After showing the plan of direct selling, do this work 100% joining will come. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि प्लान दिखाने के तुरंत बाद ऐसा क्या करें कि वह सामने वाला गेस्ट100% ज्वाइन हो जाए।
तो प्लान पूरा होने के बाद जैसे ही आपका अपलाइन आपसे यह बोले कि प्लान पूरा हो चुका है अब आप उस व्यक्ति को ज्वाइन कराइए,
तो जिस व्यक्ति को आप प्लान दिखाएं हैं और उसको ज्वाइन कराना चाहते हैं,
उस व्यक्ति से आपको कुछ इस तरीके से बात करना है ताकि वह व्यक्ति तुरंत ही ज्वाइन हो जाए।
जैसे ही आपका प्लान पूरा हो जाता है उसके बाद आपको एक महत्वपूर्ण बात बोलना है और वह महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यही बोलना है जुड़ जाओ यानी कि ज्वाइन हो जाओ।
आपको यह बोलना है कि कार्ड निकालिए और ज्वाइन हो जाइए।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो अपना प्लान कंप्लीट कर लेते हैं लेकिन जब ज्वाइन कराने की बात आती है तो इसी बात को नहीं बोलते हैं।
वह लोग बोलते हैं कि आप देख लीजिए आपको अच्छा लगे तो ज्वाइन हो जाइए मैं तो आपको प्लान दिखा दिया हूं।
तो आपको यह बात बोलना बहुत ही जरूरी है कि जुड़ जाइए,
और अगर वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि अगर मुझसे लोग नहीं जुड़े तो ?
तो आपका अपलाइन आपके साथ ही होते हैं आप अपने अपलाइन से यह बोलिए कि बताइए सर अगर कोई ज्वाइन नहीं हो क्या करना है वह समझा देंगे।
उसके बाद आप यह पूछिए कि अब क्लियर हो गया अब ज्वाइन हो जाओ।
और अगर वह व्यक्ति यह सवाल करता है कि अगर आपकी कंपनी भाग गई तो ?
तो फिर आप अपने अपलाइन से बोलिए कि सर आप इनको बता दीजिए कि अगर कंपनी भाग गई तो तो फिर आप यह बोलिए कि अब तो क्लियर हो गई अब जुड़ जाओ।
और अगर व्यक्ति किसी और चीज का भी बहाना कर रहा है यानी कि कोई और भी प्रॉब्लम बता रहा है,
तो आपको उस भी प्रॉब्लम को दूर करना है और यह बोलना है कि अब जुड़ जाओ।
यह एक मूल मंत्र है यह लाइन आपको बोलना ही बोलना है कि अब सारे डाउट क्लियर हो गए अब जुड़ जाओ।
अगर वह सामने वाला व्यक्ति कोई भी प्रॉब्लम बताता है कि अगर कंपनी भाग गई तो क्या होगा ?
और मुझसे लोग नहीं जुड़े तो क्या होगा ?
इस बिज़नेस में इतना पैसा कहां से आता है ?
इन सारे सवालों का जवाब आप अपने अपलाइन से क्लियर कराइए और यह बोलिए कि अब तो सारे डाउट क्लियर हो गए अब जुड़ जाओ।
यह जुड़ जाओ जो शब्द है यह एक मूल मंत्र है लोगों को ज्वाइन कराने का।
कोई भी व्यक्ति किसी भी नया काम को जब करता है तो उस व्यक्ति को थोड़ा सा फोर्स करने की जरूरत पड़ती है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जिस तरह से एक छोटे बच्चे को जब पहली बार स्कूल जाना होता है तो वह बच्चा स्कूल जाने से मना करता है,
स्कूल नहीं जाना चाहता है तो उसको बार-बार फोर्स करना पड़ता है कि स्कूल जाओ पढ़ाई करो पढ़ाई ही सबसे ज्यादा जरूरी है।
उस बच्चे को बार बार फोर्स करना पड़ता है पढ़ाई करने के लिए।
उसी तरह से किसी भी नए काम को अगर कोई व्यक्ति करना चाहता है और उसके बारे में उसको पूरा नॉलेज नहीं है तो आपको थोड़ी बहुत नॉलेज देनी है।
और यह बोलना है कि सब अच्छा है तुम इस काम को करो तुम जरूर सफल हो जाओगे।
उसी तरह से अगर कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में आ रहा है और आपसे पूछ रहा है कि यह कंपनी अच्छी तो है न ?
यह कंपनी टिकने वाली है न ?
तो आपको यही बोलना है कि यह कंपनी बहुत ही अच्छी है यह नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत अच्छी है।
आप कार्ड निकालिए और नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जुड़ जाइए।
आपको इस बात को हमेशा याद रखना है कि जैसे ही आपका प्लान कंप्लीट हो जाए उसके बाद यह जरूर बोलना है कि आप कार्ड निकालिए और जुड़ जाइए।
यह कंपनी बहुत ही अच्छी है यह इंडस्ट्री बहुत ही अच्छी है अगर आप इस इंडस्ट्री में पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करेंगे तो 100% सफल हो जाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (After showing the plan of direct selling, do this work 100% joining will come डायरेक्ट सेल्लिंग का प्लान दिखाने के बाद यह काम कीजिये 100 प्रतिशत जोइनिंग आएगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (After showing the plan of direct selling, do this work 100% joining will come डायरेक्ट सेल्लिंग का प्लान दिखाने के बाद यह काम कीजिये 100 प्रतिशत जोइनिंग आएगी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Excited the guest to see the plan in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में गेस्ट को प्लान देखने के लिए ऐसे Excited करें
- 5 Basic Principles of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग के 5 बेसिक सिद्धांत अपने सभी फ्रेशर लीडर को बता दीजिये
- Never Do This 2 Mistakes in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग की 2 सबसे बड़ी गलतियाँ जो आपको नहीं करनी है
- Weight Loss Tips in Hindi : रोजाना खाएं ये 5 हल्दी फूड्स, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट और कमर की चर्बी
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |