3R Formula of Network Marketing. अगर आप सही समय पर सही व्यक्ति से और सही बात करना सीख लेंगे तो आप दुनिया के किसी भी कोने में रहेंग तोभी आपकी कामयाबी निश्चित है।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है तो मैं आपके लिए 3R फॉर्मूला बता रहा हूं, अगर आप इस फार्मूले के आधार पर काम करेंगे तो आप इस बिज़नेस में बहुत ही जल्दी कामयाब हो जाएंगे।
आज के इस लेख में आप सभी को 3R फॉर्मूला के बारे में बताने वाला हूं 3R फार्मूला का सबसे पहला R हैं-
3R Formula of Network Marketing
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Right Knowledge सही ज्ञान
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग जैसी बिजनेस में आप बिना किसी जानकारी के बिना किसी नॉलेज के कभी भी कामयाब नहीं हो सकते हैं।
और आपके पास किस चीज के नॉलेज होना चाहिए, तो सबसे पहले इसके बारे में समझते हैं।
सबसे पहले आपको इस बिजनेस को करने के लिए अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होना चाहिए, अपने फाइल के बारे में जानकारी होना चाहिए, आपको अपने कंपनी के प्लान के बारे में जानकारी होना चाहिए।
और नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर के बारे में जानकारी होना चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर क्या है इसके बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए तभी जाकर आपका माइंड पॉजिटिव रहेगा।
और आपको यह भी जानकारी होना चाहिए कि ट्रेडिशनल मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के बीच क्या अंतर है।
इन दोनों के बीच के अंतर भी आपको पता होना चाहिए।
और नेटवर्क मार्केटिंग के बेनिफिट के बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए।
- How To Approach यानी कि लोगों को कैसे अप्रोच किया जाता है।
- How To Invite यानी कि लोगों को अपने बिजनेस में कैसे बुलाते हैं।
- How To Show The Plan यानी कि लोगों को अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन प्लान कैसे दिखाते हैं।
- Sales Closing यानी कि सेल्स का क्लोजिंग कैसे करते हैं।
- Followup यानी कि लोगों को फॉलो अप मीटिंग कैसे लेते हैं।
- Team Building यानी कि टीम को बिल्ड कैसे करना है।
इन सारी चीजों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए और बिल्कुल सही जानकारी होनी चाहिए।
जानकारी लेने के लिए आपको कंपनी के हर एक ट्रेनिंग को अटेंड करना पड़ेगा।
और आप अपने सीनियर और अपने अपलाइन से भी सीख सकते हैं और उसको फॉलो करके आप इस बिजनेस में बहुत ही जल्दी एक कामयाब इंसान बन सकते हैं।
2. Right Action सही कार्रवाई
सिर्फ सीखने से सफलता नहीं मिलती है बल्कि इससे की गई कामो से सफलता मिलती है ।
इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझ लेते हैं।
मान लीजिए कि अगर आपने जिम जॉइन कर लिया तो क्या आप की बॉडी बहुत सुडौल बन जाएगी?
यह डिपेंड करता है कि आप हर रोज जिम जाते हैं या नहीं और अगर आप जिम जाते भी हैं तो वहां के रूल के हिसाब से आप सब कुछ करते हैं या नहीं।
वहां के रूल के अनुसार ही हर रोज एक्ससाइज करना होता है जो प्रोसेस करना होता है उस प्रोसेस को आप फॉलो करते हैं या नहीं।
यह डिपेंड करता है कि आपकी बॉडी सुडौल बनेगी या नहीं।
वैसे ही सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग ज्वाइन कर लेने से लखपति या करोड़पति नहीं बन सकते हैं इसके लिए आपको सही जानकारी लेकर आपको सही एक्शन लेना होगा।
यहां राइट एक्शन इसलिए बोला गया है क्यों बहुत लोग एक्शन तो लेते हैं लेकिन वह सिर्फ दिखावे के लिए एक्शन लेते हैं।
वह लोग गलत एक्शन ले लेते हैं जैसे कि एक ही व्यक्ति से 20 से 25 मिनट तक बात करना या कोई व्यक्ति इस बिजनेस को करने से मना कर दिया तो उसी के पीछे अपना टाइम वेस्ट करना।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
फेलियर लोगों की बात सुनना, नेगेटिव लोगों से बात करना।
और उन लोगों को फैलियर लोगों या नेगेटिव लोगो से बात करना या बात सुनना अच्छा क्यों लगता है?
क्योंकि उन लोगों को फैलियर लोगों के कहानी सुनकर बहुत मजा आता है वह अपने फैलियर की कहानी बताते हैं और उन लोगों को यह कहानी सुनकर बहुत मजा आता है।
आपको एक बात याद रखना होगा कि M.L.M के प्रति जिस दिन आपके मन में पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव विचार आ जाएंगे उसी दिन से आप इस बिज़नेस में ना कामयाबी की तरफ चलेंगे।
और एक दिन क्या होगा कि आप इस बिजनेस को छोड़ देंगे।
आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हो जाएंगे जिन लोगों की आप बात सुन रहे थे यानी कि जिन नेगेटिव लोगों के साथ आप रह रहे थे ।
इसलिए मेरा यह कहना है कि आप नेगेटिव लोगों से दूर रहिए और सही एक्शन लीजिए।
और सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपना हर रोज की एक एक्शन प्लान बना लीजिए और उसी को फॉलो कीजिए।
आप यह सोच लीजिए कि मैं हर रोज नए 20 लोगों का नाम अपने लिस्ट में लिखूंगा।
हर रोज 10 लोगों को ऑफलाइन अप्रोच करूंगा और 10 लोगों को हर रोज ऑनलाइन अप्रोच करूंगा और 1 दिन में कम से कम दो लोगों को प्लान दिखाऊंगा और 5 मिनट से ज्यादा मैं किसी भी व्यक्ति से बात नहीं करूंगा।
और हर रोज कम से कम 20 मिनट तक बुक पढूंगा और हर रोज कम से कम 20 से 25 मिनट तक अच्छी-अच्छी वीडियो देख लूंगा।
3. Right Circle सही लोगों के साथ रहना
यानी कि सही लोगों के साथ रहना, आपको हमेशा कामयाब लोगों के साथ रहना है पॉजिटिव लोगों के साथ रहना आप यह तो सुने ही होंगे की जैसी संगत वैसी रंगत।
तो सबसे पहले आप उन लोगों की संगत छोड़ दीजिए जो बहस करते हैं और नेगेटिव बातें करते हैं।
आपको वैसे लोगों के साथ रहना है जिनसे मिलने के बाद आपको मोटिवेशन मिलता है और कुछ सीखने को मिलता है।
जो लोग कामयाबी की बात करते हैं, विजन की बात करते हैं मिशन की बात करते हैं और आगे बढ़ने की बात करते हैं उन लोगों के साथ आपको रहना है।
अगर आप 4 अमीर लोगों के साथ रहते हैं तो पांचवां अमीरा आप होंगे।
और अगर आप 4 नेगेटिव लोगों के साथ में रहेंगे तो पांचवा नेगेटिव आप होंगे।
इसीलिए हमेशा आपको ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए जिससे आपको कुछ सीखने को मिलता है जिससे आपका ग्रोथ होता है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (3R Formula of Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो यह 3R फार्मूला आज समझ लो) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (3R Formula of Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो यह 3R फार्मूला आज समझ लो) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D
- How to earn money with student studies स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाये ?
- डायरेक्ट सेल्लिंग फॉलो-अप: जब गेस्ट यह बोले की आपके कंपनी का प्रोडक्ट बहुत महंगा है तो तुरंत यह जबाब दीजिये
- Network Marketing Grow Your Team 2X अब आपकी टीम बढ़ेगी दोगुनी रफ़्तार से बस इस फार्मुले का प्रयोग कीजिये
- Become Succesfull Leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनना है तो यह कला सिखाना पड़ेगा
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |