Ask these three questions in network marketing, joining will be confirmed

नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन सवाल पूछिए जॉइनिंग पक्की होगी

महत्वपूर्ण बिन्दू

Ask these three questions in network marketing : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप लोगों को जब प्लान दिखाने जाते हैं तो आपको ऐसे कौन से 3 सवाल पूछना चाहिए, जिससे कि वह व्यक्ति 100% आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाए।

जब कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करता है तो उसका सबसे पहला काम होता है ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराने का।

कई बार क्या होता है कि जब किसी व्यक्ति के पास प्लान करने के लिए कोई व्यक्ति जाता है तो उस व्यक्ति के साथ बहुत अच्छे से वह प्लान शेयर करते हैं,

लेकिन वह प्लान एक बात पर रुक जाता है और वह है सामने वाले व्यक्ति का ऑब्जेक्शन।

ज्यादातर लोग यही ऑब्जेक्शन सामने रखते हैं कि अभी तो मेरे पास समय नहीं है, अभी तो मेरे पास पैसे नहीं हैं या फिर यह बोलते हैं कि मेरा डिसिजन मेरे मम्मी पापा लेते हैं।

जब इस तरह के ऑब्जेक्शन सामने आते हैं तो वह भी व्यक्ति घबरा जाता है जो व्यक्ति अपना प्लान शेयर करने के लिए जाता है, वह भी यह सोचने लगता है कि कहीं यह बिजनेस तो गलत नहीं है पता नहीं मैं भी इस बिजनेस को कर पाऊंगा या नहीं?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आपके सामने भी इस तरह के ऑब्जेक्शन आते हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है,

क्योंकि आज की इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे सवाल बताऊंगा जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से ज्वाइन करा पाएंगे अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप यह समझ लेते हैं कि यह तीन जादुई सवाल आखिर है क्या जिसके मदद से किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से ज्वाइन कराया जा सकता है।

Ask these three questions in network marketing, joining will be confirmed

1. Most important for you

अपने गेस्ट से यह पूछिए कि अभी आपके लिए सबसे जरूरी चीज क्या है most important for you जब आप अपने गेस्ट से यह पूछते हैं कि अभी प्रजेंट टाइम में आपके लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज क्या है?

तो अगर आपका गेस्ट यह पूछे कि मतलब किस चीज के बारे में? तो आप उनके सामने चार ऑप्शन रख सकते हैं जैसे कि

  1. health
  2. money
  3. career
  4. relationship

जब आप यह चारों ऑप्शन अपनी गेस्ट के सामने रखेंगे कि इन चार ऑप्शन में से कौन सा ऑप्शन ऐसा है जो अभी आपके प्रजेंट टाइम में सबसे जरूरी है?

तो आपका गेस्ट इन चार ऑप्शन में से कोई ना कोई एक ऑप्शन जरूर चुनेगा। जब आपका गेस्ट इन चार ऑप्शन में से एक ऑप्शन चुन लेता है तो उसके बाद आपको अपने गेस्ट से दूसरा सवाल यह करना है कि

2. Why

यानी कि क्यों आपको यह चीजें क्यों जरूरी है जब आप यह पूछेंगे कि यह क्यों जरूरी है?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

मान लीजिए कि आपका गेस्ट यह बोले कि मुझे पैसों की जरूरत है या फिर मुझे हेल्थ सबसे जरूरी चीज है मेरा हेल्थ अच्छा होना चाहिए।

यानी कि 4 ऑप्शन में से आपका गेस्ट कोई भी ऑप्शन चुन सकता है। तो आपको यह बोलना है कि आपके लिए क्यों जरूरी है इसके बाद आपको चुप हो जाना है अपने गेस्ट के जवाब का इंतजार करना है,

धीरे-धीरे करके आपका गेस्ट वह सब बातें बता देगा जो बात उसके दिल और दिमाग में चल रहा होगा और इस तरह से आपको उसका हॉट बटन मिल जाएगा।

यानी कि वह अपने दिल की बातें बता देगा और जब आप उसके दिल के बातों को समझ जाएंगे और उसके प्रॉब्लम का सलूशन दे देंगे तो 100% वह व्यक्ति आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाएगा।

मान लीजिए कि आपका गेस्ट आपसे यह बोले कि मुझे इस बिजनेस में इस लेवल को अचीव करना है या यह चीजें मुझे अचीव करना है तो आप अपने गेस्ट से तीसरा सवाल यही कर सकते हैं कि

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

3. अगर आपको यह ना मिले तो?

जब आप यह पूछेंगे तो आपका गेस्ट फिर से अपना रीजन बताएगा कि अगर मैं इन चीजों को अचीव नहीं किया इस बिजनेस इतना पैसा नहीं कमाया तो मेरा हर सपना अधूरा रह जाएगा, मैं अपने परिवार वालों को भी वह खुशियां नहीं दे पाऊंगा या वह जिंदगी भी नहीं दे पाऊंगा जो जिंदगी जीने की वह अधिकारी हैं।

और मैं अपना वह लाइफ स्टाइल भी नहीं जी पाऊंगा जिस लाइफ स्टाइल के बारे में मैं बचपन से सोचता हूं।

या फिर आपका गेस्ट यह भी बता सकता है कि अगर मैं इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादा इनकम अर्न नहीं किया तो मेरा बहुत बड़ा नुकसान होगा क्योंकि मैं अपना काम धंधा छोड़कर आया हूं।

जब आपका गेस्ट आपसे अपने दिल के हर बातों को बता देता है उसके बाद आपको यह बोलना है कि मैं आपको इस प्रॉब्लम का सलूशन बता दूं तो कैसा रहेगा?

यानी कि मैं आपको एक ऐसा रास्ता बता दूं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें तो कैसा रहेगा?

या फिर मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊं जिससे आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के टॉप लेवल पर पहुंच सकें तो कैसा रहेगा?

जब आप इतना बात अपने गेस्ट से बोलेंगे तो आपका गेस्ट तुरंत बोलेगा कि मुझे रास्ता बताइए ज्यादा से जादा पैसा कमा सकें।

या फिर यह बोले कि मुझे वो तरीका बताइए जिसके मदद से मैं जिसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में टॉप लेवल पर पहुंच सकूं।

तो अब आपको अपने प्लान की शुरुआत यहीं से करना है जब यहां से अपने प्लान का शुरुआत करेंगे तो 100% व्यक्ति आपके प्लान को समझेगा और आपके बिजनेस में ज्वाइन होगा।

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं नेटवर्क मार्केटिंग में जो यह गलती कर देते हैं कि जब भी वह जाते हैं प्लान दिखाने तो जाते ही यह बोलने लगते हैं कि मेरी कंपनी यह है,

मेरी कंपनी यह करती है, मेरी कंपनी की इतनी टर्नओवर है, मेरी कंपनी कई देशों के साथ काम कर रही है। तो आपको यह गलती बिल्कुल ही नहीं करना है क्योंकि इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है गेस्ट के ऊपर।

जब तक आप अपने गेस्ट के हॉट बटन को क्लिक नहीं करेंगे तब तक प्लान का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है। तो आप जब भी किसी भी व्यक्ति के पास जाइए अपना प्लान दिखाने तो आपको यह 3 सवाल जरूर करना है।

अगर आप यह तीन सवाल अपने गेस्ट से कर करते हैं तो 100% चांस रहता है की वह गेस्ट आपके बिजनेस को ज्वाइन करे।

फिर से यहां पर मैं आप सभी को यह याद दिलाना चाहूंगा कि तीन जादुई सवाल कौन-कौन से हैं-

  1. Most important for you
    आपके लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
  2. Why
    क्यों जरूरी है ?
  3. अगर यह आपको ना मिले तो?

इन तीन सवालों को पूछने के बाद आप अपने प्लान की शुरुआत कर दीजिए। आपका तीसरा सवाल यही होना चाहिए कि अगर आपको ना मिले तो?

क्योंकि इसके बाद ही आपका गेस्ट अपना रीजन बताएगा और यहीं से आपको अपने प्लान की शुरुआत कर देना है।

तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके को अपना लेते हैं या फिर इसको ध्यान में रखते हुए किसी भी व्यक्ति के पास अपना प्लान लेकर जाते हैं तो 100% गारंटी है कि वह व्यक्ति आपके बिजनेस में जरूर जुड़ेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Ask these three questions in network marketing, joining will be confirmed नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन सवाल पूछिए जॉइनिंग पक्की होगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Ask these three questions in network marketing, joining will be confirmed नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन सवाल पूछिए जॉइनिंग पक्की होगी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Will you be able to do network marketing or not?

Keep these 5 rules in mind to be successful in network marketing

If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए

Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में

10 Tips to Talk to Strangers in Network Marketing

What needs to be done to build a strong team in network marketing

If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment