Direct Selling Joining Tips. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किसी भी गेस्ट को कैसे ज्वाइन कराएं कि वह कभी भी इस बिजनेस को छोड़कर ना जाए?
इसका 4 रीजन है, अगर आप इसके रीजन पर अच्छे से काम कर लेंगे तो कोई भी व्यक्ति आपके बिजनेस को ज्वाइन करने के बाद कभी भी छोड़कर नहीं जाएगा।
बहुत सारे लोगों के साथ यह प्रॉब्लम आती है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लोग उनके साथ जुड़ते तो है लेकिन जुड़ने के बाद भी नेगेटिव हो जाते हैं।
तो इसलिए मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को ज्वाइन करने के बाद भी छोड़कर क्यों जाते?
तो चलिए इसे स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं कि आखिर कौन-कौन से ऐसे 4 रीजन है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को ज्वाइन करने के बाद भी छोड़ कर चला जाता है?
1. Training is not given at the right time प्रशिक्षण सही टाइम पर ना दीया जाना
महत्वपूर्ण बिन्दू
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो जब किसी को ज्वाइन करवाना होता है तो बहुत ही एक्साइटेड होते हैं, लेकिन ज्वाइन करवाने के बाद समय-समय पर ट्रेनिंग नहीं देते हैं और यही कारण है कि लोग जुड़ने के बाद भी उनके बिजनेस को छोड़ कर चले जाते हैं।
तो अगर आप ट्रेनिंग सही टाइम पर नहीं देंगे तो लोग आपके साथ नहीं रुकेंगे।
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनको ज्वाइन होने के बाद उनको 1 सप्ताह या 2 सप्ताह या कभी-कभी एक महीने के बाद भी ट्रेनिंग मिलती है।
और कभी-कभी तो 3 महीने तक ट्रेनिंग ही नहीं मिलते हैं उनको 3 महीने हो जाते हैं इस बिजनेस को ज्वाइन किए हुए और अभी तक उनको यह भी नहीं पता होता है कि आखिर वह काम कौन सा कर रहे हैं?
तो ऐसे में आपका बिजनेस कभी भी डेवेलोप नहीं होगा, इसलिए मैं आपको यह बताना चाह रहा हूं कि आप जॉइनिंग के तुरंत बाद ट्रेनिंग दीजिए।
अगर आप चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति ज्वाइन होने के बाद 8 साल 10 साल तक आपके साथ काम करें तो आपको जॉइनिंग के तुरंत बाद ट्रेनिंग देना चाहिए।
जॉइनिंग के लिए जितना एक्साइटिड थे उससे 10 गुना एक्साइटिड रहिए ट्रेनिंग के समय, तब जाकर आप इस बिज़नेस में कामयाब हो पाएंगे वरना नहीं हो पाएंगे।
2. Behaviour का change हो जाना
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो जॉइनिंग से पहले बहुत अच्छा बिहेव करते हैं।
लेकिन जॉइनिंग होने के बाद वह बिल्कुल चेंज हो जाते हैं और जब जॉइनिंग के बाद आपकी बिहेवियर चेंज हो जाता है तो यह बात उस गेस्ट को अच्छी नहीं लगती हैं, इसलिए वह गेस्ट आपके बिजनेस को छोड़कर चला जाता है।
जॉइनिंग से पहले आप जितना अपने गेस्ट को केयर कर रहे थे उतना अगर आप जॉइनिंग होने के बाद नहीं कर पा रहे हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कभी भी एक सफल व्यक्ति नहीं बन पाएंगे।
क्योंकि लोग आपको छोड़कर चले ही जाएंगे अगर लोग आपके बिहेवियर से खुश नहीं हैं तो आपको छोड़कर चले ही जाएंगे।
आपको इस बात को हमेशा याद रखना होगा कि अगर आपका बिहेवियर अच्छा है तो आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।
और अगर आपका बिहेवियर खराब है तो बिजनेस खराब यानी कि आपका बिजनेस नहीं चलेगा।
जो व्यक्ति अपना बिहेवियर नहीं संभाल पाएगा वह अपना बिजनेस कभी भी नहीं संभाल पाएगा।
इस दुनिया में जितने भी बड़े बड़े लोग सक्सेसफुल बने हैं या एक बड़ा बिजनेसमैन बने हैं वो लोग अपना बिहेवियर बहुत ही अच्छा रखे हैं।
जॉइनिंग से पहले जितना अच्छा आपका बिहेवियर था उतना ही अच्छा अभी भी बना कर रखिए।
हो सके तो इससे भी और अच्छा अपना बिहेवियर बनाइए कोई भी व्यक्ति आपके बिजनेस को छोड़कर नहीं जाएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
3. Challenges से रूबरू ना कराना
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अपने गेस्ट को सब कुछ बता देते हैं।
जो नेटवर्क मार्केटिंग की सपनों से भरी दुनिया है उसके बारे में भी बता देते हैं।
लेकिन यह नहीं बताते हैं कि चैलेंज क्या है और जब आप अपने गेस्ट को इसके चैलेंज के बारे में नहीं बताते हैं तो उसको यह लगता है कि यह सब कुछ बहुत ही आसान है।
और उसके साथ जैसे ही कुछ गलत होता है तो वह इंसान फ्रस्ट्रेटेड हो जाता है।
क्योंकि वह ऐसा सोचा ही नहीं था कि ऐसा भी कुछ होने वाला है उसको तो यह बिजनेस लग रहा था कि बहुत ही आसान है।
इसलिए चैलेंज के बारे में बताना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि इसका चैलेंज ये है तो वह इस चैलेंज को फेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं।
और जब भी उसके सामने कोई ऐसी चैलेंज आ जाता है तो वह हार नहीं मानता है।
इसलिए आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग के चैलेंज के बारे में भी बताना होगा और अगर आप चैलेंज नहीं बताते हैं तो यह भी एक कारण हो जाता है लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ने के लिए।
क्योंकि जब लोगों को यह पता ही नहीं रहता है कि ऐसे भी चलेंज हैं तो जब कभी अचानक से कुछ ऐसे चैलेंज हैं तो वह फ्रस्ट्रेटेड होकर इस बिजनेस को छोड़ देते हैं।
4. Communication gap करना
नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको आता तो कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी इस बिजनेस के प्रति वो नेगेटिव ही रहते हैं।
ना जाने उनकी प्रॉब्लम क्या है लेकिन फिर भी वह नेटवर्किंग से नेगेटिव है।
जब आप अपने लीडर के टच में नहीं रहते हैं तो कोई और आपके लीडर के टच में होता है।
जब आप अपने लीडर से रोज बात नहीं कर रहे हैं तो कोई और भी है जो हर रोज आपके लीडर से बात कर रहा है।
अगर वह पॉजिटिव लोगों के पीछे नहीं है तो वह नेगेटिव लोगों के बीच में अगर कम्युनिकेशन में गायब हो गया तो वह व्यक्ति आपके साथ नहीं रुकेगा।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि जॉइनिंग के बाद लगातार आप टच में रहिए चाहे वह किसी भी मीडियम से हो।
चाहे वह फेस टू फेस मिल कर या ऑडियो कॉल , वीडियो कॉल के जरिए लेकिन आप हमेशा टच में रहिए।
आप जितने अच्छे से अपने लीडर के टच में रहेंगे उतने ही अच्छे से आपका बिजनेस आगे जाएगा।
बहुत सारे लोग इसमें चूक जाते हैं, क्योंकि लोग उनको ज्वाइन करा कर छोड़ देते हैं।
अगर आप किसी भी व्यक्ति को ज्वाइन करा कर छोड़ देंगे उससे कम्युनिकेशन बनाकर नहीं रखेंगे तो वह व्यक्ति डेफिनेटली इस इंडस्ट्री से बाहर हो जाएगा।
इसलिए मैं आपसे भी यह कह रहा हूं कि अगर आप यह 4 चीजों पर अच्छे से काम कर लेते हैं तो आपकी टीम बहुत ही तेजी से आगे बढ़ेगी।
नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए बहुत कुछ ज्यादा नहीं करना होता है बल्कि कुछ काम अच्छे से करना होता है मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Direct Selling Joining Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे जॉइनिंग करवाईये कभी भी कोई लीडर साथ नहीं छोड़ेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Direct Selling Joining Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे जॉइनिंग करवाईये कभी भी कोई लीडर साथ नहीं छोड़ेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- N.E.T.W.O.R.K formula: नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों का नेटवर्क बनाने का N.E.T.W.O.R.K फार्मूला
- 6 Blunder Mistakes of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बर्बाद हो जाओगे ये 6 गलतियाँ कभी भूलकर भी ना करना
- 7 Best Business Idea For Village: गाँव में रहने वालों के लिए 7 बेस्ट बिज़नेस होगी बम्पर कमाई
- 6 Future Business Idea भविष्य में चलने वाले 6 सबसे बेस्ट बिज़नेस आईडिया
- Direct Selling Instant Joining Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में प्लान दिखाने के बाद तुरंत जॉइनिंग के लिए अपनाएं है टिप्स
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |