Make Millions of Team in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों का टीम बनाना है तो पहले ये समझ लिजिये

Make Millions of Team in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा टीम बिल्ड करने के लिए सबसे जरूरी क्या है?

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में बिना टीम बनाएं कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं हो सकता है।

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि कौन सी गलतियां लोग करते हैं कि टीम नहीं बना पाते हैं और आपको कौन सी ऐसी गलतियां नहीं करनी है?

Make Millions of Team in Network Marketing-min

सबसे पहले तो टीम तब बनती है जब यूनिटी होती है अगर यूनिटी ना हो तो वह टीम नहीं होती है।

क्योंकि अगर 100 लोग एक हों और वह लोग यूनाइटेड ना हों तो वह 100 लोगों की भीड़ है 100 लोगों की टीम नहीं है इस बात को आप को समझना होगा।

क्योंकि टीम तो तब बनती है जब यूनिटी हो यानी कि उन सारे लोगों में एकता हो।

और यह एकता किसी सिस्टम की वजह से नहीं यह एकता इसलिए नहीं की एक के नीचे एक आईडी लगी है एक का मतलब दिल से एक होना।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप दिल से एक नहीं हैं तो आप टीम नहीं हैं आप सिर्फ एक भीड़ हैं।

अधिकतर लोगों के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही होती है कि उन लोगों के साथ 10 से 12 लोग एक साथ रहते हैं।

लेकिन उन 10 से 12 लोगों का दिल एक साथ नहीं मिलते हैं, यह टीम के 10 से 12 लोग कभी भी एक नहीं हो पाते हैं।

वह लोग हमेशा एक दूसरे की बुराई कर रहे होते हैं और जब तक यह सारे लोग पूरी तरह से एक नहीं होंगे तब तक कोई भी टीम नहीं बन पाएगी।

देखने के लिए तो एक साथ 10 से 12 लोग हैं लेकिन वह लोग दिल से एक नहीं हैं तो यह टीम कभी भी लाखों तक नहीं पहुंच पाएगी।

आपको इस बात को समझना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग एक यूनिटी का काम है।

नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर मोमेंटम कब बनता है आप कई बार ये सुने होंगे कि टीम में फ्लो होना चाहिए, मोमेंटम होना चाहिए और जब कभी भी टीम में फ्लो होता है , मोमेंटम होता है तो वह टीम बहुत ही आगे बढ़ती है।

Make Millions of Team in Network Marketing

महत्वपूर्ण बिन्दू

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बहुत सारे लोगों के पास एक ऐसा भी दौर आया होगा जब उनका काम बहुत ही अच्छा चल रहा होगा और जब वह काम बहुत अच्छा चल रहा था तो इसका मतलब यही है कि उस टीम में जितने भी लोग थे वह सारे लोग एक दूसरे को दिल से रिस्पेक्ट कर रहे थे।

और कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भी आपसी रिलेशन खराब हो जाते हैं।

जब टीम में 10 लोगों के रिलेशन खराब हो जाते हैं और आपस में यूनिटी ही नहीं रहती है तो उससे वह पूरी टीम खराब हो जाती है उसके वजह से पूरा काम बेकार हो जाता है।

आपको इस बात को अच्छी तरह से समझना ही होगा कि एक अच्छी टीम तभी हो पाएगी जब टीम में यूनिटी होगी।

यह यूनिटी पैसों वाली नहीं यह यूनिट दिल से होनी चाहिए एक ऐसी टीम होनी चाहिए जहां पर लोग दिल से एक दूसरे से कनेक्ट हों।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति दिल से एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो जाता है तो वह एक दूसरे की बुराई कभी भी नहीं करता है।

जब आप कभी भी कहीं भी किसी भी लीडर की बुराई नहीं करते हैं हमेशा उनकी अच्छाइयों के बारे में बात करते हैं हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं और अगर आपको उनकी किसी बातों से किसी भी प्रकार का दुख पहुंचा हो तो आप किसी भी थर्ड पार्टी से जाकर ना कहें।

जिससे आपको प्रॉब्लम हो रही है उसी से बोलिए जिस किसी से भी आपको प्रॉब्लम है उसी से आप बताइए दूसरों से मत बताइए।

क्योंकि दूसरों से बताने से प्रॉब्लम कभी भी घटता नहीं है प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ता ही जाता है।

आपका मोटो क्या है?

आपका मोटो है प्रॉब्लम को सॉल्व करने का प्रॉब्लम को बढ़ाना नहीं है आपको अपने हर रिश्ते को बचाना है रिश्ते को तोड़ना नहीं।

और अगर आप अपने रिश्ते बचाना चाहते हैं तो आप अपनी प्रॉब्लम सीधे-सीधे उनसे बताइए जिनसे आपकी प्रॉब्लम हो रही है किसी थर्ड पार्टी से जाकर कभी भी मत बताइए।

और अगर आप टीम को बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं सच में अपनी टीम को दुनिया के नंबर वन टीम बनाना चाहते हैं तो सिर्फ 10 से 12 लोग ही दिल से एक हो जाईये।

सिर्फ 10 से 12 लोग एक दूसरे के लिए जी कर देखिए, सिर्फ 10 से 12 लोग ऐसे हो जाइए की चाहे दुनिया में कुछ भी हो जाए लेकिन यह 10 से 12 लोग एक दूसरे के साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

आप एक दूसरे से यह वादा कीजिए कि चाहे दुनिया में कुछ भी हो जाए लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ कभी नहीं छोड़ेंगे इसके बाद आप देखिये आपकी टीम 10 गुनी रफ्तार से बढ़ेगी।

क्योंकि यह 10 से 12 लोग सिर्फ अपने जिंदगी के लिए रिस्पांसिबल नहीं होते हैं यह लाखों लोगों के जिंदगी के रिस्पांसिबल होते हैं।

और आज के समय में तो यही देखने को मिल रहा है कि अच्छे अच्छे लोगों के साथ अच्छी अच्छी टीमों के साथ यही प्रॉब्लम चल रही है।

क्योंकि लोग आपस में ही एक नहीं है छोटी-छोटी बातों के लिए लोग एक दूसरे से अलग-अलग हैं।

वह लोग मन से बटे हुए हैं उन लोगों के बीच कोई ऐसी बात हो गई तो वह अभी तक उस बात को अपने मन में जिंदा रखे हुए हैं।

आपको और छोटी-छोटी बातों को दूर करना होगा, क्योंकि आप एक लीडर हैं आप यहां पर अपनी पूरी जिंदगी बदलने आए हैं।

आप सिर्फ अपनी ही जिंदगी नहीं बल्कि अपने साथ कई सारे लोगों की जिंदगी बदलने के लिए है आएं हैं।

अगर आप इन छोटी-छोटी बातों में फस कर रह जाएंगे तो आपका काम कभी भी नहीं हो पाएगा।

आपको इस बात को समझना होगा कि कोई भी काम तभी अच्छे से होता है जब आप अंदर से स्ट्रेस ना हो, अंदर से फ्रीडम हो, आपके अंदर एक ऐसी खुशी हो एक ऐसी उत्साह हो, और यह तभी हो पाता है जब इन सारे लोगों का दिल एक दूसरे से मिलता है।

अगर टीम में जितने भी लोग हैं उन लोगों का दिल एक दूसरे से नहीं मिल पाता है तो वह सारे लोग अंदर से स्ट्रेस में होते हैं।

और जब सारे लोग अंदर से स्ट्रेस में रहेंगे तो वह टीम कैसे आगे बढ़ेगी उस टीम के सारे लोग इसी चीज में फंसे रहेंगे की उसने मुझे क्या बोला है क्यों बोला है कैसे बोल दिया है।

इस तरह के सोच रखे रहते हैं, आप दूसरे को गिराने में लगे रहते हैं और दूसरा आप को गिराने में लगा रहता है।

इस तरीके से नेटवर्क मार्केटिंग कभी भी नहीं हो पाएगी।

नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब लोगों का भीड़ नहीं होती है लोगों का टीम होती है।

भीड़ और टीम में क्या अंतर है इसके बारे में भी समझ लेते हैं।

भीड़ में अगर 100 लोग भी एक साथ हैं और वह लोग एक दूसरे के दिल से कनेक्ट नहीं हैं तो वह सिर्फ एक भीड़ है।

और अगर 10 लोग भी एक साथ हैं और वह लोग एक दूसरे के दिल से कनेक्टेड हैं तो वह एक टीम है।

भीड़ में लोगों का दिल एक दूसरे से मिले या ना मिले लेकिन टीम में लोगों का दिल एक दूसरे से मिलना चाहिए।

आपको इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि सिर्फ एक ही दिशा में चलने से टीम नहीं हो जाती है दिल से होना पड़ता है तभी जाकर टीम बनती है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Make Millions of Team in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों का टीम बनाना है तो पहले ये समझ लिजिये” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी “Make Millions of Team in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों का टीम बनाना है तो पहले ये समझ लिजिये” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment