Become Best Leader in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर 6C Formula फार्मूला को इंप्लीमेंट करना होगा।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन 6C Formula के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं ।
1. C – Confidence
महत्वपूर्ण बिन्दू
जब आपका बॉडी लैंग्वेज आपके शब्दों से आगे चलने लग जाए तो समझिए कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस आ गया है।
अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस रहेगा तो आप बड़े बड़े डील को भी क्रैक कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस ही नहीं है तो आप चाहे कितना भी सही बात बोलिए लेकिन सामने वाले को उसमें कहीं ना कहीं कुछ कमी ही नजर आता है।
उसको यह लगता है कि यह व्यक्ति झूठ बोल रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है।
तो इसलिए सबसे पहले तो आपके शब्दों से पहले आपका बॉडी लैंग्वेज अच्छा होना चाहिए।
अगर आप कोई बात थोड़ा बहुत इधर उधर की भी गलत भी बोल देते हैं और पूरी कॉन्फिडेंस के साथ बोलते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को यही लगता है कि यह बात सच है आपकी बातें सामने वाले को अच्छी लगती है।
आपका कॉन्फिडेंस ही आपका डील क्रैक करने में मदद करेगा।
तो सबसे पहले आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस डिवेलप करना होगा क्योंकि लीडरशिप की जो पहली सीढ़ी है वह है कॉन्फिडेंस।
2. C – Capable
यानी कि काम को करने के लिए सक्षम होना जो अच्छे अच्छे लीडर होते हैं वह हर तरह के काम को करने के लिए सक्षम होते हैं।
They are capable of successful inviting.
They are capable of leading team.
They are capable of sign up.
They are capable of conducting group meeting.
3. C – Commited
यह लीडर ऐसे होते हैं जो अगर एक बार किसी काम को शुरू कर देते हैं तो उसे बिना खत्म किए नहीं रुकते हैं।
यानी कि जिस काम को भी यह स्टार्ट करते हैं उस काम को खत्म करके ही छोड़ते हैं उसे बीच में नहीं छोड़ते हैं।
यह लोग कमिटेड होते हैं जो भी अच्छे लीडर होते हैं वह कमिटेड होते हैं।
4. C – Communicator
एक अच्छा लीडर मास्टर कम्युनिकेटर होता है कम्युनिकेटर का मतलब सिर्फ बोलना नहीं होता है, कम्युनिकेटर का मतलब इंग्लिश बोलना नहीं होता है,
कम्युनिकेटर का मतलब होता है अपने थॉट प्रोसेस को क्लीयरली सामने वाले के अंदर उतारना होता है।
यानी कि जो भी बात आप सामने वाले व्यक्ति को बताना चाहते हैं जैसे आप सोच रहे हैं वैसे ही आप सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में छाप दीजिए।
कम्युनिकेटर का सही मतलब यही होता है कि जो आप सोच रहे हैं जैसे सोच रहे हैं वैसे ही सामने वाले के दिमाग में उतारना होता है।
5. C- Coacbable
यानी कि सीखने का एटीट्यूड जो अच्छे लीडर होते हैं हमेशा कुछ न कुछ नया और अच्छा सीखते रहते हैं।
इस तरह के लीडर को अगर आधी रात को भी यह बोला जाता है कि चलो यहां पर कुछ दिखाया जा रहा है,
यहां पर बहुत ही अच्छी अच्छी बातें सीखने को मिलेगा तो यह लीडर उस टाइम भी उठ कर तैयार हो जाते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिससे बोला जाता है कि चलो यहां पर कुछ सिखाया जा रहा है वहां पर बहुत कुछ अच्छी-अच्छी बातें सीखने को मिलेगी,
तब वह लोग बोलते हैं कि उसके बारे में तो मुझे पता है वहां पर यही बात सिखाई जाएगी यह तो मुझे पता है।
लेकिन जो कोचेबल लीडर होते हैं उनके अंदर लर्निंग एटीट्यूड बहुत ही ज्यादा होता है।
6. C – Creative
जो क्रिएटिव लीडर होते हैं वह कुछ ना कुछ इनीशिएटिव लेने की कोशिश करते हैं।
वह यह सोचते रहते हैं कि टीम को जल्द से जल्द किस तरह से ग्रो कराया जाए ?
यानी कि वह कुछ ना कुछ हमेशा सोचते रहते हैं उनका दिमाग बहुत ही ज्यादा चलता है।
वह हमेशा यह सोचते रहते हैं कि कौन सा तरीका अपनाया जाए ?
कौन सी स्ट्रेटजी अपनाई जाए ?
वह हमेशा इन्हीं चीजों के बारे में सोचते रहते हैं वह एक अच्छे क्रिएटिव लीडर होते हैं।
अगर आपके अंदर यह 6C है तो इसका मतलब यह है कि आप एक अच्छे लीडर हैं।
और अगर यह 6C आपके अंदर नहीं है तो आप इस 6C Formula को अपने अंदर डिवेलप कर लीजिए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Become Best Leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल लीडर बनने का यह है 6C बेस्ट फार्मूला) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Become Best Leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल लीडर बनने का यह है 6C बेस्ट फार्मूला) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Follow this method when your team members do not come to the meeting जब आपके टीम के लोग मीटिंग में ना आयें तो अपनाएँ यह तरीका
- Where to get so many new people in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में इतने सारे नए लोग कहाँ से लायें
- OPPO New Smartphone: मार्केट में जलवा बिखरने आया OPPO का कम कीमत वाला चकाचक 5G स्मार्टफोन, Design देखकर लोग बोले – उफ्फ! कितना सुंदर है
- Weight Loss Tips in Hindi : रोजाना खाएं ये 5 हल्दी फूड्स, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट और कमर की चर्बी
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |