Direct Selling Fresher Leader Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर हैं तो आज ये समझ लीजिये

Direct Selling Fresher Leader Tips. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग में नए हैं तो आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में नए हैं उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप कभी भी अपना फोकस नए लोगों पर ज्यादा ना करें।

जिनके बहाने ज्यादा है, आपको उन लोगों के ऊपर ज्यादा फोकस नहीं करना है।

Direct Selling Fresher Leader Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर हैं तो आज ये समझ लीजिये-min

आपको सिर्फ उनके बातों को सुनना है और उनके लिए बात करनी है, लेकिन आपका ध्यान सिर्फ ए कैटेगरी के ऊपर होनी चाहिए।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि ए कैटेगरी में कौन-कौन लोग आते हैं?

तो इसको मैं आप सभी को एक छोटी सी कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

एक बहुत बड़े ऋषि थे उनके बेटे ने उनसे यह बोला कि पिताजी मुझे आप की तरह है एक अच्छा ऋषि बनना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और इसके लिए मुझे ध्यान सीखना है तो ऋषि अपने बेटे से यह बोलते हैं कि मैं तो एक साधना में बिजी हूं,

मैं तुमको ध्यान नहीं सीखा पाऊंगा तुम ध्यान सीखने के लिए राजा जनक के पास जाओ वह तुमको बहुत अच्छे से सिखा देंगे,

तो वो जो ऋषि के बेटे थे वह थोड़ा आश्चर्यचकित हो गए कि ध्यान सीखने के लिए मुझे एक राजा के पास क्यों भेज रहे हैं?

ध्यान सीखने के लिए तो मेरे पिताजी को मुझे किसी ज्ञानी ऋषि के पास भेजना चाहिए था लेकिन एक राजा के पास क्यों भेज रहे हैं?

तो इतना सोचने के बाद वह यह सोचते हैं कि चलो कोई बात नहीं पिताजी बोले हैं तो मैं राजा जनक के पास ही जाकर ध्यान सीख लूंगा।

तो वो राजा जनक के पास चल दिए और राजा जनक के पास जाकर बोलते हैं कि मुझे ध्यान सीखना है मेरे पिता जी ने आपके पास मुझे भेजे हैं।

राजा जनक ने मुस्कुराते हुए उससे यह बोलेते हैं कि ध्यान सीखना है वह तो ठीक है,

लेकिन उससे पहले तुमको एक परीक्षा पास करनी होगी।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जिससे मुझे यह पता चलेगा कि तुम ध्यान सीखने योग्य हो या नहीं?

तो यह तैयार हो गए वह परीक्षा देने के लिए और बोले कि इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

तो राजा जनक ने एक कटोरी में पूरे एक कटोरी तेल भर दीजिए उस कटोरी में तेल इतना भरा था कि उसमें एक बूंद और बढ़ जाता तो वह जमीन पर गिर जाता और वही तेल की कटोरी उस ऋषि के बेटे को राजा जनक ने दे देते हैं और उनसे यह बोलते हैं कि आप यह पूरे शहर के एक चक्कर लगाइए।

और दो जलाद आपके साथ चलेंगे तलवार लेकर अगर आपकी हाथ से इस कटोरी से एक भी बूंद तेल नीचे गिर गया तो यह आपके सर अलग कर देंगे।

तो यह जो ऋषि के बेटे थे यह बहुत डरे हुए थे बहुत घबरा गए थे और उनको ध्यान भी सीखना था।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसलिए वह राजा के इस बात को मान गए और पूरे शहर का एक चक्कर लगा दिए।

वह कटोरी को बिल्कुल कुछ इस तरीके से पकड़े थे कि अगर इस कटोरी से एक भी बूंद नीचे गिर गया तो मेरा सिर अलग कर दिया जाएगा,

इस डर की वजह से वह धीरे-धीरे करके पूरे शहर का एक चक्कर लगा दिए।

और दरबार में पहुंचे तो वह बहुत खुश थे और यह बोले कि मैं आपके शहर का पूरा चक्कर लगा दिया हूं।

लेकिन एक भी तेल का बूंद गिरने नहीं दिया तो राजा जनक ने उस ऋषि के बेटे से यह पूछे कि आप यह बताइए कि मेरा शहर आपको कैसा लगा देखने में अच्छा था या नहीं।

तो वो ऋषि के बेटे ने राजा जनक से यह बोले कि मैं तो आपके शहर का कुछ भी नहीं देखा हूं मेरा पूरा फोकस इस तेल के कटोरी पर था।

मुझे यह डर था कि अगर एक भी बूंद तेल नीचे गिर गया तो मेरा क्या होगा?

तब राजा जनक उस ऋषि के बेटे से यह बोलते हैं कि आप यह पहली परीक्षा पास कर लिए हैं।

तो यही वह लोग होते हैं जो ए कैटेगरी में आते हैं।

मेरे कहने का मतलब यही है कि जिस दिन आप अपने काम के प्रति इतना फोकस्ड हो जाए कि आपके आसपास क्या हो रहा है उस पर आप ध्यान भी ना दे पाएं तो यह आपका पहला चरण होता है फोकस्ड होकर सफल होने का।

तो आपको सिर्फ और सिर्फ ए कैटेगरी के लोग ही नजर आना चाहिए।

बी, सी, और डी इस कैटेगरी के लोग तो आएंगे आपको डिस्ट्रेक्ट करने के लिए आपको आपके सपने से भटकाने के लिए।

लेकिन आपका फोकस्ड सिर्फ और सिर्फ ए कैटेगरी वाले लोगों पर होना चाहिए।

आपको उन लोगों के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है जिन लोगों के पास बहाने ज्यादा हैं जो नेगेटिव हैं, अगर आप नेगेटिव लोगों के साथ उलझ जाएंगे तो आप अपनी सफलता कभी भी हासिल नहीं कर पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Direct Selling Fresher Leader Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर हैं तो आज ये समझ लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Direct Selling Fresher Leader Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर हैं तो आज ये समझ लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment