Best strategy to grow Direct Selling Business. आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का बेस्ट स्ट्रेटजी बताऊंगा।
अगर आप अपने जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो आपको इन चार बातों को ध्यान में रखना ही होगा।
आप इस 4 बेस्ट स्ट्रेटजी को अपना कर दुनिया के किसी भी फील्ड में कामयाब हो सकते हैं।
तो चलिए इन चारों स्ट्रेटजी के बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं,
जिससे यह क्लियर हो जाएगा कि दुनिया के किसी भी सफलता को पाने के लिए कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
1. Based on learning make some notes सीखने के आधार पर कुछ नोट्स बनाएं
महत्वपूर्ण बिन्दू
बहुत सारे लीडर ऐसे होते हैं जो किसी भी मीटिंग में किसी भी सेमिनार में जाते हैं,
तो वहां पर जो बातें बताई जाती है उस बातों को सिर्फ याद करते हैं उसको नोट नहीं करते हैं,
और याद करने के बाद 90% चीजें भूल जाती है इसलिए आपको जो भी चीजे सिखाई जाती है, किसी मीटिंग में ,किसी बिजनेस प्रेजेंटेशन में, किसी सेमिनार में उस चीजों को आपको नोट करना है।
और यहां पर मैं आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा कि अगर आपके पास हर जगह पर पेन और डायरी नहीं रहता है तो आप अपने फोन में नोट्स का एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिए और उसमें नोट कीजिए।
2. Based on notes make some plan नोट्स के आधार पर बनाएं कुछ प्लान
यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि आप जो भी नोट्स बना रहे हैं उस उस नोट्स का प्लानिंग कीजिए,
जब तक आप उस नोट्स का प्लानिंग नहीं बनाएंगे तब तक वह नोट्स सिर्फ देखने के लिए ही रहेगा उसका कोई भी यूज नहीं रहेगा।
उस नोट्स को आपको प्लान में कन्वर्ट करना होगा जब तक आप प्लान में कन्वर्ट नहीं करेंगे तब तक आपको सिर्फ नोट्स बनाने से कुछ भी नहीं मिलेगा।
जो नोट्स आप बनाते हैं उसका प्लानिंग कीजिए कि इस नोट्स का क्या करना है इसको कैसे इंप्लीमेंट करना है ?
इन चीजों का प्लानिंग आपको जरूर करना चाहिए।
3. Based on plan take some action योजना के आधार पर कुछ कार्रवाई करें
यहां पर आपको एक्शन लेना पड़ेगा, जो नोट्स आप बनाए हैं ,जो प्लानिंग किए हैं उस पर जब तक आप एक्शन नहीं लेंगे तब तक वह प्लानिंग बेकार है।
इसलिए आपको नोट्स बनाना है ,प्लानिंग करना है उसके बाद उस पर एक्शन भी लेना है।
यह सबसे ज्यादा जरूरी है और यह सीखने का सबसे बेस्ट तरीका है।
अगर आप दुनिया के किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो इसको जरूर इंप्लीमेंट कीजिए।
जितने भी बड़े बड़े लीडर होते हैं जितने भी सक्सेसफुल लोग हैं वह सारे लोग इन्हीं तरीके को अपनाते हैं और सक्सेज होते हैं।
जब तक आप अपने प्लान पर एक्शन नहीं लेंगे तब तक आप कामयाब नहीं होंगे।
आपके पास जितने भी नॉलेज है उन सारे नॉलेज को जब तक लोगों के साथ शेयर नहीं करेंगे,
लोगों को उसके बारे में बताएंगे नहीं तब तक आपको सक्सेज नहीं मिलेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
4. Based on action repeat step 1 to 4
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि आपको पहले से लेकर चौथे तक यह चारों एस्टेप रिपीट करना है।
- Based on learning make notes
- Based on notes make plan
- Based on plan take action
- Based on action repeat step 1 to 4
अगर आपको कोई चीज याद रखना है तो उसको फिजिकल एक्टिविटी में इंवॉल्व कीजिए।
और उस फिजिकल एक्टिविटी को रिपीटेशन में डालिए जब तक आप रिपीटेशन नहीं करेंगे तब तक आपके सबकॉन्शियस माइंड तक चीजें नहीं पहुंचेगी।
और जब तक आपके सबकॉन्शियस माइंड तक नहीं पहुंचेगी तब तक आप का रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा और आप सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं
- Ask this question before showing the plan to any new guest किसी भी नए गेस्ट को प्लान दिखाने से पहले यह सवाल पूछिये वो तुरंत ज्वाइन कर लेगा
- This is the art of making a good salesman know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी”