Best Tips to Invite by Call. आज के इस लेख में मैं आप सभी को चार ऐसे कॉलिंग फॉर्मूला के बारे में बताऊंगा जिस पर अगर आप अच्छे से काम कर लेते हैं तो आप न्यू लीड कॉलिंग का मास्टर बन जाएंगे।
अगर आप कॉल करते टाइम इन 4 स्टेप को ध्यान में रखकर बात करते हैं तो जो आपका गेस्ट है वह 100% आपके वेबीनार को एडेंड करेगा।
1.तो सबसे पहले तो यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि जब आपके पास कोई लीड आती है तो आपको किस तरह से कॉल पर बात करना चाहिए किस तरह से आपको उस व्यक्ति को अपने व्यवहार में इनवाइट करना चाहिये।
तो जिस भी व्यक्ति का लीड आपके पास आता है तो आप उस व्यक्ति को अपने वेबीनार में कुछ इस तरीके से इनवाइट कर सकते हैं,
जैसे कि सबसे पहले तो आप उस व्यक्ति के पास कॉल कीजिए और आप अपना नाम बताइए और यह बोलिए कि क्या अभी आप फ्री हैं मुझे कुछ जरूरी बात करनी है?
तो वह व्यक्ति बोलेगा, जी हां बताइए मैं अभी फ्री हूं।
तो आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि मैं अभी आपका एक एप्लीकेशन देखा हूं फेसबुक पर या इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आप कुछ भी बता सकते हैं की आप हमारे एक अर्निंग प्रोजेक्ट के लिए एप्लीकेशन डाली है तो क्या आप सच में वह एप्लीकेशन डाली है?
तब वह व्यक्ति बोलेगा जी हां मैंने एप्लीकेशन डाली है।
तो इसके बाद आपको अगला सेशन चालू करना है (इंट्रो)।
2.अब आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि मैं आपके बारे में कुछ जानना चाहता हूं क्या आप मुझे बता सकते हैं कि कहां से हैं, आपका एजुकेशन बैकग्राउंड क्या है और आप क्या कर रहे हैं?
यानी कि आपको उनका थोड़ा सा इंट्रो लेना है वह इंट्रो सेशन में यानी कि इंट्रो पार्ट में वह अपने बैकग्राउंड के बारे में बताएगा कि मैं यहां से बिलॉन्ग करता हूं मेरा एजुकेशन क्वालिफिकेशन यह है और मैं यह काम कर रहा हूं।
3.अब आपको उस व्यक्ति से थोड़ा क्वेश्चन आंसर करना है, जैसे कि आप यह बोल सकते हैं आपकी प्रोफाइल देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा और आपसे बात करके भी मुझे बहुत अच्छा लगा।
अब मैं आपको अपने प्रोजेक्ट का ब्रीफ देता हूं अब आप अपने कंपनी के बारे में बता सकते हैं,
जैसे कि मेरी कंपनी इस जगह से शुरू हुई है और और इतनी साल पुरानी है, मेरी कंपनी के टर्नओवर इतनी है।
और आपको यहां पर एक बहुत ही जरूरी बात बोलना है यह बोलना है कि अभी हम इंडिया में एक्सपेंड कर रहे हैं और यह कंपनी अपने साथ उन लोगों को एसोसिएट करना चाह रही है।
जो लोग अपने घर से ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पार्ट टाइम में काम करके कुछ वर्किंग क्रिएट करना चाह रहे हैं,
तो क्या आप पार्ट टाइम में ऑनलाइन वर्किंग क्रिएट करना चाहेंगे?
जब आप यह बात बोलेंगे तो वह सामने वाला जो व्यक्ति है वह आपसे यह जरूर बोलेगा कि जी हां,मैं इस काम को करने के लिए इंटरेस्टेड हूं।
अब आप कॉल पर उस व्यक्ति से कुछ सवाल भी कर सकते हैं जैसे कि क्वेश्चन आंसर।
आप यह पूछ सकते हैं कि क्या आपको पता है की लोग ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वर्किंग क्यों prefer करते है?
इससे आपका यह फायदा होगा कि आपको यह पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति को ऑनलाइन वर्किंग के बारे में कितना कुछ पता है।
आपको यह पता चल पाएगा कि क्या डिजिटल प्लेटफार्म पर एक्टिव है या नहीं है।
अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होगा तो वह आपको सही जवाब देगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अब आपको अपने गेस्ट से यह पूछना है कि अगर आपको ऑनलाइन वर्किंग करने का एक मौका मिले तो वह कौन-सा एक कारण होगा जिस कारण की वजह से ट्रेडिशनल बिजनेस को छोड़कर ऑनलाइन वर्किंग करेंगे?
अब यहां पर क्या होगा कि वह आपसे पहले जो भी कुछ बताए होंगे कि लोग ऑनलाइन वर्किंग क्यों करते हैं उसमें से कोई एक आंसर आपको जरूर बताएगा जो भी आंसर देगा वही उसका कारण होगा।
इससे क्या होगा कि आपको उसका कारण भी पता चल जाएगा कि यह व्यक्ति ऑनलाइन वर्किंग क्यों करना चाहता है।
उसके बाद आपको यह पूछना है कि अच्छा यह बताइए कि कोई भी कंपनी ऑनलाइन वर्किंग या प्रोडक्ट प्रमोशन क्यों प्रेफर करती है?
जब आप यह सवाल पूछेंगे तो वह कंपनी के तरफ से सोचेगा और सोच कर आपको जवाब देगा।
इससे आपका फायदा क्या होगा कि आप उसके माइंड में यह सेट कर देते हैं कि इस में कंपनी प्रोडक्ट प्रमोशन और ऑनलाइन वर्किंग के साथ-साथ एडवरटाइजमेंट भी इन वर्ल्ड होती हैं।
4.अब आपको यहां पर उस सामने वाले व्यक्ति से यानी कि जिसके पास आप कॉल किए हैं उस व्यक्ति से आपको यह बोलना है
कि आपके आंसर से मैं इंस्पायरर हूं मैं इस बात से मोटिवेट हूं कि मैं आपको एक मौका दूं कि मैं एक बहुत ही अच्छा वेबीनार कर रहा हूं और उसके वेबीनार में टॉप 100 लोगों को ही इनवाइट कर रहा हूं इसमें केवल सिलेक्टेड लोग हैं।
तो मुझे आपसे बात करके बहुत ही अच्छा लगा और डिजिटल वर्किंग की नॉलेज देख कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा।
इसलिए मैं आपको यह मौका दे रहा हूं की आज शाम को 7:00 बजे मैं जूम के ऊपर एक वेबीनार कर रहा हूं और आप उस वेबीनार को जरूर अटेंड कीजिएगा।
वहां पर आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो आप इस वेबीनार को जरूर अटेंड कीजिएगा।
अब यहां पर मैं आपको शार्ट तरीके से समझाना चाहूंगा कि वह 4 स्टेप कौन-कौन से हैं जिसको आप को फॉलो करना है तो चलिए इन चारों स्टेप के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं।
1.Step
Your pitch यानी कि voice pitch आपका जो वॉइस स्पीच है वह ना तो एकदम स्लो होना चाहिए ना तो एकदम हाई होना चाहिए।
2.Step
Your Intro आपको यह देखना है कि किस प्रकार से अपना इंट्रोडक्शन फील करें ताकि जो सामने वाला गेस्ट है वह अच्छा फील करें यानी कि वह अपने आप को फ्री फील करे।
3.Step
Project brief with Q&A जब आप अपने गेस्ट को अपने प्रोजेक्ट का ब्रीफ देते हैं तो ब्रीफ देते हुए आपको कुछ क्वेश्चन और आंसर भी करना है।
4.Step
Invitation आपको अपने गेस्ट को Scarcity दिखाते हुए अपने वेबीनार के लिए इनवाइट करना है।
अगर आप आज के इस लेख में बताए गए चारों स्टेप पर ध्यान देते हैं यानी कि पूरी फोकस के साथ काम कर लेते हैं तो आप इस पर मास्टरी हासिल कर सकते हैं
और आपके इनविटेशन सबसे अच्छी होगी और आपके गेस्ट आपके वेबीनार को 100% और अटेंड करेंग।
तो यही वह 4 स्टेप है जिस को फॉलो करते हुए आप किसी भी गेस्ट को इनवाइट करेंगे तो वह 100% तैयार हो जाएगा आपके वेबीनार में आने के लिए।
वह गेस्ट आपसे खुद बोलेगा कि मैं आपके इस वेबीनार को अटेंड करना चाहता हूं आप यह बताइए कि कितने बजे से यह वेबीनार शुरू हो जाएगा?
उसके बाद आप उस वेबीनार का टाइम बताइए और उससे अपना वेबीनार अटेंड करवाइए अगर आपको इन 4 स्टेप फॉर्मूले को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर अप्लाई कर देते हैं तो आपके वेबीनार में गेस्ट का बाढ़ आ जाएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Best Tips to Invite by Call कॉल से इनवाइट करने का बेस्ट टिप्स ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Best Tips to Invite by Call कॉल से इनवाइट करने का बेस्ट टिप्स ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Direct selling right or wrong for student स्टूडेंट के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग सही या गलत
- [ 3 tips ] Create Urgency for anyone’s joining like this किसी की भी जॉइनिंग के लिए Urgency ऐसे क्रिएट करें
- 3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “Best Tips to Invite by Call कॉल से इनवाइट करने का बेस्ट टिप्स”