आज के समय में देखा जाए तो बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो Health Insurance देती है लेकिन जब एक Best Health Insurance की बात आती है तो वहां पर एक आम आदमी थोडा कंफ्यूज हो जाता है।
यदि आपको भी Best Health Insurance का चुनाव करने में कोई दिक्कत आती है तो इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़ें ताकि आप एक Best Health Insurance खरीद सकें।
Best Health Insurance
महत्वपूर्ण बिन्दू
- सबसे पहली बात तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि Health Insurance कंपनी ही Health Insurance देती है, कुछ Health Insurance की कंपनियां है।
- जनरल इंश्योरेंस की कंपनियां भी Health Insurance देती है।
- लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
लाइफ इंश्योरेंस की कंपनियां Health Insurance देती थी लेकिन वह रिमर्समेंट प्लान नहीं देती थी।
लेकिन वह कंपनसेशन दे देती थी यानी कि वह कंपनी यह बताती थी कि अगर किसी को यह बीमारी है तो हम उसको इतना कवरेज देंगे उसमें रिमर्समेंट कुछ नहीं होता था।
लेकिन Health Insurance खरीदते समय आपको अपने आप से यह सवाल करना चाहिए कि मुझे कितना कवरेज चाहिए ?
आपको दो बातों को सोच कर कवरेज कितना चाहिए इसके बारे में तय करना होगा।
- जैसे कि आप यह मान लीजिए कि आपके पास एक साधारण कवरेज है चाहे वह आपकी कंपनी से हो या कहीं ऐसी जगह से हो जहां से आप काम कर रहे हो।
तो अगर आपके पास साधारण कवरेज है या कोई भी कवरेज हो सकता है।
तो ऐसे में आपको एक और साधारण है Health Insurance की जरूरत नहीं होगी उससे कुछ बेहतर चाहिए।
- आपके पास कोई साधारण कवरेज नहीं है तो ऐसे में आपको साधारण और बेहतर दोनों कवरेज चाहिए।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर साधारण और कवरेज में क्या फर्क है।
तो चलिए साधारण और कवरेज में फर्क क्या है इसके बारे में अच्छे से समझ लेते हैं।
अगर साधारण वाला है तो उसमें आपको पैसा भरना पड़ेगा, मान लीजिए कि अगर कोई व्यक्ति 30 साल का है तो उसको 5,00000 का कवरेज लेना हो तो उसको 12 हजार का प्रीमियम भरना होगा।
तो यहां पर आपके मन में एक यह भी सवाल आ रहा होगा की साधारण कवरेज क्यों लेना चाहिए।
तो आपको समझने के लिए मैं आप सभी को यह बता दूं की जब आप किसी भी बीमारी के शिकार होते हैं तो आपको किसी प्राइमरी या सेकेंडरी केयर के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है तो ऐसे में आप इसको क्लेम कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप किसी बड़े बीमारी का शिकार होते हैं जैसे कि कैंसर या किडनी प्रॉब्लम जैसी बीमारियों में आप बेहतर वाले इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं।
तो बेहतर और साधारण वाले इंश्योरेंस में फर्क यह है कि यह साधारण वाले इंश्योरेंस में ₹500000 पहले ही ले सकते हैं।
और जब यह ₹500000 खत्म हो जाएंगे आपके हॉस्पिटल के खर्चे 5 लाख से ज्यादा है तो तब बेहतर की बारी आएगी और आप उस को क्लेम कर सकते हैं।
तो इसीलिए मेरा यह मानना है कि किसी भी परिवार के लिए 500000 का साधारण इंश्योरेंस और 2500000 का बेहतर इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी है।
यहां पर आपको एक बात और ध्यान में रखना होगा कि आप एक्सक्लूजन को जरूर देखें।
जब आप सही हेल्थ इंश्योरेंस चुनते हैं तो उस टाइम पर आप एक्सक्लूजन जरूर देखिए।
अब यह बात आती है कि एक्सक्लूजन कौन-कौन सी है।
क्या ऐसा है कि यह पॉलिसी यह चीज कवर नहीं कर रही है जैसे कि कुछ कंपनियां यह कहती हैं कि अगर पहले से कुछ बीमारी है तो यह कवर नहीं होगी।
लेकिन कब तक कवर नहीं होगी 1 साल या 2 साल ?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
कुछ कंपनी यह कहती है कि अगर पहले से कुछ बीमारी है तो 2 सालों तक कवर नहीं होगी।
इन बातों पर थोड़ा ध्यान देना होगा मतलब कि पहले से कोई बीमारी है इसका मतलब जैसे कि डायबिटीज हो गया तो डायबिटीज की वजह से अगर कोई बीमारी है तो वह कवर नहीं होगी आने वाले 2 सालों तक।
तो आप ऐसी कंपनी चुनिए जिसमें 2 सालों से कम का समय हो और फिर इसके बाद आपको नेटवर्क हॉस्पिटल देखना है।
तो आपको नेटवर्क हॉस्पिटल जाचना पड़ेगा वह ऐसा हॉस्पिटल हो जिसमें सबसे ज्यादा कवरेज मिले।
और इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि जिनके ज्यादा हॉस्पिटल आपके घर के आस-पास हो तो वह सबसे अच्छा है।
क्लेम सेटेलमेंट ईशु पिछले कुछ सालों में वह कितने सेटलमेंट किए हैं आपको यह देखना चाहिए और आपको प्रीमियम भी देखना चाहिए।
लेकिन सिर्फ प्रीमियम ही देखकर हेल्थ इंश्योरेंस नहीं चुनना चाहिए।
इस तरीके से आप एक Best Health Insurance अपने और अपने परिवार के खरीद सकते हैं ।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Best Health Insurance इस तरीके से सबसे Best Health Insurance का चुनाव करें ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Best Health Insurance इस तरीके से सबसे Best Health Insurance का चुनाव करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 15 Best Small Business Ideas for Home 15 बिज़नेस आईडिया जो आप घर से कर सकते हैं
- Top 10 Bank For Business Loan: बिज़नेस लोन के लिए 10 बेस्ट बैंक जहाँ से आप कम ब्याज में लोन ले सकते हैं
- Become a successful Leader in Network Marketing. नेटवर्क मार्केटिंग में सफल लीडर बनना है तो आज ही यह 5 नकारात्मक विचार छोड़ दें
- Network Marketing Best Follow Up Techniques नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलो अप करने का बेस्ट तरीका 2022
- Top 6 Business Idea For Village: 6 बेस्ट बिज़नेस आईडिया ग्रामीण क्षेत्र के लिए कम लागत ज्यादा कमाई
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |