Be Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो इस कटेगरी में आना ही पड़ेगा

Be Successful in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बहुत ही इंपॉर्टेंट बातें बताने वाला हूं, जिसको अगर आप अच्छे से समझ जाएंगे तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

Be Successful in Network Marketing-min

Be Successful in Network Marketing

महत्वपूर्ण बिन्दू

इस दुनिया के हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ता है और वह हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहता है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में हर व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है।

तो इसी को समझाने के लिए मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि दुनिया में कितने प्रकार के नेटवर्कर होते हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए इस दुनिया में 4 प्रकार के नेटवर्कर होते हैं और अगर आप चारों कैटेगरी को अच्छे से समझ जाएंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि कौन वह लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद भी असफल हो जाते हैं और कौन वह लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करके इतिहास रच देते हैं।

तो इस बात को समझने के लिए मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

और वह कहानी यह है कि एक किसान बीज को लेकर अपने खेत में जा रहा था उस बीज को बोने के लिए,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उस टाइम उस किसान के साथ एक बहुत ही अजीब सी घटना हो गई और वह घटना उस किसान के साथ यह हुई थी कि जब 1 बोरी गेहूं वो अपने साइकिल पर रख कर खेतों में लेकर जा रहा था उस बोरी में नीचे से छेद था तो रास्ते में बीज कहीं-कहीं पर गिर गए थे।

सबसे पहले जो बिज गिरा था वो उसर जमीन पर गिरा था।

और उसके बाद जो दूसरे जगह पर बीज गिरा था वो वहां पर गिरा था जहां पर कुछ झाड़ियां थी और उसी झाड़ियों के बगल में कुछ बिज गिर गया था।

फिर जो तीसरे जगह पर बिज गिरा वो ऐसे जगह पर गिरा था जहां पथरीली जमीन था इसी तीन जगहों पर बीज गिर गया था।

और बाकी जितना भी बिज उस बोरी में बचा था उस बीज को वह किसान अपने खेतों में बहुत ही अच्छे से बो दिया।

फिर जब कुछ दिनों बाद बारिश हुई तो सबसे पहले जो बीज अंकुरित हुआ वह बिज उथली जमीन वाला अंकुरित हुआ।

उथली जमीन पर जो बिज गिरा हुआ था वह बिज बहुत ही तेजी से अंकुरित हुए लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई तो वह बीच जो अंकुरित हुआ था वह बहुत ही जल्दी सूख गया।

क्योंकि वहां पर उसका कोई भी बेस नहीं था वह जितने तेजी से बीज निकले थे उतनी ही तेजी से सूख गए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और कुछ दिनों बाद जो झाड़ियों के पास बिज गिरे थे वह भी निकलना शुरू हो गए और वह भी बढ़ना चाहते थे,

लेकिन वहां पर जो बड़ी-बड़ी झाड़ियां थी वह झाड़ियों ने उस छोटे बीज को दबा दिया तो उस बीच की कहानी तो वहीं समाप्त होगी।

जो बीच पथरीली जमीन पर गिरे थे वहां पर तो कुछ नहीं हुआ उस बीज के ऊपर ना तो बारिश का असर पड़ा और ना ही धूप का असर पड़ा वहां के बिज तो अंकुरित भी नहीं हुआ।

और जो खेतों में बीज थे उसका हाल यह था कि वहां पर 15 से 16 दिन तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था वहां पर यह पता ही नहीं चल रहा था कि यहां पर बिज है या नहीं,

लेकिन 15 से 16 दिनों के बाद जब वह बीज अंकुरित हुए तो यह भी एक ऐसे पौधों में परिवर्तित हो गए कि यह अपने जैसे हजारों बीच पैदा किए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इस कहानी के माध्यम से मुझे आप सभी को समझाने का मतलब यही था कि कुछ ऐसे भी नेटवर्कर होते हैं जो यह बोलते हैं कि ऐसा कर देंगे वैसा कर देंगे,

वह बहुत जोश में नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं और 7 से 8 लोगों को ज्वाइन भी करा देते हैं।

लेकिन जैसे उनको थोड़ा रिजेक्शन मिलता है या जैसे ही उनको थोड़ा सा नेगेटिव बातें सुनने को मिलता है तो वह तुरंत हार मान जाते हैं।

और वह अपने सारे सपने भूल जाते हैं और यह बोलने लगते हैं की मैं इस बिजनेस में असफल हो गया तो ऐसे भी नेटवर्कर आपको भी मिले होंगे।

Be Successful in Network Marketing

  1. इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी नेटवर्कर आते हैं जो अपना हर सपना पूरा करना चाहते हैं जो सच में आगे बढ़ना चाहते हैं।

अपने जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं, लेकिन परिवारिक जिम्मेदारियों से घिरे होते हैं उनके घर में किसी का एग्जाम चल रहा होता है तो कोई बीमार पड़ जाता है, कोई नौकरी कर रहा होता है इस वजह से वह इस इंडस्ट्री में नहीं जुड़ पाते हैं।

  1. कुछ ऐसे भी हस्बैंड हैं जिनकी वाइफ उनको सपोर्ट नहीं करती है और कुछ ऐसी वाइफ भी है जो इस इंडस्ट्री में आना चाहती हैं लेकिन उनके हस्बैंड उनको सपोर्ट नहीं करते हैं।

तो कई बार उनको परिवार से भी सपोर्ट नहीं मिलता है और कुछ परिवारिक जिम्मेदारियां भी ऐसी होती है उनके ऊपर जिसकी वजह से वह इस बिजनेस में सही से काम नहीं कर पाते हैं।

  1. यह ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन आप इनको चाहे लाख सेमिनार दिखा दीजिए, लाख ट्रेनिंग दे दीजिए या किसी भी फंक्शन में लेकर चले जाएंगे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है

क्योंकि यह सिर्फ जॉइनिंग के लिए आते हैं और ज्वाइन करने के बाद कुछ भी नहीं करते हैं, क्योंकि इनके पास कोई ऐसी कारण नहीं है नेटवर्क बनाने का या पैसे कमाने का।

तो यह ऐसे लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में आते तो जरूर हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ भी नहीं करते हैं और ऐसे ही लोगों के पीछे बहुत ज्यादा टाइम चला जाता है और रिजल्ट कुछ भी नहीं आता है।

सबसे पहले तो आपको यह जांच करना चाहिए कि क्या वाकई में उनको नेटवर्क बनाने की आवश्यकता है या नहीं है और उनके जो भी ड्रीम है उस ड्रीम के प्रति वह वाकई सीरियस है।

  1. यह नेटवर्कर अद्भुत होते हैं ये लोग कुछ दिनों तक तो सीखते हैं ,कन्वेंशन में जाते हैं हर सेमिनार में जाते हैं, ट्रेनिंग लेते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सब कुछ देखते हैं और अच्छे से सीखते हैं।

लेकिन जब सीखने के बाद यह अपना काम शुरू करते हैं तो यही वह नेटवर्कर हैं जो अपने जैसे हजारों नेटवर्क बनाते हैं।

ऐसा नहीं है कि इनको परेशानियां नहीं मिलती है इनको परेशानियां भी मिलती है लेकिन यह उस सारे परेशानियों से लड़ने के लिए तैयार होते हैं ये ऐसे नेटवर्क हैं।

कुछ ऐसे नेटवर्क होते हैं कि आपको देखने से यह पता ही नहीं चलेगा कि यह इस बिजनेस के लिए सीरियस है।

क्योंकि यह शुरुआती दौर में वह हर चीज सिखते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे जरूरी है और 5 से 6 महीने तक इनका कुछ रिजल्ट भी नहीं आता है।

यह काम तो करते हैं लेकिन रिजल्ट नहीं आता लेकिन यह हार मानने वालों में से नहीं होते हैं यह हर परिस्थितियों से लड़ना जानते हैं।

और जब यह अपना काम शुरू करते हैं तो यह जरूर कुछ बड़ा करते हैं और अपने जैसे लाखों नेटवर्कर बनाते हैं।

तो यही वह 4 तरह के नेटवर्कर हैं, अब आप यह देखिए कि आप किस तरह के नेटवर्कर हैं और आप यह देखिए कि क्या आपके टीम में भी इन चारों प्रकार के नेटवर्कर हैं या नहीं है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Be Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो इस कटेगरी में आना ही पड़ेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Be Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो इस कटेगरी में आना ही पड़ेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment