Best way to ask guest for decision.आज के इस लेख में मैं आप सभी को किसी भी गेस्ट से डिसीजन पूछने का सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा आपको किसी भी गेस्ट से किस प्रकार से डिसीजन पूछना चाहिए ताकि आपका कन्वर्सेशन रेसीयो बढ़ जाए।
तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि अगर आप अपने मेहनत का रिजल्ट पाना चाहते हैं तो आपको क्लोजिंग करना पड़ेगा।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर क्लोजिंग कैसे शुरू होगा?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि जब आप डिसीजन पूछते हैं तो डिसीजन पूछने के बाद ही क्लोजिंग शुरू हो जाता है।
जब आप किसी गेस्ट से डिसीजन पूछते हैं तो उस डिसीजन में जो भी ऑब्जेक्शन आता है उस ऑब्जेक्शन को टेकल करके आप उस सामने वाले व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।
अगर मैं आप सभी को सीधा भाषा में समझाना चाहूं तो मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि डिसीजन पूछने के बाद जो ऑब्जेक्शन आता है उस ऑब्जेक्शन को हैंडल करना ही सबसे महत्वपूर्ण बात होता है।
तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि क्लोजिंग की शुरुआत तभी होती है जब सामने वाले व्यक्ति से डिसीजन पूछते हैं।
अब मैं यहां पर डिसीजन पूछने का कुछ रूल भी आप सभी को बताना चाहूंगा कि डिसीजन पूछने का रूल कौन-कौन सा होता है?
1. Rule
महत्वपूर्ण बिन्दू
आप अपने गेस्ट से जो कुछ भी प्लान के बारे में बताएं होते हैं उस प्लान के लिए आपके गेस्ट के मन में कोई भी कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए।
आप अपने गेस्ट को जब प्लान समझा लेते हैं तो प्लान समझाने के बाद आपको एक बार यह जरूर पूछना चाहिए कि क्या आपको मेरे प्लान अच्छे से समझ में आ गई है या फिर आप दोबारा से कुछ समझ ना चाहेंगे,
अगर आपको कोई कंफ्यूजन है तो आप मुझे बता सकते हैं मैं आपको दोबारा समझाने की कोशिश करूंगा।
तो जब आपका गेस्ट आपसे यह बोले कि मुझे कोई भी कंफ्यूजन नहीं है आपका प्लान मुझे अच्छे से समझ में आ गया है तब आपको उनका डिसीजन पूछना चाहिए।
जब आप अपने गेस्ट से डिसीजन पूछने से पहले उसकी डाउट को क्लियर कर देंगे तो इससे क्या होगा कि जब आप डिसीजन पूछेंगे तो वह आपके सामने कोई ऑब्जेक्शन नहीं रख पाएगा।
2. Rule
जैसे आप प्लान की बिगिनिंग करते हैं वैसे ही आपकी क्लोजिंग भी होती है क्योंकि क्लोजिंग कैसे हो पाएगी यह बात आपकी प्लान की बिगनिंग पर डिपेंड करता है कि प्लान की बिगिनिंग कैसे किए हैं।
जब आप अपने गेस्ट के साथ अपनी प्लान की ओपनिंग इस प्रकार से करते हैं तो वहां पर बहुत ही अच्छा मोटिवेशन क्रिएट होता है उस गेस्ट के मन में आपके प्लान को देखने के लिए।
लेकिन जब आप अपने गेस्ट से यह सब बताने लगते हैं कि यह कंपनी क्या है, इसका प्रोडक्ट क्या है, इसका प्लान क्या है,
तो वहां पर सामने वाला व्यक्ति मोटिवेट नहीं होता है वह मानसिक रूप से ठंडा हो जाता है।
तो आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि जब भी आप प्लान के बारे में बताने के बाद यह बताने लगते हैं कि आपकी कंपनी क्या है, प्रोडक्ट क्या है, कंपनी की प्लान क्या है, किस तरह से लोग आपके कंपनी में आगे बढ़ रहे हैं।
यह सब बताने के बाद आपको अपने गेस्ट को दोबारा मोटिवेट करना पड़ेगा और उसके बाद आपको उसका डिसीजन पूछना है।
3. Rule
अब यहां पर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर अपने गेस्ट से डिसीजन पूछे कैसे आखिर उसका डिसीजन जानने के लिए क्या करना पड़ेगा?
तो यहां पर फिर से मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि डिसीजन पूछने से पहले अपने गेस्ट के सारे डाउट को क्लियर कर दीजिए,
और आप अपनी गेस्ट को यह भी याद दिला दीजिए कि आपको इस बिजनेस को किस लिए करना है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
यह सब कुछ बताने के बाद आप अपने गेस्ट से यह बोलिए कि मेरा काम है अपना बिजनेस अपॉर्चुनिटी दिखाना, अपना बिजनेस प्लान दिखाना आपको अगर ज्वाइन होना है तो अच्छी बात है अगर नहीं होना है तो भी अच्छी बात है।
क्योंकि मैं जितने भी लोगों को प्लान दिखाता हूं उसमें सिर्फ आधे लोग ही ज्वाइन होते हैं,
यानी कि अगर मैं 12 लोगों को प्लान दिखाता हूं तो उसमें से 6 लोग ज्वाइन होते हैं और 6 लोग ज्वाइन नहीं होते हैं
तो अगर आप ज्वाइन कर लेते हैं तो आप भी 6 लोगों के कैटेगरी में आ जाएंगे जो ज्वाइन करते हैं।
क्योंकि यह आपका डिसीजन है, मैं आपके ऊपर कोई भी दबाव नहीं डाल रहा हूं।
अगर आप मेरे साथ बिजनेस में जुड़ने का डिसीजन ले रहे हैं तो यह भी अच्छी बात है और मेरे साथ बिजनेस में जुड़ने का डिसीजन नहीं ले रहे हैं तो यह भी अच्छी बात है।
जब आप अपने गेस्ट से यह बात बोलेंगे कि यह डिसीजन आपका है अगर आप मेरे साथ ज्वाइन होना चाहते हैं तो ज्वाइन हो सकते हैं ज्वाइन नहीं होना चाहते हैं तो ज्वाइन नहीं भी हो सकते हैं क्योंकि यह डिसीजन आपका है।
तो यहां पर आपका गेस्ट पूरी तरह से मानसिक रूप से फ्री रहेगा और जब वह मानसिक रूप से फ्री रहेगा तो आपके साथ जुड़कर बिजनेस करने का डिसीजन भी ले लेगा।
और जब आपका गेस्ट आपके साथ जुड़ने का डिसीजन ले लेता है तो आप उसको यह बता सकते हैं कि इस प्रोडक्ट को कैसे परचेज करना है, रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे साइन करना है।
और मान लीजिए कि अगर आपका गेस्ट यह बोल देता है कि नहीं मुझे यह अपॉर्चुनिटी मंजूर नहीं है यानी कि मैं आपके साथ आपके बिजनेस में ज्वाइन नहीं होना चाहता हूं,
तब आप अपने गेस्ट से यह पूछ सकते हैं कि मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं आप बुरा मत मानिएगा,
आप यह बताइए कि आप इतनी अच्छी अपॉर्चुनिटी को क्यों नहीं एक्सेप्ट कर रहे हैं, आप क्यों मेरे साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं क्या आप मुझे इसके बारे में बताना चाहेंगे?
जब आप अपने गेस्ट से इस बात को पूछेंगे तो आपके सामने एक ऑब्जेक्शन आएगा,
आपका गेस्ट आपसे यह बोलेगा कि मुझे इसके बारे में सोचने का थोड़ा समय चाहिए या फिर यह बोल सकता है कि ऐसी बहुत-सी कंपनी आती है और लोगों को लूट कर चली जाती हैं।
या फिर आपका गेस्ट यह भी बोल सकता है कि अभी मैं इसके बारे में कोई भी डिसीजन नहीं लेना चाहता हूं यानी कि वह कुछ भी ऑब्जेक्शन आपके सामने रख सकता है, तो आपको उस ऑब्जेक्शन को क्लीयरली हैंडल कर लेना है।
जब आप इस ऑब्जेक्शन को हैंडल कर देंगे यानी कि जो उसका डाउट है उसको आप क्लियर कर देंगे तो डेफिनेटली वह व्यक्ति आपके साथ आपके बिजनेस में जुड़ जाएगा।
तो अगर आप किसी भी गेस्ट के डिसीजन को जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके से आप अपने गेस्ट से बात कीजिए ,अपना बिजनेस प्लान दिखाइए वह गेस्ट आपके साथ जरूर जुड़ेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Best way to ask guest for decision गेस्ट से डिसीजन पूछने का सबसे बेस्ट तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Best way to ask guest for decision गेस्ट से डिसीजन पूछने का सबसे बेस्ट तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- What’s the best? job or business or direct selling सबसे अच्छा क्या है ? जॉब या बिज़नस या डायरेक्ट सेल्लिंग
- What’s the best? job or business or direct selling सबसे अच्छा क्या है ? जॉब या बिज़नस या डायरेक्ट सेल्लिंग
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Good thoughts in network marketing