You will Never Earn Money in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी पैसा नहीं कमा पाएंगे यदि यह 4 गलतियाँ करेंगे तो

You will Never Earn Money in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के शुरुआती दौर में लोग कौन-कौन सी ऐसी 4 गलतियां करते हैं जिनकी वजह से पैसा नहीं कमा पाते हैं?

तो आखिर वह कौन सी ऐसी 4 गलतियां है जिसको लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के शुरुआती दौर में करते ही करते हैं?

और यही वजह है कि डायरेक्ट सेल्लिंग में पैसा नहीं कमा पाते हैं।

तो मैं आप सभी को इन चार गलतियों के बारे में बताऊंगा, अगर आप इन चार गलतियों को सुधार लेते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में आप 100% सफल हो जाएंगे।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन चारों गलतियों के बारे में समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन सी ऐसी 4 गलतियां हैं जो आपको डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर नहीं करनी चाहिए?

You will Never Earn Money in Direct Selling-min

You will Never Earn Money in Direct Selling

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Mistake-ego

इस पहली गलती को मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

एक बहुत ही अमीर बिजनेसमैन था उस बिजनेस से वो पैसे तो बहुत कमा लिया था लेकिन उसके पास शांति नहीं थी,

तो वह व्यक्ति अपने जीवन में शांति पाने के लिए एक बाबा जी के पास गया और वहां जाकर यह देखा कि बाबा जी के पास जाने के लिए एक बहुत ही लंबी लाइन लगी हुई है।

तो वह बिजनेसमैन यह सोचने लगा कि मैं इतना अमीर आदमी हूं मैं इतना बड़ा बिजनेसमैन हूं मैं लाइन में नहीं लगूंगा।

और यही सोचकर वह बिजनेसमैन बाबा जी के पास पहुंच गया उसके बाद जब बाबा जी ने उसको देखे तो बैठने के लिए बोले।

और वह बिजनेसमैन बाबा जी के पास जाकर बैठ गया और बाबा जी उससे पूछने लगे कि अपनी प्रॉब्लम बताओ क्या प्रॉब्लम है?

तब यह बिजनेसमैन यह बोलता है कि मेरे पास पैसे तो बहुत है मैं बहुत अमीर हूं लेकिन मुझे शांति नहीं है।

तब बाबा जी ने उस बिजनेसमैन से यह बोले क्या तुम चाय पियोगे तब वह बिजनेसमैन ने चाय के लिए हां बोल दिया।

और बाबा जी एक कप चाय अपने लिए मंगवाया और एक कप चाय उस बिजनेसमैन के लिए मंगवाए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उसमें ऊपर से और चाय भरते गए तो कप भरने के बाद चाय नीचे गिरने लगा।

यह बिजनेसमैन उस बाबा जी से बोलता है कि अरे बाबा जी आप क्या कर रहे हैं चाय तो नीचे गिर रहा है कप भर चुका है।

तब बाबा जी ने उस बिजनेसमैन को यह समझाने लगे कि तुम ठीक कह रहे हो जिस तरह से चाय से भरे हुए कप में एस्ट्रा चाय और नहीं भर सकते,

उसी तरह उसी तरह तुम्हारा दिमाग इस समय बहुत सारी चीजों से भरा हुआ है जिसमें मेरा कोई भी शिक्षा कोई भी ज्ञान तुम्हारे दिमाग के अंदर नहीं जा सकता है।

तुम उस ज्ञान को प्राप्त नहीं कर सकते हो, क्योंकि तुम्हारा दिमाग तो पहले से ही भरा हुआ है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इतना कहने के बाद उस बिजनेसमैन को सारी बातें समझ में आ गई और वह व्यक्ति बाबा जी के पार से उठकर आकर लाइन में लग गया।

और यह सोचने लगा कि बाबा जी ने सही बोले हैं कि जो मेरा अहंकार है वो मेरे अंदर पहले से भरी हुई जानकारी और मेरा ईगो इतना बड़ा कर दिया है कि मैं बाबा जी के पास नतमस्तक नहीं हूं।

इस लिए मैं उनके द्वारा दी गई ज्ञानो को नहीं प्राप्त कर पाऊंगा।

इस कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को यही समझाना चाह रहा हूं कि सेम इसी तरह बहुत सारे लोगों के साथ भी डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में यही होता है।

हो सकता है कि वह व्यक्ति डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में आने से पहले डॉक्टर हो सकता है या कोई वकील हो सकता है या कोई इंजीनियर भी हो सकता है या फिर डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में आने से पहले स्टूडेंट हो सकते हैं इस तरह के कई सारी चीजों को लेकर उस व्यक्ति के अंदर इगो होता है।

लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में आने के बाद उनके अपलाइन उनसे यह कहने लगते हैं कि तुमको डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में सब कुछ सीखना पड़ेगा।

तुम्हें इस सिस्टम में आना पड़ेगा।

तुम्हें अप-लाइन को सबमिट करना पड़ेगा।

तो वहां पर वह लोग यह बोलने लगते हैं कि मुझे क्या सीखना है मैं तो पहले से ही डॉक्टर हूं या इंजीनियर हूं यानी कि वह जो कुछ भी रहते हैं उसके बारे में बताने लगते हैं।

तो उनका ईगो ही उनको यह ना करने में मजबूर बना देता है यही है पहली और सबसे बड़ी गलती।

2. Not improving themselves खुद में सुधार नहीं

लोग अपने अंदर बदलाव के लिए काम नहीं करते हैं हां यह भी सच है कि परिवर्तन संसार का नियम होता है।

इस बात को बहुत लोग सुनते भी हैं और दूसरों को भी बोल देते हैं लेकिन कितने लोग इस पर काम करते हैं अपने अंदर बदलाव लाने के लिए?

बदलाव की चाहत तो सबको होती है लेकिन खुद को बदलना किसी को भी पसंद नहीं है।

लोगों को अपने हर रहन-सहन में बदलाव करना अपने सोने और उठने का समय में बदलाव करना या अपने जिंदगी जीने की तरीके में बदलाव करना यह बहुत ही कठिन लगता है।

तो अपने एक्जिस्टिंग इन रूटीन में डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस के अंदर लोगों को जाकर इस बिजनेस के बारे में रोज कुछ नया सीखना और अपने अंदर बदलाव लाना इन सारी चीजों को लोग अपने अंदर ऐड अप नहीं कर पाते हैं।

3. लोग Product का ज्ञान नहीं लेते हैं

हर बिजनेस में प्रोडक्ट तो वह चीज है जिसकी वजह से बिजनेस होता है।

आप किसी पिरामिड स्कीम में नहीं है आप किसी ऐसे स्कीम के बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि 20 लगाओ तो 40 मिलेगा आप एक जेनुइन डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस कर रहे हैं जहां पर प्रोडक्ट इंवॉल्व है।

लोग प्रोडक्ट की नॉलेज लेने पर काम नहीं करते हैं लेकिन मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि प्रोडक्ट की नॉलेज होनी चाहिए आपको प्रोडक्ट पर आपका कमांड होना चाहिए।

क्योंकि ये आपकी अपनी कंपनी की यह अपना प्रोडक्ट है जब तक आपका कन्वेंशन इस पर 100% नहीं है तब तक आप इस बिजनेस के बारे में या इस प्रोडक्ट के बारे में दूसरों को कैसे बता पाएंगे?

आप खुद यह सोचिए कि अगर कोई व्यक्ति मोबाइल बेच रहा है और आप उस व्यक्ति से मोबाइल खरीदने के लिए गए हैं और उससे यह पूछ रहे हैं कि भैया आप इसमें बताइए कि रैम कितना है?

तो वह मोबाइल बेचने वाला व्यक्ति किसी दूसरे से पूछ रहा है कि आप बताइएगा इसमें रैम कितना है?

और उससे पूछने के बाद आपसे बताएगा तो क्या आप उस व्यक्ति से मोबाइल खरीदना चाहेंगे?

तो आप वैसे दुकानदार से मोबाइल कभी भी नहीं खरीदना चाहेंगे, आप यही सोचेंगे कि जब इसको खुद इसके बारे में पता नहीं है तो मुझे क्या बताएगा।

इसलिए आपको प्रोडक्ट के बारे में, कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

4. लोग लगातार काम नहीं करते हैं

डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस पार्ट टाइम का जरूर है लेकिन सम-टाइम का बिजनेस नहीं है।

बहुत लोग इस बिजनेस को पार्ट टाइम से हटाकर सम टाइम में लेकर चले जाते हैं।

यानी कि जब उनको इस बिजनेस को करने का मन होता है तो कर लेते हैं, प्लान दिखाने का मन होता है तो प्लान दिखा लेते हैं।

जब ट्रेनिंग में जाने का मन करता है तो ट्रेनिंग में जाते हैं और नहीं मन करता हैं तो नहीं जाते हैं।

इस बिजनेस में किसी भी व्यक्ति की कामयाबी निश्चित है लेकिन अगर वह व्यक्ति इस बिजनेस में लगातार काम करें तो ।

यह बिजनेस सम टाइम का नहीं है यह बिजनेस फुल टाइम और पार्ट टाइम का बिजनेस है ।

इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम में ही करें लेकिन रोज करें, इस बिजनेस में चाहें आपको प्लान का नॉलेज लेना हो या प्रोडक्ट का नॉलेज लेना हो या इनविटेशन का नॉलेज लेना हो या आप लाइन से डिस्कशन करना हो,

यानी कि इस बिजनेस का जो भी एक्टिविटी है उस एक्टिविटी को रोज करना चाहिए।

आप इन चार गलतियों के बारे में अपनी टीम के हर मेंबर को बताइए कि यह 4 गलतियां वह लोग कभी भी ना करें, नहीं तो आपकी टीम में भी नाकामयाबी का रेशियो बढ़ता चला जाएगा।

जो लोग इस बिजनेस में नए आते हैं वह लोग इस गलती को जरूर करते हैं।

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि यह गलती आप अपनी टीम में मत होने दीजिए।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (You will Never Earn Money in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी पैसा नहीं कमा पाएंगे यदि यह 4 गलतियाँ करेंगे तो) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (You will Never Earn Money in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी पैसा नहीं कमा पाएंगे यदि यह 4 गलतियाँ करेंगे तो) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment