Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

महत्वपूर्ण बिन्दू

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi अगर आप जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं या अपने आप को Establish करना चाहते हैं तो आपके पास कोई ना कोई एक गुरु जरूर होना चाहिए. क्योंकि गुरु के बिना आज तक कोई भी व्यक्ति अपने जिंदगी में सफलता प्राप्त नहीं किया है. आप इतिहास के किसी भी सफल व्यक्ति को उठाकर देख लीजिए तो आप देखेंगे कि उसके पास भी कहीं ना कहीं कोई ना कोई एक गुरु जरूर है.

चाहे वह कितना बड़ा बिजनेसमैन क्यों ना हो या चाहे वो किसी भी फिल्ड का सफल व्यक्ति क्यों ना हो चाहे कोई क्रिकेटर हो या कोई फिल्म स्टार हो या कोई नेता हो. इन सभी के पास अपनी जिंदगी में कोई ना कोई एक गुरु जरूर है. और जितने भी लोग सफल हुए हैं इस दुनिया में सब ने अपनी सफलता का श्रेय कहीं न कहीं अपने गुरु को दिया है. क्योंकि बिना गुरु का सफलता पाना नामुमकिन है.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi
आज मैं आप सभी के साथ 21वीं सदी की उभरती सबसे ग्रोइंग बिजनेस डायरेक्ट सेलिंग या यूं कहें नेटवर्क मार्केटिंग में 2020 में सबसे अच्छे लीडर कौन हैं या एक नेटवर्क लिए सबसे अच्छे गुरु कौन हैं उनके बारे में बात करूंगा.

यहां पर मैं किसी भी लीडर या किसी भी कंपनी को प्रमोट नहीं कर रहा हूं. मेरा यह लेख लिखने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है ताकि मैं जितने भी फ्रेशर एडवाइजर हैं या कहें की जितने भी लीडर हैं उन सब का हेल्प हो सके एक सही मार्गदर्शक चुनने में. क्योंकि आज के समय में यूट्यूब पर या ऑनलाइन बहुत सारे लोग हैं लेकिन आप उसमे से सबसे अच्छे लीडर को पहचान सके और सही चीझ सिख सकें.

जिस लोगों के बारे में मैं बात करने जा रहा हूं वह सभी लीडर्स अपने आप में या यूँ कहें की पूरी इंडस्ट्री में अपना एक नाम कमाया है, और शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इन लोगों को ना जानता हो. जो भी लोग डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग से संबंध रखते हैं वह सभी लोग कहीं ना कहीं इन 10 लोगों को जानते होंगें.

आप भी इनको सुन सकते हैं इनका वीडियो देख सकते हैं और इनके जैसा बनने की कोशिश कर सकते हैं. ताकि आप भी अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सकें. किसी ने बहुत कमाल की बात कही है
“यदि आप को कोई देखकर यह बोलता है कि मुझको तो इनके जैसा बनना है तो आप समझ लीजिए की आप एक सफल इंसान है.”
क्योंकि इस दुनिया में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जिनके जैसा कोई बनना चाहता है.

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो चलिए देखते हैं कौन व्यक्ति या कौन लीडर सबसे नंबर वन पर हैं.

Top 10 Direct Selling Company in India 2020 in Hindi

Top 10 Networker  in India 2020 in Hindi List

इसे भी पढ़ें – Direct Selling 2020 in Hindi Part Time or Full Time Earn 50000 to 100000 Per Month

1. सोनू शर्मा

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग में काम करने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो सोनू शर्मा सर का नाम न सुना हो. यह एक बहुत ही अच्छा लीडर हैं . अपने समय में अपनी कंपनी के अलावा और भी बहुत सारे कंपनी के लोगों को ट्रेनिंग देते हैं. ताकि वह लोग भी अपने जीवन में सफलता पा सकें या अपनी लाइफ को बेहतर बना सकें.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

कुछ समय पहले सोनू शर्मा सर अपने किसी पर्सनल मैटर को लेकर काफी चर्चा में रहे क्योंकि उस समय उन्होंने अपनी पुरानी कंपनी Naswiz को छोड़कर एक नई कंपनी Vesitg को ज्वाइन किया था.

उन पर बहुत सारे लोगों ने गलत कमेंट भी किये. लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल लाइफ में कैसा भी हो, उससे कोई मतलब नहीं है. लेकिन उनके प्रोफेशनल लाइफ के वजह आज इंडिया में लाखो लोग खुश हैं. जोकि उनके माध्यम से ट्रेनिंग लेते हैं.

यदि हम बात करें सोनू शर्मा के यूट्यूब चैनल के बारे में तो आज इनके यूट्यूब चैनल पर 1.8 मिलियन ( 18 लाख ) सब्सक्राइबर हैं, और यदि बात करें टोटल व्यूज की तो उनके सभी वीडियो को मिलकर 12 करोड़
80 लाख लोगों ने देखा है. यांनी की 128 मिलियन व्यूज हैं.

2. पुष्कर राज ठाकुर

पुष्कर राज ठाकुर सर फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के साथ पिछले कुछ सालों से एसोसिएटेड है. ये एक बहुत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर, सफल लीडर और एक जबरदस्त ट्रेनर हैं. आज इनको नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है हर बंदा जानता है और इनको फॉलो करता है.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यदि हम इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो आज की डेट में इनके चैनल पर टोटल सब्सक्राइबर और 1.1 मिलियन ( 11 लाख ) हैं. अभी तक इनके टोटल व्यूज की बात करें तो इनके चैनल पर आज के डेट में 49.3 मिलियन (4 करोड़ 9 लाख ) व्यूज है.इनकी टोटल वीडियो की बात करें तो इनके चैनल पर आज के डेट में 531 विडियो अपलोड हैं.

3. हर्षवर्धन जैन

हर्षवर्धन जैन सर Mi Life-Style के साथ पिछले कुछ सालों से एसोसिएटेड हैं. यह एक बहुत ही जबरदस्त और शानदार मोटिवेशनल स्पीकर हैं. इनकी वीडियो को आप चाहे तो 5 घंटे लगातार देख लीजिए थोड़ा सा भी बोरियत नहीं होगी. क्योंकि यह अपने वीडियो में नॉलेज के साथ साथ हंसाते ही बहुत है. जो इनका समझाने का या बताने का तरीका है वह सभी लीडर से हटकर है. और ऐसा होना भी चाहिए. आप बिल्कुल हंसते खेलते इनकी ट्रेनिंग देख सकते हैं आपको समय का पता ही नहीं लगेगा कि कब दो घंटा 3 घंटा बीत गया.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

यदि हम इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर टोटल 807K ( 8 लाख 7000 ) स्क्राइबर हैं और यदि व्यूज की बात करें तो 44.1 मिलियन ( 4 करोड़ 4 लाख ) का व्यूज है.

4. चेतन हांडा

चेतन हांडा सर ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं. उन्होंने ही इस कंपनी की शुरुआत की थी आज उनकी कंपनी एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. चेतन हांडा सर बहुत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर हैं.

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

यदि हम इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 297K ( 2 लाख 97000 ) सब्सक्राइबर हैं. और यदि इनके व्यूज की बात करें तो 25.9 मिलियन (2 करोड़ 5 लाख ) व्यूज हैं . इनके चैनल पर टोटल 175 वीडियो अपलोड है.

Motivational Story in Hindi डायमंड बनने के लिये जोश, जूनून और पागलपन बहुत जरुरी है

5. सागर सिन्हा

सागर सिन्हा सर वेस्टीज के सफल डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इन्होंने Vestige में अपना कैरियर आज से कुछ साल पहले किया था. आज वह बहुत अच्छे ट्रेनर और एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. आज उनकी ट्रेनिंग के माध्यम से लाखों लोगों ने अपने जीवन को बदला है. यह अलग-अलग जगह अपना वर्कशॉप भी करते हैं जो कि Paid होते हैं.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

हम इनकी यूट्यूब चैनल के बारे में बात करें तो वही अभी तक इनके यूट्यूब चैनल पर 417K सब्सक्राइबर हैं . यदि टोटल व्यूज की बात करें इनके चैनल पर 15.4 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख ) व्यूज है और यदि टोटल यूट्यूब वीडियो की बात करें तो इनके चैनल पर अब तक 156 वीडियो अपलोड है.

6. देवेंद्र शर्मा

देवेंद्र शर्मा सर सेफ शॉप के एक सबसे अच्छे और सफल लीडर हैं . यह एक मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर हैं. आज इनके वीडियो के माध्यम से सेफ शॉप में लाखों लोगों ने अपने जीवन को बदला है. हर जगह अपना वर्कशॉप ऑर्गेनाइज करते हैं और उसमें सभी लोगों को ट्रेन करते हैं.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

हम यदि इनकी यूट्यूब चैनल की बात करें तो आज इनकी यूट्यूब चैनल पर 185K सब्सक्राइबर हैं. टोटल व्यूज की बात करें तो 10.6 मिलियन (1 करोड़ 60 लाख ) है. इनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 85 वीडियो अपलोड हो चुके हैं.

7. दीपक भांवरी

दीपक भंवारी सर Naswiz Retails Pvt. Ltd. के साथ एसोसिएटेड हैं. इन्होंने अपना कैरियर आज से कुछ साल पहले Naswiz के साथ शुरू किया था. यह एक बहुत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर हैं यह अपने वीडियो के माध्यम से लाखों लोगों को मोटीवेट करते हैं.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

अभी तक इनके यूट्यूब चैनल पर 245K ( 2 लाख 45000 ) सब्सक्राइबर हैं. इनके टोटल व्यूज की बात करें तो वह है 10.6 मिलियन ( 1 करोड़ 6 लाख ) इनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 114 वीडियो अपलोड हो चुके हैं .

8. दीपक बजाज

दीपक बजाज सर Mi Life-style के एक सफल डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आज से कुछ साल पहले Mi Life-style के साथ शुरू किया था. उससे पहले वह किसी कंपनी में जॉब करते थे और उस जॉब को रिजाइन देने के बाद वे Mi Life-style के साथ साथ अपने कार्य शुरू किए. आज वे एक बहुत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर हैं. वह अपने वीडियो के माध्यम से अभी तक लाखों लोग ट्रेनिंग दे चुके हैं.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

यदि बात करें इनके यूट्यूब की तो इनके चैनल पर अब तक 275K सब्सक्राइबर हैं और व्यूज की बात करें तो 8.06 मिलियन ( 80 लाख 6000 ) है. इनके चैनल पर टोटल 166 विडियो अपलोड हो चूका है.

9. संजय सिंह राजपूत

संजय सिंह राजपूत सर Naswiz Retails Pvt. Ltd. के एक बहुत अच्छे लीडर हैं. अपने कंपनी के वे टॉप Earne भी रह चुके हैं. इन्होने अपने माध्यम से लाखों लोगों को ट्रेनिंग दिया है. आज वे एक बहुत अच्छे Motivational Speaker हैं.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो आज के समय में इनके चैनल पर 161K ( 1 लाख 61000 ) सब्सक्राइबर हैं. अभी तक इनके चैनल पर 7.3 मिलन ( 70 लाख 3 हजार )का व्यूज है.
इनके चैनल पर अब तक 103 वीडियो अपलोड हो चुके हैं.

10. एसपी भारिल

एसपी भारिल सर नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बहुत पुराने लीडर हैं . आज वे वेस्टिज में काम करते हैं. जो एक बहुत ही जबरदस्त मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर हैं. इन्होंने अपने जीवन में लाखों लोगों के जीवन बदलाव लाया है.

Top 10 Networker in India 2020 in Hindi

यदि हम इनके यूट्यूब चैनल की बात करें तो आब तक चैनल पर टोटल 158K सब्सक्राइबर हैं. 6.5 मिलियन का यूज है. आज के डेट में इनके चैनल के ऊपर टोटल 42 वीडियो अपलोड है.

तो यह थे आज के समय के इंडिया के टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग के गुरु. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को आज का हमारा या लेख बहुत पसंद आया होगा. आप हमें कमेंट करके बताइए कि आप के सबसे फेवरेट और बेस्ट गुरु कौन हैं . बहुत-बहुत धन्यवाद.

         

अपने Skills और बिज़नस को बढ़ाने के लिए सबसे सस्ता बेस्ट हिंदी eBooks यहाँ से खरीदें निचे फोटो पर Click करें

Set one e-book

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Top 10 Networker in India 2020 in Hindi”

Leave a Comment