Top 5 New Business Idea For Village. आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा गांव में शुरू किए जाने वाले पांच ऐसे बिजनेस के बारे में जिसको आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
Top 5 New Business Idea For Village
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Online seed seller ऑनलाइन बीज विक्रेता
अगर आप किसी विलेज एरिया में जाकर बीज को एक्सपोर्ट करने का काम करेंगे तो इसमें आपका बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा और यह बिजनेस तो बहुत ही अच्छा चलता है।
गांव में कोई भी बीज बहुत ही सस्ते मिल जाएंगे और आप उसको सिटी में ले जाकर महंगे दाम में बेच सकते हैं।
आप चाहे तो गांव में खुद की खेती करके इस बीज को उत्पन्न कर सकते हैं।
आप सिटी में ले जाकर इसे महंगे दाम में बेच सकते हैं इसमें आपका बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होगा, इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी स्टार्ट कर सकते हैं और ऑफलाइन भी स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी स्टार्ट करेंगे तो ज्यादा लोग आपके पास बीज के लिए आर्डर देंगे और आप इसमें ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
2. Plant nursery owner पौधशाला व्यवसाय
प्लांट नर्सरी पहले से ही बहुत ही अच्छा बिजनेस रहा है, अगर आप इस बिजनेस को विलेज एरिया में शुरू करेंगे तो गांव में ज्यादा रूल एवं रेगुलेशन नहीं होते हैं।
इसलिए आप गांव में बहुत ही अच्छे से प्लांट नर्सरी कर सकते हैं और इसमें आपका बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होगा।
प्लांट नर्सरी का बिजनेस कई तरीके से किया जाता है आप किसी पार्टिकुलर एरिया के हिसाब से प्लांट नर्सरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आपको इसको बाहर एक्सपोर्ट करना होगा और आपको अपना अच्छा कांटेक्ट बनाकर इसको सेल करना होगा, आप इस बिजनेस में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
3. Ruler Vlogger
आज के समय में भी ज्यादातर लोग विलेज एरिया में ही हैं, विलेज एरिया के लोगों की लाइफ स्टाइल सिटी के लोगों के लाइफ स्टाइल से थोड़ा सा डिफरेंस होती है।
इसलिए जो बाहर के लोग होते हैं विलेज एरिया कि जो लाइफ स्टाइल होती है उसको देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।
तो ऐसे में अगर आप विलेज रूलर Vlogger का काम करते हैं तो आपका इसमें बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।
आप इस बिजनेस को बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं, इस बिजनेस को आप वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं और फ्री कांटेक्ट राइटर के रूप में भी काम करके आप बहुत ही अच्छा इसमें मुनाफा कमा सकते हैं।
4. Export milk दूध निर्यात करना
गांव में तो ज्यादातर लोग गाय या भैंश रखते हैं और इसकी वजह से गांव में बहुत ही ज्यादा दूध आसानी से मिल जाता है, वहां से भी आप दूध को एक्सपोर्ट करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
गांव में ज्यादा दूध मिलने की वजह से लोग वहां के जो लोकल डेरी होती है वहां पर दे देते हैं और वहां पर उनको बहुत ही कम पैसों में दूध देना पड़ता है।
तो अगर गांव में कोई ऐसी सिस्टम शुरू कर दिया जाए जिसमें लोकल डेरी से भी ज्यादा पैसा मिले तो लोग वहां पर दूध लेआकर जरूर देंगे।
और आप उस दूध को सिटी में और भी ज्यादा पैसा देकर बेच सकते हैं या फिर दूध से अच्छा प्रोडक्ट बनाकर बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
यह बिजनेस तो बहुत पहले से चल रहा है लेकिन आज के समय में इसको कुछ नए तरीके से क्रिएट करेंगे तो यह बिजनेस बहुत ही जल्दी ग्रोथ होगी और इससे आपका बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।
5. Seasonal business मौसमी व्यवसाय
अगर आपको सीजनल बिजनेस के बारे में थोड़ा सा भी नॉलेज है तो आप इस बिज़नेस में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
विलेज एरिया में अलग-अलग सीजन के हिसाब से हर चीजें होती है।
मान लीजिए कि अगर आप आम के सीजन में गांव से कम पैसों में आम खरीदते हैं तो आपको बहुत ही कम पैसों में आम मिल जाते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जिनको आप बाहर एक्सपोर्ट करके उसमें मार्जिन ऐड करके बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
अलग-अलग सीजन के हिसाब से अलग-अलग चीजें खरीद सकते हैं जैसे कि गेहूं के सीजन में गेहूं खरीद सकते हैं।
आप अलग-अलग सीजन में अलग-अलग चीजें बहुत ही कम पैसों में खरीद सकते हैं और उसे बाहर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
उसको आप किसी ऐसे जगह पर सेल कर सकते हैं जहां पर आपको मार्जिन ज्यादा मिले।
तो इस तरह से आप इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आप गांव में यह पांचो बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में आप बहुत ही अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Top 5 New Business Idea For Village गाँव में करने वाले 5 नए बिज़नेस होगी लाखों की कमाई) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Top 5 New Business Idea For Village गाँव में करने वाले 5 नए बिज़नेस होगी लाखों की कमाई) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Network Marketing Objection I don’t have money डायरेक्ट सेल्लिंग में जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाईये
- Invite People in Network Marketing गेस्ट को Invite करते समय यह बोलिए वह भागा-भागा आएगा
- Downline Does Not Listen to Me जब आपके टीम के लीडर बात ना माने तब अपनाएं यह तरीका
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |