Top 5 Best Business For Village आज के इस लेख में मैं आप सभी को पांच ऐसे बिजनेस के बारे में बताऊंगा जिसमें आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
1. मछली पालन व्यापार Fish Farming Business
महत्वपूर्ण बिन्दू
मछली पालन का व्यापार गांव के अंदर करने वाला बहुत ही अच्छा व्यापार है।
जिसे आप चावल की खेती के साथ भी कर सकते हैं, इससे आपका एक साथ में दोनों प्रॉफिट हो सकता है।
या फिर आप मछली पालन वहां पर भी शुरू कर सकते हैं जहां पर खेती अच्छे से नहीं हो पाती है।
जहां पर पानी की कमी होने के कारण कोई भी फसल अच्छा नहीं हो पाता है वहां पर मछली पालन के लिए गड्ढा खोदवाकर उस में मछली पालन का कार्य शुरू करें।
मछली पालन बिजनेस के लिए आपको लगभग ₹30000 से ₹40000 लग सकता है।
और धीरे-धीरे आपका इनकम साल का 2 से 3 लाख सालाना इनकम आ सकता है।
2. पशु पालन का व्यापार Animal Husbandry Business
आज के समय में तो हर घर में दूध की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में अगर आप पशुपालन का बिजनेस शुरू करेंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप शुरुआती दौर में 8 से 10 गायों के साथ भी शुरू कर सकते हैं।
और धीरे-धीरे आपका बिजनेस जैसे बड़ा होगा वैसे इस बिजनेस को और भी बढ़ा कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को एक बड़े लेवल पर करेंगे तो 1 साल का इनकम लगभग 3 से 4 लाख आ सकता है।
3. बकरी पालन का व्यापार Goat Farming Business
आज के समय में भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो छोटी-छोटी पार्टियों पर भी मटन लिट्टी का पार्टी करने लगते हैं।
ऐसे भी हफ्ते में कम से कम 3 बार तो मटन जरूर बनवाते हैं।
चिकन खाना तो लगभग सारे लोग छोड़ ही रहे हैं और प्रतिदिन मटन का डिमांड होने लगा है।
और यही कारण है कि जितने लोग भी मटन का बिजनेस कर रहे हैं वह इस बिजनेस में बहुत ही आगे बढ़ते ही जा रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने गांव में बकरी पालन का व्यापार करेंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत ही अच्छा खासा चलेगा और इससे आपका मुनाफा भी बहुत अच्छा होगा।
इस बिजनेस को आप लगभग ₹15000 से ₹20000 में भी शुरू कर सकते हैं।
और इस बिजनेस में होने वाले मुनाफे से आप बकरियों का संख्या भी बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपका सालाना इनकम कम से कम ₹70000 से ₹80000 हो सकता है।
4. एलोवेरा की खेती Aloe Vera Cultivation
एलोवेरा की बढ़ती हुई डिमांड के कारण आपके लिए एलोवेरा की खेती करना बहुत ही उपयोगी व्यवसाय हो सकता है।
आज के समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के त्वचा पर दाग धब्बे हो रहे हैं।
और एलोवेरा का उपयोग लोग इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए कर रहे हैं।
जिससे की त्वचा पर किसी भी तरह का कोई भी प्रॉब्लम ना हो और इसके साथ साथ इसे अपने बालों में भी लगाते हैं जिससे कि बालों के टूटने की समस्या दूर होती है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसका डिमांड शहर के साथ-साथ गांव में भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
इसकी खेती को करने के लिए ₹10000 से ₹15000 लगाकर अच्छा खासा इनकम कमा सकते हैं।
5. बत्तख पालन का व्यापार Duck Farming
यह बात तो आप सभी को भी पता है कि बत्तख एक बहुत ही शुद्ध और स्वच्छ पक्षी माना जाता है
और यही कारण है कि इसका मांस बहुत ही महंगी और बहुत ही ज्यादा डिमांडेड होते हैं।
बत्तख का अंडा भी मुर्गियों के अंडे से बहुत ही ज्यादा महंगा होते हैं।
ऐसे में अगर आप बत्तख पालन का बिजनेस करते हैं तो इससे भी अच्छा इनकम पा सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Top 5 Best Business For Village गाँव में हैं तो आज ही शुरू करें ये 5 बिजनेस ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Top 5 Best Business For Village गाँव में हैं तो आज ही शुरू करें ये 5 बिजनेस ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 15 Best Small Business Ideas for Home 15 बिज़नेस आईडिया जो आप घर से कर सकते हैं
- Top 10 best low Cost Business ideas of 2022 कम लागत वाले 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया होगी मोटी कमाई
- 7 Best Business Idea For Village: गाँव में रहने वालों के लिए 7 बेस्ट बिज़नेस होगी बम्पर कमाई
- How To Start A Business In India 4 स्टेप्स में अपना बिज़नेस स्टार्ट करें
- Top 5 Best Business Idea for Village गाँव में सबसे ज्यादा चलेंगे ये 5 बिज़नेस
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |