Be Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो इस कटेगरी में आना ही पड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बहुत ही इंपॉर्टेंट बातें बताने वाला हूं, जिसको अगर आप अच्छे से समझ जाएंगे तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

Red Section Separator

इस दुनिया के हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ता है और वह हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहता है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में हर व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है।

Red Section Separator

तो इसी को समझाने के लिए मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि दुनिया में कितने प्रकार के नेटवर्कर होते हैं?

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए इस दुनिया में 4 प्रकार के नेटवर्कर होते हैं और अगर आप चारों कैटेगरी को अच्छे से समझ जाएंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि कौन वह लोग हैं

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद भी असफल हो जाते हैं और कौन वह लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करके इतिहास रच देते हैं। तो इस बात को समझने के लिए मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

और वह कहानी यह है कि एक किसान बीज को लेकर अपने खेत में जा रहा था उस बीज को बोने के लिए, उस टाइम उस किसान के साथ एक बहुत ही अजीब सी घटना हो गई और वह घटना उस किसान के साथ

Red Section Separator

यह हुई थी कि जब 1 बोरी गेहूं वो अपने साइकिल पर रख कर खेतों में लेकर जा रहा था उस बोरी में नीचे से छेद था तो रास्ते में बीज कहीं-कहीं पर गिर गए थे। सबसे पहले जो बिज गिरा था वो उसर जमीन पर गिरा था।

Red Section Separator

और उसके बाद जो दूसरे जगह पर बीज गिरा था वो वहां पर गिरा था जहां पर कुछ झाड़ियां थी और उसी झाड़ियों के बगल में कुछ बिज गिर गया था।

Red Section Separator

फिर जो तीसरे जगह पर बिज गिरा वो ऐसे जगह पर गिरा था जहां पथरीली जमीन था इसी तीन जगहों पर बीज गिर गया था।

Red Section Separator

और बाकी जितना भी बिज उस बोरी में बचा था उस बीज को वह किसान अपने खेतों में बहुत ही अच्छे से बो दिया। फिर जब कुछ दिनों बाद बारिश हुई तो सबसे पहले जो बीज अंकुरित हुआ वह बिज उथली जमीन वाला अंकुरित हुआ।

Red Section Separator

उथली जमीन पर जो बिज गिरा हुआ था वह बिज बहुत ही तेजी से अंकुरित हुए लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई तो वह बीच जो अंकुरित हुआ था वह बहुत ही जल्दी सूख गया।

Red Section Separator

क्योंकि वहां पर उसका कोई भी बेस नहीं था वह जितने तेजी से बीज निकले थे उतनी ही तेजी से सूख गए। और कुछ दिनों बाद जो झाड़ियों के पास बिज गिरे थे वह भी निकलना शुरू हो गए और वह भी बढ़ना चाहते थे,

Red Section Separator

लेकिन वहां पर जो बड़ी-बड़ी झाड़ियां थी वह झाड़ियों ने उस छोटे बीज को दबा दिया तो उस बीच की कहानी तो वहीं समाप्त होगी।

Red Section Separator

जो बीच पथरीली जमीन पर गिरे थे वहां पर तो कुछ नहीं हुआ उस बीज के ऊपर ना तो बारिश का असर पड़ा और ना ही धूप का असर पड़ा वहां के बिज तो अंकुरित भी नहीं हुआ।

Be Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो इस कटेगरी में आना ही पड़ेगा