Direct Selling 10X Joining Formula. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप इस Technique का इस्तेमाल करके जॉइनिंग को 10 गुना बढ़ा सकते हैं?
If your business is not on internet then your business will be out of business.
यानी की अगर आपका बिज़नेस इंटरनेट पर नही है तो आपका बिजनेस -बिजनेस से बाहर हो जाएगा।
यानी कि अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस तेजी से ग्रो करे तो आपको अपने बिजनेस को इंटरनेट पर लाना होगा और इंरनेट कि मदद से ही अपने बिजनेस में ग्रो लाना होगा।
तो सबसे पहले समझते हैं सेल्स फनल के बारे में
Direct Selling 10X Joining Formula
महत्वपूर्ण बिन्दू
Sales funnel
तो अब बात आती है की सेल्स फनल क्या है?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सेल्स फनल सेलिंग का ही एक प्रोसेस होता है जिसमें कोई लीड होते हुए जॉइनिंग के प्रोसेस तक जाता है।
जैसे आप सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट रील या वीडियो या फिर लीड मैग्नेट की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करते हैं और उसे लीड में कन्वर्ट करते हैं।
यानी कि आपका वह पोटेंशियल कस्टमर जो आपके बिजनेस में, आपके सर्विस में, आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड हैं।
Interested in your business, product or services.
अब समझते हैं कि Lead magnet क्या है?
इसके बारे में भी मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड मैग्नेट वह फ्री गिफ्ट और वह फ्री टूल्स होता है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ अटैच होते हैं और उसके बदले आपको उनका नंबर और ईमेल मिल जाता है और आप उनको वह free gift, free tools or giveaway देते हैं।
तो अगर आप लीड मैग्नेट क्रिएट करना समझ गए तो आप बहुत ही आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकते हैं।
और ज्यादा से ज्यादा लोगों का नंबर और ईमेल आपके पास आ जाएगा।
और अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपका लिड हमेशा बढ़ते ही रहना चाहिए।
तो वह लीड मैग्नेट आपके लिस्ट को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा सहायता करता है।
Landing page
तो अब आपके पास बहुत लीड मिल गए बहुत सारे लोग आ गए, अब आपको आगे क्या करना होगा कि उनको अपने लैंडिंग पेज पर लाना है।
Landing page पर आपकी बिजनेस की जानकारी, आपका बिजनेस का बेनिफिट, टेस्टिमोनियल और लैंडिंग पेज पर कॉल टू एक्शन भी रहता है।
कॉल टू एक्शन कई तरह का हो सकता है आप उन लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में ला सकते हैं,
अपने इवेंट में भी ला सकते हैं या फिर आप चाहें तो उनको डायरेक्ट जॉइनिंग भी करा सकते हैं।
Business presentation
अगर आप उनको अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाते हैं तो बिजनेस प्रेजेंटेशन में आप उनको अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन दिखाते हैं और बिजनेस प्रेजेंटेशन देखने के बाद सेल्स की क्लोजिंग की जाती है।
जो लोग आपके बिजनेस में आपके सर्विसेज में , आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड होते हैं वह लोग आपके बिजनेस में जॉइनिंग ले लेते हैं और जो लोग इंटरेस्टेड नहीं है वो ज्वाइन नहीं होना चाहते हैं तो उन लोगों को आपको फॉलोअप करते रहना है।
तो सबसे पहले यह समझते हैं कि जो लोग ज्वाइन हो जाते हैं उनको क्या करना है?
Give basic training
तो सबसे पहले तो जो लोग ज्वाइन हुए हैं उनको आपको अपने कंपनी के बारे में बेसिक ट्रेनिंग देना है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और बेसिक ट्रेनिंग देने के बाद जिस प्रोसेस को फॉलो करके आप उनको जॉइनिंग कराए हैं वही डुप्लीकेशन आपको उनको भी देना है ताकि वह भी उसी प्रोसेस को फॉलो करके ज्यादा से ज्यादा लोगों जॉइनिंग करवा सकें।
अब बात करते हैं जो लोग आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड नहीं है जो जॉइनिंग नहीं होना चाहते हैं उनको क्या करना है?
तो सबसे पहले तो आपको उन लोगों का फॉलो -अप करना है-
इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं,
आपकी पोस्ट की मदद से, लीड मैग्नेट की मदद से या वीडियो की मदद से 100 लिड आपको मिल गया।
उन 100 लोगों में से लैंडिंग पेज की मदद से 50 लोग आपके बिजनेस प्रेजेंटेशन में आए और 50 लोग नहीं आए।
Start conversation with them
तो जो लोग आपके बिजनेस प्रेजेंटेशन में नहीं आए हैं उन लोगों से आपको बात करते रहना है।
क्योंकि आपके पास उनसे बात करने के लिए उनका नंबर है उनका ईमेल है तो आप उनसे कॉल के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से कन्वर्सेशन करते रहें।
और कन्वर्सेशन के दौरान आपको उनसे उनके-
Need
Interest
Problem
Goal
Profession
इन सारी चीजों के बारे में जानकारी लेते रहना है।
उसके बाद आपको उनको अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में इनवाइट करना है।
उसके बाद जितने लोग आपके बिजनेस प्रेजेंटेशन में आने के बाद जॉइनिंग ले लिए तो वो तो ठीक है,
लेकिन जितने लोग जॉइनिंग नहीं लिए उनको आप को फॉलो – अप करते रहना है।
अब यह समझते हैं कि फॉलो-अप कैसे करना है?
तो आपको सबसे पहले क्या करना होगा कि इस बिजनेस में जितने भी लोग कामयाब हुए हैं उन लोगों का वीडियो भेजना है और अपने कंपनी का भी अच्छी अच्छी वीडियो भेजना है।
और जब आपकी कंपनी का कोई भी इवेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन हो तो उनको उस इवेंट में जरूर इनवाइट करना है।
इससे क्या होगा कि ज्यादा से ज्यादा सेल्स क्लोजिंग होगा।
तो आपको ज्यादा से ज्यादा लीड को लाना है और उनको अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाना है और सेल्स को क्लोज करना है और जितने लोग क्लोज नहीं हुए उन लोगों का फॉलो-अप मीटिंग लेना है उसके बाद उनको क्लोज करना है।
इन सारे कामों के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की मदद से कर सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Direct Selling 10X Joining Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुना जॉइनिंग करवाना है तो अपनाएँ यह तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Direct Selling 10X Joining Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुना जॉइनिंग करवाना है तो अपनाएँ यह तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा
- How to choose a good MLM Company एक अच्छी MLM कंपनी का चुनाव ऐसे करें
- Network Marketing Real Inviting Tips नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को Invite करने का ये है असली तरीका लोग दौड़े-दौड़े आयेंगे
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |