Direct Selling Objection Handling Guide जब गेस्ट बोले मेरे पास समय नहीं है तो अपनाएँ यह आसान तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक बहुत बड़े ऑब्जेक्शन को हैंडल करना सिखाऊंगा। कई बार आप इस प्रॉब्लम को फेस किए होंगे, कई बार लोग आपसे यह बोल कर निकल जाते होंगे कि मेरे पास टाइम नहीं है।

Red Section Separator

और आप भी उस व्यक्ति को निकल जाने देते हैं कि चलिए टाइम नहीं है तो कोई बात नहीं जब टाइम मिलेगा तब इस बिजनेस को स्टार्ट किया जाएगा।

Red Section Separator

लेकिन ये ऑब्जेक्शन आपके सामने आए तो करना क्या है? तो सबसे पहले तो आपको यह देखना है कि यह जो प्रॉब्लम है यह वाकई में प्रॉब्लम है या फिर कोई बहाना है।

Red Section Separator

क्योंकि 90% लोग ऐसे भी हैं जो टाइम नहीं है का बहाना बनाते हैं उनके पास टाइम होता है उसके बावजूद भी यह बोल कर निकल जाते हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है।

Red Section Separator

तो जो लोग आपसे ये बोलते हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है तो उनको आपको यह समझाना है कि देखिए सर इस इंडस्ट्री के अंदर डॉक्टर ,इंजीनियर ,वकील इस तरह के बहुत सारे लोग काम करते हैं और साथ में अपने काम को भी कर रहे हैं जो उनका प्राइम प्रि वर्क है उसको भी नहीं छोड़े हैं।

Red Section Separator

लेकिन फिर भी वह इस बिजनेस को बहुत ही अच्छे से कर पाते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस में आपको अपना पूरा टाइम नहीं देना पड़ता है, आप अपने पूरे दिन के कम से कम 1 घंटे भी देंगे या आधे घंटे भी देंगे तो भी यह काम हो जाता है।

Red Section Separator

अगर आप पूरे सप्ताह के 2 से 3 घंटे भी देंगे तो भी यह काम हो जाता है। अगर हफ्ते में नहीं तो महीने में भी आप 2 से 3 घंटा देंगे तो भी यह काम हो जाता है। आपको इस बात को समझाना है कि बहुत सारे लोग प्रोफेशन के इस इंडस्ट्री में इंवॉल्व हैं।

Red Section Separator

क्योंकि इस बिजनेस में अपना पूरा टाइम नहीं देना पड़ता है, इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं। और अगर वह व्यक्ति इतना कहने के बावजूद भी यह बोलता है कि मेरे पास टाइम नहीं है तो आपकी जो बोलने की एनर्जी है वह थोड़ा और बढ़ा लेनी चाहिए।

Red Section Separator

90% लीडर के साथ ऐसा होता है कि जैसे उनके सामने कोई व्यक्ति यह बोलता है कि मेरे पास टाइम नहीं है तो उनका एनर्जी डाउन हो जाता है।

Red Section Separator

और वह डर जाते हैं कि अब क्या करें, लेकिन ऐसे लीडर से मैं यही कहना चाहूंगा कि वहां पर आप अपना एक्साइटमेंट थोड़ा और बढ़ा दीजिए। आप उनसे यह बोलिए कि अरे वाह क्या बात है कि आपके पास टाइम नहीं है।

Red Section Separator

मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आपसे यह कह सकता हूं कि जिन लोगों के पास इस बिजनेस के शुरुआती दौर में टाइम नहीं होता है वह लोग इस बिजनेस में बहुत ही जल्दी सफल हो जाते हैं।

Red Section Separator

आप अपने बारे में बताने की कोशिश कीजिए कि जब मैं भी इस बिजनेस को शुरू किया था तो मेरे पास भी टाइम नहीं था। मैं डर रहा था कि कैसे क्या होगा कैसे मैं इस बिजनेस में सफल हो पाऊंगा।

Red Section Separator

लेकिन आज देखिए मैं इस बिजनेस में अकेला काम नहीं कर रहा हूं बल्कि मेरे लिए 100 लोग काम कर रहे हैं या 50 लोग काम कर रहे हैं।

Red Section Separator

जितने लोगों को भी बताना उचित लगे उतने लोगों पर बता सकते हैं और आप अपने गेस्ट से यह बोलिए कि जो काम आप आज कर रहे हैं उस काम में क्या गारंटी है कि 1 साल के बाद या 2 साल के बाद टाइम फ्रीडम मिल सकती है या नहीं मिल सकती है।

Direct Selling Objection Handling Guide जब गेस्ट बोले मेरे पास समय नहीं है तो अपनाएँ यह आसान तरीका