Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula जादुई फार्मूला से बनाइए 100 लोगों की टीम 90 दिनों में

Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula. आज के इस लेख में मैं आप सभी को अगले 90 दिनों का स्ट्रेटजी का एक बहुत ही बेस्ट फार्मूला देने वाला हूं। अगर आप अगले 90 दिनों में इस स्ट्रेटजी पर फोकस करके अच्छे से काम कर लेते हैं तो मैं आपको 100% पूरी गारंटी के साथ बोल सकता हूं कि आप इन 90 दिनों में 100 लोगों को अपनी टीम बहुत ही आसानी से ज्वाइन करा पाएंगे।

Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula -min
Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सक्सेस पाने के लिए आपके हैबिट पर डिपेंड करता है यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस होने के लिए सारा खेल आपके हैबिट का ही होता है।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है तो आप यह देखे होंगे कि इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जितने भी लोग सफल हुए हैं उन लोगों को सफलता की आदत होती है। यह आदत वो अपनी अंदर जानबूझकर डेवलप करते हैं यह नहीं कि सफलता की आदत उनके अंदर शुरू से ही था नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद सफलता की आदत डालते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अगर आप सक्सेस होना चाहते हैं तो सक्सेस होने के लिए आपको अपने अंदर हैबिट डेवलप करनी पड़ेगी और उन पर फोकस करना पड़ेगा अच्छे से काम करना पड़ेगा और यही हैबिट आपको अगले 90 दिनों में आपका सबसे पहला काम होना चाहिए।

यहां पर मैं आप सभी को एक सबसे जरूरी बात यह बताना चाहूंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सक्सेस होना चाहते हैं और सक्सेस होने के लिए आप सीरियस है तो मैं आप सभी को कुछ ऐसे काम के बारे में बताऊंगा जिस काम को करके आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सक्सेस हो सकते हैं।

1. List

महत्वपूर्ण बिन्दू

सबसे पहले तो आप लिस्ट बनाना शुरू कीजिए कम से कम 150 से 200 लोगों का लिस्ट बनाइए। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल ना होने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि लिस्ट ना बनाना।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सक्सेस होना चाहते हैं तो कम से कम 200 लोगों का लिस्ट आपके पास नहीं है तो आप लिस्ट बनाना शुरू कर दीजिए। कम से कम आपके पास 200 लोगों का लिस्ट तो होना ही चाहिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सक्सेस तभी मिल पाएगी।

2. Call

लिस्ट बनाने के बाद आप उन लोगों के पास कॉल करना शुरू कर दीजिए, जब आप कॉल कीजिए तो आप नॉर्मल ही बात कीजिए आप डायरेक्टली अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बात मत कीजिए। इसीलिए मैं आप सभी से यह बोल रहा हूं कि सबसे पहले आप कॉल इसलिए कीजिए ताकि आपका और उनका रिलेशनशिप अच्छे से बिल्ड हो सके,

और जब आपका और उनका रिलेशनशिप बिल्ड हो जाता है तो आप या तो उनको अपने घर बुला लीजिए या फिर आप उनके घर जाइए और अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बात कीजिए।

इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जब कोई नया व्यक्ति ज्वाइन होता है तो शुरुआती दौर में ज्यादा प्रोडक्ट सेल नहीं हो पाता है तो कम से कम जो लिस्ट बनाये हैं उस लिस्ट में जितने भी लोग हैं उन लोगों के पास कॉल तो कर ही सकते हैं।

कम से कम 1 दिन में 25 से 30 लोगों के पास जब आप कॉल करने लगेंगे तो आपके पास इतना ज्यादा काम आने लगेंगे कि आपको उन कामों से फुरसत ही नहीं मिलेंगी आपको हर रोज नए-नए काम मिलेंगे।

यही वह बेसिक चीजें हैं जिस पर बहुत सारे लोग ध्यान नहीं देते हैं और इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में असफल हो जाते हैं।

3. Successful calls

यानी कि जब आप लिस्ट बना लेंगे और उन लोगों के पास कॉल करेंगे तो उस कॉल में से कुछ कॉल सक्सेसफुल भी होंगे। कुछ लोग आपके पास आएंगे बिजनेस अपॉर्चुनिटी को समझने के लिए या फिर आप उन लोगों के पास जाएंगे अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी को समझाने के लिए।

यानी कि वह सामने वाला व्यक्ति आपके बिजनेस अपॉर्चुनिटी को समझने के लिए तैयार हो जाता है तो इसी को बोला जाता है सक्सेसफुल कॉल।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. Plan presentation & demo

1 दिन में कम से कम 10 से 15 प्लान प्रेजेंटेशन दिखाना। आप ये मत सोचिए कि लोग नहीं जुड़ रहे हैं बस आप यह सोचिए कि मुझे 1 दिन में कम से कम 10 से 15 प्लान प्रेजेंटेशन तो करना ही है।

5. Closing

1 दिन में कम से कम ₹2500 से लेकर ₹3000 की क्लोजिंग डालिए चाहे आपको ₹3000 का एक प्रोडक्ट बेचना हो या 1,1 हजार का तीन प्रोडक्ट बेचना हो किसी भी तरह से आपको 1 दिन में कम से कम ₹2500 से लेकर ₹3000 का क्लोजिंग करना है।

6. Unsuccessful closing

अगर क्लोजिंग नहीं हो पा रही है तो आप उनका फॉलो करना स्टार्ट कर दीजिए, यानी कि जब क्लोजिंग नहीं हो पा रही है तो आप को फॉलो करना है फॉलो करना आपको बिल्कुल भी नहीं छोड़ना है जब आप फॉलो अप करेंगे तो क्लोजिंग तो हो ही जाएगी।

7. Training

जितनी भी बड़ी-बड़ी ट्रेनिंग होती है उन ट्रेनिंग को आपको अटेंड करना है, क्योंकि उन बड़े-बड़े ट्रेनिंग में आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिलता है।

8. Books/videos

आप हर रोज सक्सेसफुल नेटवर्कर्स का वीडियो देखिए या फिर आप नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड बुक भी पढ़ सकते हैं आधे से एक घंटे तक। तो यही वह काम है जो आपको पूरे दिन में करना है अगले 90 दिनों तक।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर यह हैबिट आपके अंदर डेवलप हो जाती है तो आपकी पूरी लाइफ सेट हो जाएगी।

अगर आप अभी तक कुछ भी नहीं किए हैं तो आप आज से लेकर अगले 90 दिनों तक इन सारी कामों को करना शुरू कर दीजिए अगले 90 दिनों के अंदर ही आप अपनी टीम में 100 लोगों को बहुत ही आसानी से ज्वाइन करा लेंगे।

और मैं 100% यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सक्सेसफुल होंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula जादुई फार्मूला से बनाइए 100 लोगों की टीम 90 दिनों में) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula जादुई फार्मूला से बनाइए 100 लोगों की टीम 90 दिनों में) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment