Do these 3 things to show business to unknown people अनजान लोगों को बिज़नेस दिखाने के लिए करिये ये 3 काम

Do these 3 things to show business to unknown people – आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बिजनेस प्लान दिखाने के लिए आपको ऐसा कौन-कौन सा 3 काम करना पड़ेगा, जिससे कि आप अनजान लोगों को डायरेक्ट अपने बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं।

Do these 3 things to show business to unknown people -min
Do these 3 things to show business to unknown people

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप यह समझ लेते हैं कि वह कौन-कौन से ऐसे तीन काम आपको करना है जिससे कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बिजनेस प्लान को देखने के लिए तैयार हो जाए।

1. U.S.P ढूंढिए।

महत्वपूर्ण बिन्दू

जब भी आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलिए तो सबसे पहले उससे बात करना शुरू कीजिए और जब आप बात करना शुरू कर देते हैं तो उस बातचीत के दौरान ही आप उस व्यक्ति के बारे में बात कीजिए।

यानी कि आप उसके फैमिली के बारे में बात कीजिए कि उसके घर में कौन-कौन हैं कितने बच्चे हैं कहां पढ़ते हैं और आप उससे यह बात कीजिए कि वह व्यक्ति अभी प्रजेंट टाइम में क्या कर रहा है।

और अगर वह कोई काम कर रहा है तो उसके लिए उसको अपने घर से जाना पड़ता है या फिर घर से बाहर रहकर काम को करना पड़ता है।

और आप उसके बारे में यह भी पूछिए कि वह छुट्टी मनाने के लिए कहां जाते हैं और उसका हॉबीज क्या है। उसके बारे में भी आप जाने की कोशिश कीजिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और आप उससे यह भी जरूर पूछिए कि अभी प्रजेंट टाइम में जितना इनकम उसके पास आता है क्या उस इनकम से वह खुश है।

इन सब बातों से आप अनजान व्यक्ति से बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं और आप उसका U.S.P भी ढूंढ सकते हैं।

2. U.S.P confirm कीजिए।

जब आपको उसका U.S.P मिल जाता है तो आप उसको कंफर्म कीजिए और जब उसका यूएसपी कंफर्म हो जाता है तो आप उस व्यक्ति से यह बोल सकते हैं कि अगर मैं इसका एक बहुत ही अच्छा तरीका बता दूं तो कैसा रहेगा।

जैसे कि मान लीजिए वह व्यक्ति यह बोलता है कि मैं महीने का इतना पैसा कमाना चाहता हूं। इसके लिए मैं कोशिश भी करता हूं लेकिन नहीं कमा पाता हूं, तो आप यह बोल सकते हैं कि अगर उतना पैसा कमाने का मैं आपको एक तरीका बता दूं तो यह कैसा रहेगा?

या कोई ऐसा बिजनेस बता दूं जिससे कि आपके पास इतना पैसा आने लगे तो कैसा रहेगा?

जब आप ऐसे बोलेंगे तो कोई भी व्यक्ति यही बोलेगा कि यह तरीका बहुत ही अच्छा रहेगा और जब वह व्यक्ति यह मान जाता है कि यह तरीका बहुत अच्छा रहेगा, तो इस तरह से आप किसी भी अनजान व्यक्ति का U.S.P ढूंढ सकते हैं और U.S.P ढूंढने के बाद उसको कंफर्म कर सकते हैं।

3. Invitation/ appointment

अब यहां पर आप उसको अपना बिजनेस प्लान देखने के लिए किसी मीटिंग या सेमिनार में या फिर अपने घर पर भी इनवाइट कर सकते हैं या फिर आप उससे यह भी पूछ सकते हैं कि आप कब कितने बजे फ्री रहेंगे। मैं आपके घर पर ही आ करके अपना बिजनेस प्लान समझा दूंगा।

वह व्यक्ति जो कुछ भी बोलता है उसके बाद आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं कि अगर मैं, तो कैसा रहेगा। यानी कि अगर मैं इसका तरीका बता दूं तो कैसा रहेगा जब आप किसी भी व्यक्ति का U.S.P ढूंढ लेते हैं और U.S.P को कंफर्म कर लेते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उसके बाद आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि अगर आप अपना लाइफ स्टाइल अच्छा करना चाहते हैं, अपने परिवार वालों को वह हर खुशियां देना चाहते हैं जो खुशियां पाने का उनका अधिकार हैं।

और आप उनको इनवाइट कर सकते हैं या फिर उनसे टाइम ले सकते हैं कि वह कब फ्री रहते हैं और जब वह फ्री रहते हैं उस टाइम पर आप अपना बिजनेस प्लान को समझा सकते हैं।

मान लीजिए कि कभी कोई व्यक्ति आपको ऐसा मिल जाता है जिसके पास अच्छी बिजनेस है, अच्छा इनकम भी आता है लेकिन वह अपने परिवार वालों को समय नहीं दे पाता है।

तो आप उस व्यक्ति से यह बोल सकते हैं कि अगर मैं आपको कोई ऐसा तरीका बता दूं जिससे आप अपने वर्तमान काम को बिना डिस्टर्ब किए, कुछ और काम कर सके जिससे आपका इनकम भी बढ़ सके और आप अपने परिवार वालों को पूरा समय भी दें सके तो कैसा रहेगा?

अगर आप इसके बारे में जानने में इंटरेस्टेड हैं तो आप मेरी मीटिंग में आ सकते हैं वहां पर आपको इसके बारे में समझाया जाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

या फिर आप उस व्यक्ति को अपने घर भी बुला सकते हैं या उसके घर भी जा सकते हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बिजनेस प्लान दिखाने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है।

सबसे पहले तो आप उस व्यक्ति का U.S.P ढूंढिए और U.S.P ढूंढने के बाद उस U.S.P को आप कंफर्म कीजिए और जब वह कंफर्म हो जाता है तो आप उसको अपने मीटिंग सेमिनार के लिए इनवाइट कीजिए।

या अपने घर उसको आने के लिए इनवाइट कीजिए या फिर आप उससे अपॉइंटमेंट यानी कि मिलने का समय ले लीजिए और उसके घर जाकर आप अपने बिजनेस प्लान के बारे में समझाइए।

अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तीनों स्टेप को फॉलो कर लेते हैं तो आप किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बिजनेस प्लान दिखाने के लिए एक्साइटिड कर सकते हैं। इस तरह से नए लोगों की प्रोस्पेक्टिंग करने में एक्सपोर्ट बन सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Do these 3 things to show business to unknown people अनजान लोगों को बिज़नेस दिखाने के लिए करिये ये 3 काम) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Do these 3 things to show business to unknown people अनजान लोगों को बिज़नेस दिखाने के लिए करिये ये 3 काम) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment