Why Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ करें ये समझ लिया तो सफल हो जाओगे

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग ( Why Direct Selling ) ही क्यूँ करें ?

डायरेक्ट सेल्लिंग क्यों की जाए इसका एक सबसे बड़ा रीजन है यह है कि एक आम इंसान के अंदर लीडरशिप स्किल डालने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग की जानी चाहिए।

Why Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ करें ये समझ लिया तो सफल हो जाओगे-min

Why Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ करें

महत्वपूर्ण बिन्दू

मान लीजिए कि आप बचपन से पढ़ाई किए हैं और बहुत कुछ, बड़े स्कूल में कॉलेज में साइंस किये ,कॉमर्स किए और भी ऐसे सारे सब्जेक्ट पढ़े लेकिन जो सब्जेक्ट आपकी जिंदगी में काम आने वाले थे जैसे कि पॉजिटिव एटीट्यूड और कम्युनिकेशन स्किल यह चीजें तो किसी भी स्कूल या कॉलेज में सिखाया ही नहीं गया।

इन सारी चीजों का नालेज आपको सिर्फ डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में ही मिल सकती है।

यही एक ऐसा इंडस्ट्री है जो लोगों को ना सिर्फ पैसा कमाना सिखाती है बल्कि एक अच्छा इंसान बनना सिखाती है।

यह एक ऐसा इंडस्ट्री है जो लोगों को यह सिखाती है कि कम्युनिकेशन क्या है ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

पूरी जिंदगी कम्युनिकेशन पर ही तो निर्भर करती है आप यह देखिए कि आप अपने आस आपस में कितने अच्छे से बात कर लेते हैं।

अपने परिवार में कितने अच्छे से बात कर लेते हैं अपने दोस्तों से कितने अच्छे से बात कर लेते हैं।

और आप किसी अनजान व्यक्ति से कितने अच्छे से बात कर पाते हैं।

तो यही तो है कम्युनिकेशन स्किल ।

आप अपने जिंदगी में कभी भी कहीं भी जाएंगे तो आपको कम्युनिकेशन स्किल की जरूरत पड़ेगी ।

और आपको कम्युनिकेशन स्किल को सीखने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग में आना ही चाहिए ।

क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग ऐसा प्लेटफार्म जहां पर प्रेक्टिकली सिखाया जाता है।

कम्युनिकेशन स्किल के बारे में जानने के बाद अब पब्लिक स्पीकिंग के बारे में जान लेते हैं ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

कई ऐसे जगहों पर पब्लिक स्पीकिंग की क्लास होती है लेकिन क्या वह लोग प्रैक्टिकली सिखा पाएंगे नहीं वह लोग प्रैक्टिकली नहीं सिखाएंगे।

वहां पर थियोरेटिकली सीखने को मिलेगा ।

लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसे इंडस्ट्री है जहां पर आपको प्रैक्टिकली सीखने को मिलता है ।

यहां पर आपको खड़े किए जाते हैं 15 लोगों के बीच में 20 लोगों के बीच में और ऐसे ही धीरे-धीरे हजारों लोगों के बीच में खड़े होकर आपको बोलना होता है ।

आपको अपने कंपनी के बारे में बताना पड़ता है ,अपनी प्रोडक्ट के बारे में बताना पड़ता है ,अपने प्लान के बारे में बताना पड़ता है ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और यही वह प्रोसेस है जो एक आम इंसान को लीडर बनाती है।

डायरेक्ट सेल्लिंग में सबसे बड़ी फायदा एक यह भी है की लीडरशिप क्वालिटी को अपने अंदर भरना ।

और सबसे बड़े फायदे में से एक यह भी फायदा है कि कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग सीखना ।

एक बार एक सर्वे किया गया था और उस सर्वे में यह सवाल पूछा गया था कि दुनिया में सबसे ज्यादा डर किस चीज से लगता है ?

तो कुछ लोग का यह जवाब आया की मरने से डर लगता है, कुछ लोग का यह जवाब आया कि आग से डर लगता है, और कुछ लोगों का यह जवाब आया कि पानी से डर लगता है ।

लेकिन सर्वे का रिजल्ट यह आया की बहुत सारे ऐसे लोग का जवाब यह आया कि पब्लिक स्पीकिंग से डर लगता है।

यानी कि पब्लिक स्पीकिंग सबसे बड़ा डर बन चुका है और ऑलरेडी पब्लिक स्पीकिंग एक सबसे बड़ा डर है।

लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसा इंडस्ट्री है जो आपके अंदर इस डर को पूरी तरह से खत्म कर देता है।

आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी भर देता है और आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल को इंप्रूव कर देता है।

और जब आपकी कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव हो जाएगा, बॉडी लैंग्वेज इंप्रूव हो जाएगी, और पब्लिक स्पीकिंग इंप्रूव हो जाएगी तो ऑटोमेटिक सारे डर खत्म हो जाएंगे ।

आप दुनिया में जहां भी रहेंगे अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग के साथ साथ कहीं जॉब भी करते रहेंगे और आपके अंदर यह सारी क्वालिटी है तो 100% जॉब में भी आपको प्रमोशन मिलेगी ।

क्योंकि आपको डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर जो चीजें सीखने को मिल रही है वह किसी और एंप्लॉय को सीखने को नहीं मिलती है किसी आम इंसान को सीखने को नहीं मिलती है ।

और ऐसे स्कूल कॉलेज भी नही है जो प्रैक्टिकली लेवल पर यह सारी चीजें दिखाएं।

लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर एक आम इंसान को भी तराश कर हीरा बना देता है।

तो इसलिए मेरा यह मानना है कि डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसी अपॉर्चुनिटी है जिसमें हर एक व्यक्ति को एक बार जरूर डायरेक्ट सेल्लिंग करना चाहिए ।

पैसा हर एक व्यक्ति के जिंदगी में इंपॉर्टेंट है, लेकिन पैसे के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी इंपॉर्टेंट है ।

और पर्सनालिटी डेवलपमेंट सीखने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग में एक बार जरूर जुड़ें।

किसी ना किसी अच्छी जगह पर आप जुड़े और अच्छे लोगों के साथ जुड़े।

आप एक बात को ध्यान में रखिए कि भारत की जरूरत है डायरेक्ट सेल्लिंग, क्यूंकि इसमें एक आम इंसान भी खास बन सकता है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Why Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ करें ये समझ लिया तो सफल हो जाओगे) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Why Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ करें ये समझ लिया तो सफल हो जाओगे) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यबाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment