Direct Selling Follow-up QNA. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जो लोग आपसे यह बोलते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है जॉइनिंग के लिए उनको आपको कैसे ज्वाइन कराना है।
जब आप फील्ड में जाते होंगे लोगों को ज्वाइन कराने के लिए तो आपसे भी बहुत सारे लोग ऐसे मिले होंगे,
जो यह बोलते होंगे कि आपका प्रोडक्ट तो बहुत अच्छा है आपकी कंपनी भी अच्छी है लेकिन क्या करें मेरे पास पैसे नहीं है।
तो यहां पर आपको थोड़ी सी समझने की जरूरत है जो लोग बोलते हैं कि पैसे नहीं है तो यह जेनुइन बातें नहीं है 90% केस में यह एक्सक्यूज ही होता है।
अगर आपकी कंपनी में दो हजार तीन हजार रुपए में या 8 से ₹10000 में भी जॉइनिंग होती है तो उसको यह समझ में आ जाता है कि यह जो अपॉर्चुनिटी मुझे मिल रही है यह आने वाले समय में लाखों-करोड़ों मुझे रिटर्न में देने वाली है,
तो वह व्यक्ति 8 से ₹10000 कहीं से भी जुगाड़ करके ज्वाइन हो जाएगा।
यहां पर आपको यह समझने की जरूरत है कि आप जो अपॉर्चुनिटी उसको दिखा रहे हैं वह अपॉर्चुनिटी उसको समझ में नहीं आ रहा है इसलिए वह आपसे यह बहाना बना रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है।
अब यहां पर थोड़ी सी आपको यह समझने की जरूरत है कि जब वह गेस्ट आपसे यह बोल रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है तो वह गेस्ट आपसे भाग रहा है।
अब यहां पर आपको यह सोचने की जरूरत है कि वह भाग रहा है तो यहां पर हम क्लोजिंग कैसे करें?
हमें तो पता है कि यह अपॉर्चुनिटी उसके लिए बहुत ही अच्छी है और आप यह भी सोचने लगते हैं कि जिंदगी बदलने वाले अपॉर्चुनिटी मैं उसको दे रहा हूं लेकिन फिर भी वह भाग रहा है।
लेकिन मुझे तो इसको ज्वाइन कराना है क्या करें कैसे ज्वाइन करें?
तो यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि मेरे पास पैसे नहीं है तो आप उनके इस प्रॉब्लम का सलूशन कुछ इस तरीके से कर सकते हैं।
आप उनसे यह बोलिए कि ठीक है कोई बात नहीं आपके पास पैसे नहीं है यह तो बहुत छोटी प्रॉब्लम है इसका सलूशन है मेरे पास।
इसके अलावा और कोई प्रॉब्लम है आपके पास तो आप बताइए?
तो जब आप ऐसे बोलेंगे तो 99% केस में आपको यह सुनने को मिलेगा की नही मुझे और कोई प्रोब्लम नही है बस यही प्रोब्लम है कि मेरे पास अभी पैसे नहीं है ज्वाइन होने के लिए।
तब आप बोलिए कोई बात नहीं क्या आप मुझे 4 लोगों से मिलवा सकते हैं।
आपको तो बिजनेस समझ में आ गया है, प्रोडक्ट भी समझ में आ गया है , कंपनी भी समझ में आ गई है तो क्या आप 4 लोगों से मुझे मिला सकते हैं आप 4 लोगों से मिलवा दीजिए उन लोगों को मैं ज्वाइन करवा दूंगा।
उनके बिजनेस से जो पैसा आएगा उस पैसे से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
या फिर आप यह भी बोल सकते हैं कि जब 4 लोग जुड़ जाएंगे और वह लोग अच्छे से काम करने लगेंगे उनकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी तो आपकी प्रॉब्लम जो है वह प्रॉब्लम मैं सॉल्व कर दूंगा।
बस आप 4 लोगों की जॉइनिंग करवा दीजिए अगर चार लोगों की जॉइनिंग हो गई तो आपकी यह प्रॉब्लम मैं सॉल्व कर दूंगा।
जब आप इतना बोलेंगे तो वो आपसे जरूर यह बोलेंगे कि आप कैसे मेरी प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे?
तो आपको यह बोलना है कि अभी नहीं मैं आपको उसी वक्त बताऊंगा आप टेंशन मत लीजिए।
तो अगर वह सच में इंटरेस्टेड होगा तो 4 लोगों को जॉइनिंग कराने के लिए वह नहीं भागेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अगर वह इंटरेस्टेड नहीं भी होगा तो भी 4 लोगों को ज्वाइन कराने के लिए तो हां बोल ही देगा और जब आप अगले दिन बोलेंगे कि आप 4 लोगों से मिलवाईये तो 4 लोगों से नही तो कम से कम 2 लोगों से तो आपको मिलवा ही देगा ।
आपको जो काम करना था वो आपका काम हो गया उसको तो वैसे ही नहीं करना था।
लेकिन दो नया गेस्ट तो आपको दे दिया एक गया लेकिन दो देकर गया।
यानी कि आपको उसको खाली नहीं जाने देना है कम से कम वह अकेला जा रहा है तो चार लोगों को देकर जाए या दो लोगों को देकर जाए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Direct Selling Follow-up QNA फॉलो-अप करते समय जब कोई कहे मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Direct Selling Follow-up QNA फॉलो-अप करते समय जब कोई कहे मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Know here how your future will be in Direct Selling? यहाँ जानिए डायरेक्ट सेल्लिंग में आपका भविष्य कैसा होगा?
- Want to success in Direct Selling, remember these 5 things डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता तक पहुंचना है तो ये 5 बातें याद रखना
- If your Downline does not agree आपका डाउनलाइन बात नहीं मानता तो अपनाएं यह तरीका
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |