आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप सही डाउन लाइन को चुन सकते हैं? आप कैसे पता कर सकते हैं कि यह जो मेरा डाउन लाइन है, यह मेरा बिजनेस ग्रो कराने में कितने आगे तक जाएगा?
कुछ डाउन लाइन ऐसे भी होते हैं जो इनीशिएटिव लेने में बहुत आगे होते हैं। आप जहां पर जॉब करते होंगे वहां पर ऐसे कई बार देखे होंगे कि वहां पर कुछ ऐसे भी अप-लाइन होते हैं जो इनीशिएटिव लेते हैं।
ऐसे एंप्लॉय के पीछे आप अपना समय और अपना एनर्जी वेस्ट मत कीजिए। आप नए डाउन लाइन ढूंढिए इनको छोड़ दीजिए, क्योंकि यह कुछ भी नहीं कर पाएंगे यह बिजनेस करना उनकी बस की बात नहीं है।