आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कौन कौन सी ऐसी 3 काम नहीं करना है? अगर आप अपने टीम को लीड करते हैं तो आपको यह तीन काम कभी नहीं करना है वरना लोग आपको छोड़ देंगे।
अब आप ये सोचेंगे कि अपने टीम के मेंबर को कड़वा बोल कर उसे उसके बिजनेस में ग्रो करवाना होता है कड़वा बोल करके उसको सिखाना पड़ता है।
वह आपके हर बातों से परेशान हो जाएगा। मेरे कहने का मतलब यही है कि आप सिर्फ ज्ञान उसी व्यक्ति को दीजिए जो आपसे ज्ञान लेना चाहता है।