Build relationship with public like this. आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा कि पब्लिक रिलेशनशिप से क्या-क्या फायदा होता है, पब्लिक रिलेशनशिप आपको अपने अंदर क्यों करना चाहिए ?
पब्लिक रिलेशनशिप के फायदे के बारे में मैं आप सभी को एक छोटी सी स्टोरी के माध्यम से समझाना चाहूँगा।
जिससे आप सभी को क्लियर हो जाएगा कि पब्लिक रिलेशनशिप फायदा कैसे करता है।
तो एक ही गांव के दो दोस्त थे और वह दोनों रिक्शा चलाते थे, तो एक जो दोस्त था वह बहुत ही अच्छा था ,हर लोगों से बहुत ही अच्छे से बात करता था।
और जो दूसरा दोस्त था वो उतना लोगों से मिलना जुलना लोगों से बात करना पसंद नहीं करता था।
तो एक दोस्त को यह पता था कि लोगों से किस तरह से बात करना है कब क्या बोलना है, यानी कि उसके पास पब्लिक रिलेशनशिप स्किल बहुत अच्छा था।
और दूसरे वाले के पास ईगो था, उसके मन में यह था कि मैं ही सबसे बेस्ट हूं मेरे जैसा कोई नहीं है।
जिसके पास पब्लिक रिलेशनशिप स्किल्स बहुत अच्छा था उसके पास बहुत ज्यादा कस्टमर फोन करते थे,
उन लोगों को जहां भी जाना होता था उसी के पास फोन करते थे और बोलते थे कि मुझे आपके साथ आपके रिक्शे से इस जगह पर टाइम पर पहुंचना है।
तो वो हमेशा ज्यादा इनकम जरनेट करता था वह सुबह से लेकर रात तक अपने कामों में बिजी रहता था।
क्योंकि उसका बात करने का तरीका बहुत अच्छा था इसलिए लोग उसी के साथ कहीं भी जाना चाहते थे।
लेकिन जो दूसरा दोस्त था वो बिल्कुल नॉर्मल लाइफ जी रहा था क्योंकि उसके पास पब्लिक रिलेशनशिप स्किल नहीं था।
लोगों से किस तरह से बात करना है उसको यह पता नहीं था वह किसी भी व्यक्ति से झगड़ा कर लेता था, इसलिए उसके पास ज्यादा कस्टमर्स नहीं आते थे।
तो इन दोनों में सिर्फ एक ही डिफरेंस है और वह डिफरेंस यह है कि पब्लिक रिलेशनशिप।
तो पब्लिक रिलेशनशिप हर एक व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है, अगर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो आपको पब्लिक रिलेशनशिप सीखना ही होगा।
इस स्टोरी के माध्यम से मैं आप सभी को यही समझाने का कोशिश किया हूं कि आपको अपने अंदर पब्लिक रिलेशनशिप स्किल्स लाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
इसको आप नेटवर्क मार्केटिंग के बेस पर भी समझ सकते हैं, किसी दुकानदार के बेस पर भी समझ सकते हैं , मैं दो दोस्तों के कहानी के माध्यम से आप सभी को समझाया हूं।
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो इस दुनिया के किसी भी बिजनेस को करने के लिए पब्लिक रिलेशनशिप स्किल अपने अंदर डेवलप करना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है।
आपको अपने हर कस्टमर से अच्छा रिलेशनशिप बनाकर रखना चाहिए अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में है तो आप अपने हर डाउन लाइन के साथ दोस्त के जैसा बिहेव कीजिए।
अगर आप उसको अपना दोस्त मान लिया तो वो हर बात को आप के साथ शेयर करेगा इससे क्या होगा कि आपका रिलेशनशिप बिल्ड हो जाएगा।
और जब आपके पास रिलेशनशिप स्किल अच्छा होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास आएंगे आपका टीम सबसे बड़ा होगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Build relationship with public like this पब्लिक से ऐसे बनाएं रिलेशनशिप जो आपको जीवन में बहुत काम आयेगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Build relationship with public like this पब्लिक से ऐसे बनाएं रिलेशनशिप जो आपको जीवन में बहुत काम आयेगी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Invite any guest to the meeting like this किसी भी गेस्ट को मीटिंग में ऐसे बुलाएँ तुरंत आ जायेगा
- Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये
- The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Build relationship with public like this पब्लिक से ऐसे बनाएं रिलेशनशिप जो आपको जीवन में बहुत काम आयेगी”