Connect with people on social media in these 6 ways इन 6 तरीकों से सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़े

Connect with people on social media in these 6 ways. आज के इस लेख में मैं आप सभी को 6 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसको आप फॉलो कर लेते हैं तो आप ऑर्गेनिक तरीके से सोशल मीडिया के मदद से हर रोज कम से कम 20 से 25 लीड जेनेट कर सकते हैं।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन 6 तरीके के बारे में समझ लेते हैं कि आखिर यह तरीके कौन-कौन से हैं जिसकी मदद से हर रोज कम से कम 20 से 25 लीड बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

Connect with people on social media in these 6 ways-min

1. DM 25 to 30 people daily

महत्वपूर्ण बिन्दू

आपको हर रोज फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कम से कम 25 से 30 लोगों के पास मैसेज करना है। उस मैसेज में सबसे पहले आपको यह लिखना है कि आप कहां से हैं। अभी प्रजेंट टाइम में आप क्या कर रहे हैं?

यानी कि आप उनके लोकेशन से, उनके प्रोफेशन से कुछ सवाल पूछ सकते है।

अगर आप किसी व्यक्ति से कोई प्रश्न पूछेंगे या फिर उनके कामों के लिए उनको अप्रिशिएट करेंगे तो 100% यह गारंटी है कि वह लोग आपको जरूर रिप्लाई करेंगे इस तरह से आप अपनी बातों को आगे बढ़ा सकते हैं।

2. Send friend request 20 to 25 people daily

ऑर्गेनिक तरीके से लीड जरनेटर करने का एक यह भी तरीका है कि आपको हर रोज कम से कम 20 से 25 लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर फ्रेंड रिक्वेस्ट किसके पास भेजना है? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि जो एक्टिव लोग हैं उनके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना है।

यहां पर आपके मन में फिर से यह सवाल आ रहा होगा कि कैसे पता करें कि कौन एक्टिव लोग हैं?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपको इनफ्लुएंसर के पोस्ट पर जाना है जैसे कि आप विवेक बिंद्रा के पोस्ट पर जाइए, सोनू शर्मा के पोस्ट पर जाइए, संदीप महेश्वरी के पोस्ट पर जाइए।

इस तरह के और भी लोगों के पोस्ट पर जाइए और यह देखिए कि इन लोगों के पोस्ट पर कौन-कौन लाइक किया है कौन कमेंट किया है। उसी के पास आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजिए।

अगर आप 1 दिन में 20 लोगों के पास भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो मान के चलिए कि 10 लोग अगर आपके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो सिर्फ 1 महीने में ही 300 लोग आपके फ्रेंड बन जाते हैं।

इसी तरह से आप इंस्टाग्राम पर भी इनफ्लुएंसर के पोस्ट पर जाकर यह देखिए कि कौन-कौन इनके पोस्ट को फॉलो किया है और कौन-कौन कमेंट किया है उसी में से कुछ लोगों को चुनकर आपको उनको फॉलो करना है।

3. Like & comment on other post

आपको दूसरे लोगों के पोस्ट को लाइक करना है और उस पर कमेंट करना है। आप किसी एक व्यक्ति के पोस्ट को खोल लीजिए और उस पोस्ट को लाइक कीजिए उस पर कमेंट कीजिए।

इससे क्या होगा कि जब वह व्यक्ति यह देखेगा कि मेरे पोस्ट को कौन-कौन लाइक किया है और कौन कमेंट किया है तो अगर आप लाइक किए रहेंगे और कमेंट किए रहेंगे तो आप उस व्यक्ति के नजर में आ जाएंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और अगर आप उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो वह व्यक्ति आपके फ्रेंड रिक्वेस्ट को भी एक्सेप्ट कर लेगा और यहीं से आप अपने बात को आगे बढ़ा सकते हैं।

4. Regularily post story

यानी कि आपको अपने स्टोरी को रेगुलरली अपडेट करते रहना है आप अपनी टिममेट के अर्निंग को दिखाइए, अपनी अपलाइन के अर्निंग दिखाइए आप अपना लाइफ स्टाइल के बारे में दिखाइए ।

आप टेस्टिमोनियल भी दिखाइए और वहां पर आप मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल पोस्ट को भी लगाइए। वहां पर आप शार्ट वीडियो भी डाल सकते हैं इससे भी आपको बहुत ज्यादा लीड मिलेंगे।

5. Create Facebook page

आपको अपना एक फेसबुक पेज क्रिएट करना है और उस फेसबुक पेज पर मोटिवेशनल, इंस्पिरेशनल आपको पोस्ट डालना है आपको अपने ऑडियंस के अकॉर्डिंग ही रिलेवेंट पोस्ट डालना है।

रिल्स डालना है, शार्ट वीडियो डालना है। इस तरह से कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा आपका फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे और फेसबुक पेज से भी आपको ज्यादा से ज्यादा लीड मिलने लगेंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप फेसबुक प्रोफाइल बनाते हैं तो फेसबुक प्रोफाइल पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड आप नहीं बना सकते हैं, लेकिन अगर आपका फेसबुक पेज है तो आप फेसबुक पेज पर अनलिमिटेड फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और आप अपने फेसबुक पेज पर ही रिलेवेंट पोस्ट डालिए।

6. Join daily 8 to 10 Facebook groups

आप हर रोज कम से कम 8 से 10 फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कीजिए और उस पर रेलीवेंट पोस्ट डालिए।

अगर आप मोटिवेशनल ग्रुप को ज्वाइन करते हैं तो मोटिवेशन से रिलेटेड उसमें पोस्ट डालिए।

योगा ग्रुप ज्वाइन करते हैं तो हेल्थ से रिलेटेड उसमें पोस्ट डालिए।

बिजनेस ग्रुप है तो आप बिजनेस से रिलेटेड पोस्ट डालिए।

यानी कि जिस चीज का ग्रुप आप ज्वाइन कर रहे हैं उसी से रिलेटेड आप पोस्ट डालिए। इस तरीके से भी आपको बहुत ही ज्यादा लीड मिल जाएंगे।

यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत ही जरूरी बात बताना चाहूंगा कि जब भी आप फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कीजिए तो वहां पर आप प्रमोशनल मैसेज मत डालिए।

Follow 70:30 Rules आपको इस रूल्स को फॉलो करना पड़ेगा यानी कि आपको लगभग 70% वैल्युएबल कंटेंट देना पड़ेगा और 30 % अपने बिजनेस का प्रमोशनल पोस्ट डालना है।

तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए 6 तरीकों को ध्यान में रखते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लीड जरनेट कर सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Connect with people on social media in these 6 ways इन 6 तरीकों से सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़े) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Connect with people on social media in these 6 ways इन 6 तरीकों से सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़े) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment