Build Worldwide Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में दुनियां के किसी भी कोने में टीम बानाने का यह है फार्मूला

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर भी बड़ा से बड़ा टीम बना सकते हैं?

Red Section Separator

मैं आप सभी को कुछ ऐसा फॉर्मूला बताने वाला हूं कि जो सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर ही नहीं बल्कि पूरी सेल्स की दुनिया में कामयाब होने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट मानी जाती है।

Red Section Separator

अगर आपको सेल्स के अंदर कामयाब होना है तो सबसे पहले एक चीज पर महारत हासिल करनी होती है और वह है क्वेश्चन पूछना। अगर आप इस स्किल को मास्टर नहीं किए हैं तो आप सेल्स इंडस्ट्री में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

तो आज मैं आप सभी को एक ऐसा फार्मूला बताने वाला हूं जिसको अगर आप अच्छे से समझ गए तो आप दुनिया के किसी भी कोने में किसी से भी बहुत ही आसानी से सवाल कर पाएंगे और इफेक्टिव क्वेश्चन भी पूछ पाएंगे।

Red Section Separator

अगर आप इस लेख में बताए गए फार्मूले को सीख लेते हैं और अपनी टीम मेंबर को सिखा देते हैं तो आप यह विश्वास कीजिए कि आज के बाद वह सारी आपकी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी जो आपकी प्रॉब्लम थी क्या पूछना है? कैसे पूछना है? वह सारी प्रॉब्लम भी साल्व हो जाएगी और आपकी सेल्स की क्लोजिंग 10 गुनी हो जाएगी।

Red Section Separator

अब आप यह सोचेंगे कि आखिर यह फार्मूला क्या है जिसे जानने के बाद सेल्स की क्लोजिंग 10 गुनी हो जाएगी। तो चलिए इसे विस्तार से समझ लेते हैं कि आखिर यह फार्मूला क्या है?

Red Section Separator

3 Level strategy for creating effective questions प्रभावी प्रश्न बनाने के लिए 3 स्तरीय रणनीति यानीकि इस फार्मूले के बारे में मैं आपसे 3 स्टेप में बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप क्वेश्चन क्रिएट कर पाएंगे।

Red Section Separator

1. Factual statement तथ्यात्मक कथन आपको कोई फेक्चुअल स्टेटमेंट का इस्तेमाल करना है यानी कि ऐसा स्टेटमेंट जिसको कोई भी कट ना कर पाए। यानीकि सबसे पहले आपको कोई ऐसा स्टेटमेंट यूज करना है जो तथ्यों से भरा हो जिसको कोई भी इंकार ना कर पाए।

Red Section Separator

2. Observation अवलोकन यानीकि आपका जो ज्ञान है, जो अनुभव है उसको शो करना है। यानी कि अब आपको कुछ ऐसा स्टेटमेंट बोलना है जहां पर आपका जो एक्सपीरियंस है वह रिफ्लेक्ट हो और सामने वाले को यह लगे कि आपके पास अच्छी नॉलेज है, आपके पास कुछ अच्छा अनुभव है।

Red Section Separator

3. Open ended question विस्तृत जवाब वाले प्रश्न यानीकि पहले और दूसरे स्टेप को मिलाकर अब आपको क्वेश्चन पूछना है और अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आया है तो मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

इस उदाहरण के माध्यम से आपको बिल्कुल क्लियर हो जाएगा की आखिर पूछना कैसे हैं? यानीकि 3 स्टेप का इस्तेमाल कैसे करना है?

Red Section Separator

मान के चलिए कि आप एक ट्रेनर हैं और आपकी जो सेल्स ट्रेनिंग है वह किसी और कंपनी से बेचने के लिए गए हैं और वहां पर कंपनी का मालिक आपके पास बैठा हुआ है और आप उस कंपनी के मालिक से बात कर रहे हैं,

Red Section Separator

और आप उनसे वहां पर कुछ इस तरीके से बात करेंगे यानीकि उनका भी नाम रहेगा उसके आगे मिस्टर लगा कर बात करेंगे।

Red Section Separator

आप उनसे यह बोलेंगे कि जैसा कि आप जानते हैं अधिकतर जो से रिप्रेजेंटेटिव होते हैं,अधिकतर जो सेल्स पर्सन होते हैं वो कंपनी के द्वारा जो टारगेट दिए जाते हैं उसे पूरा नहीं कर पाते हैं।

Build Worldwide Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में दुनियां के किसी भी कोने में टीम बानाने का यह है फार्मूला