Do prospecting with newcomers in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को प्रोस्पेक्टिंग के एक बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताऊंगा।
क्योंकि यह जो प्रोस्पेक्टिंग का काम होता है यह एक ऐसी एक्टिविटी है इसको करने के लिए आपको अपने घर से निकलना पड़ता है।
और यहां पर यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ आपको प्रोस्पेक्टिंग करने के लिए ही अपने घर से निकलना है,
आप घर से किसी भी काम से निकलते हैं तो वहां पर भी प्रोस्पेक्टिंग कर सकते हैं।
ज्यादातर लोगों की प्रॉब्लम क्या होती है कि जब किसी काम के लिए घर से निकलते हैं तो उनके आसपास बहुत सारे गेस्ट होते हैं उनके गेस्ट से वह बात नहीं कर पाते हैं।
क्योंकि उनके अंदर बात करने की हिम्मत ही नहीं जुट पाती है।
तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए आपको मेंटली प्रिपेयर बना है।
यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इतना सिंपल सा बिजनेस है कि इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से बिल्ड कर सकता है अगर इस बिजनेस का बेसिक नॉलेज उसके पास है तो।
यानी कि उसको अगर यह पता है कि कब और कैसे लोगों से बात करना है, कैसे लोगों को इनवाइट करना है उन लोगों को कैसे अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन तक लेकर आना है।
इस बिजनेस को स्टार्ट करने का जो पहला कम होता है वह प्रोस्पेक्टिंग से ही शुरु होता है।
तो अगर आप हर रोज नए नए लोगों को अपना गेस्ट बनाते हैं हर रोज प्रोस्पेक्टिंग के लिए निकलते हैं तो आप इस बिज़नेस में 100% कामयाब होंगे।
आप प्रोस्पेक्टिंग के लिए घर से निकलिए तब भी प्रोस्पेक्टिंग कीजिए ,
और किसी दूसरे कामो के लिए भी घर से निकलिए तो भी प्रोस्पेक्टिंग कीजिए इस तरह से आपका बहुत बड़ा टीम बिल्ड हो जाएगा।
अगर आप ज्यादा से ज्यादा प्रोस्पेक्टिंग करेंगे तो आपका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा।
और अगर आपका रिजल्ट अच्छा नहीं आ रहा है तो आप जांच कीजिए कि आपकी मीटिंग कम हो रही है।
जब आपकी मीटिंग कम हो रही है तो यह जांच कीजिए कि आप पूरे दिन में कितने लोगों से बात करते हैं।
मैं आप सभी को यह भी बता दूं कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस डुप्लीकेशन का बिजनेस है क्योंकि जो काम आप करते हैं वही काम आपके टीम के लोग भी करते हैं।
तो अगर आप किसी काम को नहीं कर रहे हैं और उसी काम को आप यह सोच रहे हैं कि मेरी टीम के लोग करेंगे तो वह बिल्कुल भी नहीं करेंगे।
क्योंकि आप नहीं कर रहे हैं जो आपके टीम के लोग कैसे करेंगे ?
तो इसलिए आप डेली बेसेस पर प्रोस्पेक्टिंग करना शुरू कर दीजिए और अपना बड़ा से बड़ा लिस्ट बनाइए।
और लिस्ट बनाने के बाद अगर आप ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं तो ऑनलाइन मीटिंग कीजिए ऑफलाइन मीटिंग कर सकते हैं तो ऑफलाइन मीटिंग कीजिए।
अपने अपलाइन के साथ उन लोगों का मीटिंग करवाना चाहते हैं तो अपने अपलाइन के साथ मीटिंग करवाइए।
यानी कि सबसे पहले आप काम करना शुरू कर दीजिए उसके बाद आपकी टीम भी उसी काम को करना शुरू कर देगी जो काम आप कर रहे हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके को ध्यान में रखकर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस 100% ग्रो करेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Do prospecting with newcomers in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में नए लोगों से ऐसे प्रोस्पेक्टिंग करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Do prospecting with newcomers in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में नए लोगों से ऐसे प्रोस्पेक्टिंग करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- This is a great formula for sales ये है सेल्स का बहुत ही शानदार फार्मूला आज जान लीजिये इसको
- Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये
- The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Jo log bolate Hain network marketing froad hai unko kaise bataye
Network marketing Mein team kaise build Karen