6 Best Tips For Taking Loan लोन लेने से पहले यह 6 काम कीजिये कभी कोई दिक्कत नहीं आएगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा लोन लेने से पहले के यह 6 आसान तरीके जिसको आप को बहुत ही ध्यान से समझना चाहिए किसी भी लोन को लेने से पहले।

Red Section Separator

1. वापसी क्षमता Repayment capacity रीपेमेंट फैसिलिटी यानी कि जब भी आप लोन लें तो हमेशा इस बात का ध्यान रखिए कि जो हर महीने की ईएमआई आपको देनी पड़ती है उसको आप अपने इनकम से 20 % से ज्यादा ना करें।

Red Section Separator

अगर आपकी महीने की इनकम ₹100000 की है तो आपको हर महीने की EMI 20 % से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Red Section Separator

अगर आप अपने ईएमआई को बहुत ज्यादा बढ़ा देंगे तो यह हो सकता है कि आप अपने तत्काली सिचुएशन को कंट्रोल कर लेंगे, लेकिन आगे आने वाले समय में आपके लिए बहुत दिक्कत हो सकता है।

Red Section Separator

क्योंकि जितना आपका इनकम नहीं होगा उतना आपको लोन देना पड़ेगा। तो इसलिए आपको लोन की EMI अपने इनकम से 20 % से कम ही लेना चाहिए।

Red Section Separator

2. E.M.I विलंब मत कीजिए Never delay E.M.I जब आप अपने बैंक से लोन लेते हैं तो उस टाइम आप बैंक के फेवरेट कस्टमर बनकर दिखाइए। यानी कि जब भी आप लोन लीजिए तो आपकी जो भी ईएमआई अमाउंट है उसको आप समय-समय पर दीजिए।

Red Section Separator

ऐसा कोई भी ईएमआई नहीं होनी चाहिए जो 1 दिन भी लेट हो जाए। इससे क्या होगा कि बैंक आपको यह समझेगा कि आप एक बहुत ही अच्छी कस्टमर हैं।

Red Section Separator

और आपका क्रेडिट हिस्ट्री आपके बारे में बोलेगी कि आप हमें हर टाइम पर अपना ईएमआई दे देते हैं। लॉन्ग टर्म में आपको इतना फायदा होगा कि वह बैंक आपको दूसरे से कम ब्याज दर पर आपको पैसा देगा।

Red Section Separator

जब आप कम ब्याज दर पर बैंक से लोन लेंगे तो आपका कम पैसा खर्च होगा और इस दौरान आप अपने लिए ज्यादा पैसा बचा पाएंगे।

Red Section Separator

3. END USE अपने control में रखिए End use should be in control कभी भी आप लोन लोन फैसिलिटी लें तो आप पैसा लेकर आगे पैसा इन्वेस्ट करने को मत सोचिए। क्योंकि अगर आप लोन लेकर आगे इन्वेस्ट करते हैं तो वह आपके कंट्रोल में नहीं है।

Red Section Separator

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग 10% पर लोन ले लेते हैं यह सोच कर कि आगे मैं इसको 24 % पर दूंगा। रियल स्टेट से कमाऊंगा और होता क्या है कि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट आपके कंट्रोल में नहीं है, हो सकता है वह बढ़ती जाए और हो सकता है कि वह कम भी हो जाए।

Red Section Separator

लेकिन अगर वह कम हो जाती है तो एक तरफ आप बैंक को ब्याज दर देते हैं और दूसरी तरफ उस इन्वेस्टमेंट का आप का घाटा हो जाता है। तो ऐसी गलतियां आप मत कीजिए।

Red Section Separator

4. LOAN का अवधि छोटा होना चाहिए Shorter tenure of loan आप जब कभी भी लोन लीजिए तो हमेशा यह कोशिश कीजिए कि उसको बहुत ही कम समय के लिए अपने पास रखिए।

Red Section Separator

क्योंकि जितना ही छोटा लोन रहेगा उतना ही आपकी जिंदगी के लिए अच्छा रहेगा। कभी भी अगर आपके पास कहीं से कोई बोनस आता है या कोई एक्स्ट्रा कमाई होती है और अगर आपका कोई लोन चल रहा होता है तो सबसे पहली चीज आपको यह करनी है कि उस लोन को आप को बंद करवा देना है।

6 Best Tips For Taking Loan लोन लेने से पहले यह 6 काम कीजिये कभी कोई दिक्कत नहीं आएगा