाइन से परामर्श किए बिना आमंत्रित करना शुरू न करें

आप इस बिज़नेस में किसको – किसको लाना चाहते हैं तो आप जिनको भी लाना चाहते हैं उन लोगों का लिस्ट आपके पास होना चाहिए।

7. Take out time daily or at least alternate day to learn your business and build your business अपना व्यवसाय सीखने और अपना व्यवसाय बनाने के लिए प्रतिदिन या कम से कम वैकल्पिक दिनों में समय निकालें

इस बिजनेस को आपको बिजनेस की तरह मानना है क्योंकि यह एक बिजनेस है कोई लॉटरी नहीं है।

यह नेटवर्क मार्केटिंग ,डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस आपसे पैसे तो नहीं मांगता है।

लेकिन पैसे के अलावा बाकी और सब मांगता है यानी कि आपका टाइम मांगता है ,आपसे हार्ड वर्क मांगता है ,आपका ड्रीम आपका ,पैशन, विजन ,लीडरशिप।

जो काम आपके अपलाइन आपको करने के लिए बोले जो काम करने के लिए आपके सिस्टम में है वह काम अगर आप करेंगे उस सिस्टम के साथ चलेंगे।

तो आप बहुत ही जल्द कामयाब हो जाएंगे आपको थोड़ा सा धैर्य रखना पड़ेगा।

आप यह सोचिए इस बिजनेस के शुरुआती दौर में सिर्फ मुझे 5 से 6 महीने तक सीखना है।

अगर आप किस माइंडसेट के साथ इस बिजनेस में आते हैं तो आप कमाल कर देंगे।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो आप भी इन सारी बातों को फॉलो कीजिए और आपके टीम में जितने भी लोग हैं उन लोगों से भी फॉलो करवाइए उसके बाद आप देखिए किस तरह से आपके टीम के जो रिटेंशन है लोगों को टिके रहने का जो औसत है वह मल्टिप्लाई होने लगेगा

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Do these 7 things first as soon as you join Network Marketing नेटवर्क मर्केटिंग ज्वाइन करते ही यह 7 काम सबसे पहले करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Do these 7 things first as soon as you join Network Marketing नेटवर्क मर्केटिंग ज्वाइन करते ही यह 7 काम सबसे पहले करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Do these 7 things first as soon as you join Network Marketing नेटवर्क मर्केटिंग ज्वाइन करते ही यह 7 काम सबसे पहले करें”

Leave a Comment