Important Documents Required To Take Home Loan. आज के इस लेख है मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर वह कौन से ऐसे डॉक्यूमेंट है जो जरूरी है होम लोन लेने से पहले ?
तो चलिए अब इसे स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन से ऐसे 4 डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए होम लोन लेने के लिए।
केवाईसी डॉक्यूमेंट KYC Documents
महत्वपूर्ण बिन्दू
केवाईसी डॉक्यूमेंट में आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस या वोटर आईडी यह सारे डॉक्यूमेंट केवाईसी डॉक्यूमेंट में ही आती है जिसकी रिक्वायरमेंट होगी और आपको देनी पड़ेगी।
इसके साथ आपको कोएप्लीकेंट की जरूरत पड़ेगी यानी कि पर्सनल गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी आपको और उसका भी डॉक्यूमेंट लगेंगे केवाईसी डॉक्यूमेंट के लिए।
आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मतलब कि कोई भी डॉक्यूमेंट आपका केवाईसी में लगेंगे।
यह जरूरी नहीं है कि यह सारे डॉक्यूमेंट लगे इसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट लग सकता है।
और इसके साथ में आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी देना पड़ेगा।
अब चाहे वह आपका बिजली बिल हो या एग्रीमेंट, इस टाइप का कुछ भी ऐड्रेस प्रूफ आपको देना पड़ेगा तो यह चीजें आपको ध्यान में रखनी है केवाईसी में।
अगर आप सेलरी पर्सन हैं यानी कि जो जॉब करते हैं
जो लोग जॉब करते हैं उन लोग के पास जो सबसे पहले जरूरी चीज होनी चाहिए वह है form16 उनके पास यह form16 होना अनिवार्य है।
और आपके पास 3 महीने का सैलरी स्लीप होना चाहिए।
इसमें दूसरी चीज है बैंक स्टेटमेंट लास्ट 6 महीने का होना चाहिए आपके पास ताकि वह वेरीफाई कर सके जो लोन आपको देंगे।
इसमें आप अपना जॉइनिंग लेटर भी दे सकते हैं या अपना प्रमोशन लेटर भी दे सकते हैं और अगर आपका कोई पहले से लोन चल रहा है तो वह भी डॉक्यूमेंट भी आपको देना पड़ेगा।
तो यह बात आपको ध्यान में रखनी है अगर आप जॉब कर रहे हैं तो।
अब बात कर लेते हैं बिजनेस पर्सन के लिए अगर कोई बिजनेस पर्सन है तो उनको क्या करना पड़ेगा ?
आप एक बिजनेस पर्सन है तो सबसे पहले तो आपको रजिस्टर होना चाहिए और आपके पास एक एड्रेस आईडी होना चाहिए जो आपका अकाउंट मेंटेनेंस करता है आपका प्रॉफिट लॉस तो यह बातें ध्यान में रखनी है आपको।
बैंक स्टेटमेंट Bank statement
6 महीने का बैंक स्टेटमेंट इसमें भी लगेगा, आप बिजनेस पर्सन है तब भी आपको बैंक स्टेटमेंट देनी हीं पड़ेगी यह बात आपको ध्यान में रखनी है।
अगर आपका कोई एक्जिस्टिंग लोन चल रहा है तो वह भी डॉक्यूमेंट आपको देना पड़ेगा।
इसके लिए भी इन सारी बातों को आप को ध्यान में रखनी है अगर आप होम लोन अप्लाई कर रहे हैं तो।
यह सारे डॉक्यूमेंट जब आप दे देंगे उसके बाद आप होम लोन का एप्लीकेशन फिल करेंगे, उसके साथ अटैच करके जब आप देंगे तो जो भी कंपनी आपको होम लोन देगी कंपनी या बैंक जब आपको होम लोन देगी तो वह वेरिफिकेशन करेगी जिसको प्रोसेस कहते हैं।
तो प्रोसेसिंग फीस भी आपको देनी पड़ती है, वह बैंक पर डिपेंड करता है कि आपकी प्रोसेसिंग फीस क्या है बेसिकली वह 1% से 2% रहता है आपका लोन अमाउंट का।
इसके बाद क्या होगा कि वह कंपनी आपकी पूरी वेरिफिकेशन करेगी और वेरिफिकेशन के बाद अगर उनको यह लगता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो वह आपको इनफॉर्म करेगी की आप इस होम लोन के लिए एलिजिबल हैं ।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसके बाद जब आप होम लोन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे तो इसके बाद जब आप घर खरीद रहे होंगे या कंस्ट्रक्शन कर होंगे तो इस केस में अगर आप घर देख लिए होंगे और किसी बिल्डर से आप घर खरीद रहे होंगे तो उसके लिए आपको क्या करना होगा कि आपको घर का भी डॉक्यूमेंट लेना पड़ेगा।
चाहे वह प्रॉपर्टी का डॉक्यूमेंट हो या घर का नक्शा हो मतलब कि उस प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट पर आपका नाम होना चाहिए।
आप होम लोन ले रहे हैं तो यह सारा डॉक्यूमेंट जो बिल्डर का होता है उसको आपको लेकर जमा करना होता है होम लोन के लिए होम लोन कंपनी को।
तो वह सारा जब आप जमा कर देंगे तो जब वह यह सारे डॉक्यूमेंट चेक करेंगे तो चेक करने के बाद आपको लोन प्रोवाइडर कर देंगे।
वहीं पर अगर आप कंस्ट्रक्शन कर रहे होंगे अगर आपका जमीन है और उस पर आप कंस्ट्रक्शन करवाना चाहते हैं तो उस केस में भी जो आपका प्रॉपर्टी है वह किसके नाम से है उसका नक्शा क्या है उस जमीन पर कोई केस तो नहीं है या फिर किसी भी तरह का कोई भी बात तो नहीं है उस जमीन पर वह सब कुछ चेक करके वेरिफिकेशन करने के बाद आपको लोन सेक्शन करती है होम लोन कंपनी।
तो यह सारे डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए होम लोन के लिए अगर आपको एलिजिबल होना है होम लोन के लिए तो।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Important Documents Required To Take Home Loan महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने जरूरी है होम लोन लेने के लिए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Important Documents Required To Take Home Loan महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने जरूरी है होम लोन लेने के लिए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 15 Best Small Business Ideas for Home 15 बिज़नेस आईडिया जो आप घर से कर सकते हैं
- Personal Loan For Marriage शादी के लिए पर्सनल लोन लें या नहीं Take a personal loan for marriage or not
- 7 Best Business Idea For Village: गाँव में रहने वालों के लिए 7 बेस्ट बिज़नेस होगी बम्पर कमाई
- How To Start A Business In India 4 स्टेप्स में अपना बिज़नेस स्टार्ट करें
- Best Way to Show the Plan in Direct Selling 100% Joining डायरेक्ट सेल्लिंग का प्लान ऐसे दिखाएँ 100 प्रतिशत जॉइनिंग होगी
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |