Become Successful Leader in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल लीडर बनना है तो ये जान आज लो

Become Successful Leader in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने के लिए लीडरशिप का क्या इंपॉर्टेंट है ?

और लीडरशिप का सबसे बेसिक डेफिनेशन क्या है ?

सबसे ज्यादा लोग यही सवाल पूछते हैं कि लीडर कैसे बने और अपनी टीम में लीडरशिप कैसे क्रिएट करें?

हर आदमी यही तो चाहता है कि मेरे साथ जुड़ने वाले हर इंसान प्लानर बन जाए ,लीडर बन जाए, फॉलो अप करने लगे, प्रोडक्ट सेल करने लगे।

डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसा अजूबा है जहां पर लोग आते हैं अपने जिंदगी बदलने के लिए।

एक साधारण इंसान असाधारण उपलब्धि अपने जीवन में हासिल करता है एक आम इंसान खास इंसान बन जाता है।

Become Successful Leader in Direct Selling copy-min

आप भी ऐसे बहुत लोगों को देखे होंगे जो जब डायरेक्ट सेल्लिंग में आए होंगे तब तो उनके पास कुछ भी नहीं होगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन देखते-देखते वह लोग अपनी पूरी जिंदगी ही बदल दिए, वह लोग बहुत ही बड़े लीडर बने और लाखों लोगों के आदर्श भी बने तो आप भी तो कुछ ऐसे ही बनना चाहते हैं।

Become Successful Leader in Direct Selling

लेकिन क्या आप यह कभी सोचे हैं कि वह लोग ऐसा क्यों कर पाए?

तो मैं आप सभी को समझने के लिए ये बता दूं कि वह लोग डायरेक्ट सेल्लिंग का बहुत बड़े निर्माण किये हैं और बहुत बड़ी टीम का भी निर्माण कीए हैं।

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप जो भी सपना लेकर इस डायरेक्ट सेल्लिंग में आए हैं उस सपना को पूरा करने के लिए आपको बहुत बड़ा टीम बनाना होगा , नेटवर्क बनाना ही होगा।

क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग एक अकेले काम करने की बिजनेस नहीं है यह टीम के साथ काम करने की बिजनेस है।

यह बिजनेस ऐसा एक बिजनेस है जैसे कि एक राजा की ताकत इस बात से नहीं मापी जाती है कि वह कितना अच्छा तलवार चला सकता है बल्कि एक राजा की ताकत इस बात से मापी जाती है कि उसके सेने में कितने अच्छे तलवार चलाने वाले तलवार बाज है।

बिल्कुल उसी तरीके से आप मोटिवेट करते हैं, फॉलो करते हैं, प्लान दिखाते हैं लीडर है, प्रोडक्ट सेल करते हैं यह सारी चीजें इंपॉर्टेंट है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन इसके लगभग 100 गुना ज्यादा इंपॉर्टेंट यह है कि आपकी टीम में कितने ऐसे लोग हैं जो आपकी तरह एक्साइटेड हैं मोटिवेटेड हैं आपके तरह प्लान दिखाते हैं।

अब यह समझ लेते हैं कि टीम कब बनती है?

आप अक्सर यह देखे होंगे की लोग आ जाते हैं इस बिजनेस में जुड़ जाते हैं काम करने लगते हैं 30 से 40 लोग को ज्वाइन भी कर देते हैं प्रोडक्ट भी सेल कर देते हैं
लेकिन टीम नहीं बना पाते हैं।

एक इंसान जब काम शुरू करता है तो वह अकेला होता है और काम शुरू करने के बाद 2 से 3 साल बाद 400 से 500 लोगों को ज्वाइन कराने के बाद भी वह व्यक्ति अकेला ही रहता है आखिर ऐसा क्यों होता है?

क्योंकि वह लोग टीम नहीं बना पाते हैं और टीम कब बनती है तो टीम तभी बनती है जब लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देते हैं।

और आपकी बातों को मानना शुरू कर देते हैं बिना किसी सवाल जवाब के आपके बातों को मानना शुरू कर देते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लोग किसे फॉलो करते हैं?

तो लोग लीडर को फॉलो करते हैं लोग लूजर को फॉलो नहीं करते हैं लोग लीडर को फॉलो करते हैं।

इसका एक ही सीक्रेट है कि अगर आप यह चाहते हैं कि आपके टीम में डुप्लीकेशन हो ,लीडरशिप क्रिएट हो लोग आपको फॉलो करें इसके लिए पहले आपको खुद लीडर बनना होगा।

बहुत ऐसे लीडर हैं जो यह पूछते हैं कि मुझे ऐसा ट्रेनिंग की जरूरत है, मुझे ऐसे मोटिवेशन की जरूरत है कि हमारी टीम के हर एक व्यक्ति लीडर बन जाए।

और मैं कुछ नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे अपने आप में आग नहीं लगानी है मुझे टीम में आग लगानी है ताकि मेरे टीम के लोग हमेशा मोटिवेट रहे हैं और फराटेदार लीडर बन जाए।

लेकिन यह पॉसिबल ही नहीं है, क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग का दूसरा नाम है कॉपीकेट मार्केटिंग।

यानी कि आपकी टीम आपको कॉपी करती है आपकी हर छोटी-बड़ी चीजों को कॉपी करती है आपकी अच्छी चीजों को भी कॉपी करती आप की बुरी चीजों को भी कॉपी करती है ।

तो अगर आप यह चाहते हैं कि आपके टीम में एक जबरदस्त लीडरशिप क्रिएट हो तो सबसे पहले आपको खुद लीडर बनना पड़ेगा इसका कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

लीडर कौन है?

लीडरशिप की सबसे बेसिक डेफिनेशन क्या है, इस सवाल का तो बहुत सारे जवाब हैं।

एक ऐसा इंसान जो मोटिवेटेड है ड्रेस कोर्ट में है एक्साइटिड है और वह अपनी पूरी टीम की जिम्मेदारी उठाता है यह सारे जवाब आपका बिल्कुल सही है।

लेकिन अगर एक लाइन में बताया जाए कि लीडर कौन है तो इसका सिर्फ एक ही जवाब है कि अगर आपको कोई फॉलो करता है तो आप एक अच्छे लीडर हैं और अगर आपको कोई फॉलो नहीं करता है तो आप एक अच्छे लीडर नहीं है।

जितने ज्यादा लोग आपको फॉलो करते हैं उतने बड़े आप लीडर हैं।

आप चाहे कितने भी पैसे कमा लीजिए किसी भी लेवल पर चले जाइए लेकिन अगर कोई आपको दिल से फॉलो नहीं करता है तो आप एक अच्छे लीडर नहीं है।

एक अच्छा लीडर वही होता है जो अपने टीम के हर एक व्यक्ति के दिलों पर राज करता है और इसके साथ-साथ अन्य सारे लोगों के दिल पर भी राज करता है।

जो लोगों की जीने का उम्मीद होता है जिनका फोन आता है तो लोगों के आंखों में चमक आ जाते हैं।

और जिनके बातों को सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं वह होते हैं अच्छे लीडर।

इस प्रकार का लीडरशिप आपको अपने अंदर क्रिएट करना पड़ेगा।

अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में इतिहास बनाना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर एक अच्छी लीडरशिप क्रिएट करना पड़ेगा और ऐसा आप 100% कर सकते हैं, अपने अंदर एक अच्छी लीडरशिप की क्वालिटी ला कर ।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Become Successful Leader in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल लीडर बनना है तो ये जान आज लो) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Become Successful Leader in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल लीडर बनना है तो ये जान आज लो) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यबाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment