Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling. यह 4 गलतियां जिसकी वजह से आपकी टीम तेजी से ग्रो नहीं कर रही है।
अगर आपने इन 4 गलतियों को सुधार लिया तो आपकी टीम बहुत ही तेजी से ग्रो करने लगेगी।
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके एक बड़ा नेटवर्क बनाना चाहते हैं, सोशल मीडिया को अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इस डिजिटल युग में खुद को एक ब्रांड के रूप में दिखाना होगा।
अगर आप खुद को एक ब्रांड के रूप में नहीं दिखाएंगे तो लोग आपके साथ जुड़ना पसंद नहीं करेंगे।
अगर आप सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं तो यह 4 गलतियां आपको कभी भूलकर भी नहीं करना है।
Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Do not send the meeting link to anyone without his permission किसी भी व्यक्ति को उसकी अनुमति के बिना मीटिंग का लिंक ना भेजें
कुछ लोग यहां पर क्या गलती करते हैं कि वह बिना अपने गेस्ट से अपॉइंटमेंट बुक किए ही उनके पास अपने मीटिंग का लिंक भेज देते हैं, अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक भेज देते हैं।
यह गलती आपको नहीं करना है, इससे लोग बिजनेस का वैल्यू करना खत्म कर देंगे।
अगर 100 लोगों को बिना अपॉइंटमेंट बुक कीए अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक भेजेंगे तो उसमें से शायद 1 लोग भी नहीं आएंगे।
अगर उसमें से कोई इस मीटिंग जुड़ भी गया तो आपको यह भी नहीं पता चलेगा कि कौन इस मीटिंग मे जुड़ा था और इस मीटिंग को अटेंड किया था कि नहीं किया था अगर मीटिंग अटेंड किया था तो पूरी मीटिंग को अटेंड किया था कि नहीं।
इसीलिए आपको अपने किसी भी गेस्ट के पास बिना उसके परमिशन के बिना अपॉइंटमेंट बुक किए उसके पास अपने मीटिंग का लिंग नहीं भेजना चाहिए।
जो लोग हर रोज ब्रॉडकास्ट में अपना लिंक डालते रहते हैं उन लोगों को बहुत लोग ब्लॉक कर देते हैं।
आप खुद यह सोचिए कि अगर आपके पास कोई लगातार मीटिंग का लिंक सेंड करेगा तो आप उस व्यक्ति को ब्लॉक करेंगे की नही डेफिनेटली आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देंग।
तो सबसे पहले इसमें लोगों से आप कन्वर्सेशन स्टार्ट करें और जो लोग आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड है उन्हीं लोगों को आप अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक भेजें।
और वह भी पर्सनली आपको सिर्फ उनके पास ही भेजना है उनके व्हाट्सएप नंबर पर।
क्योंकि अगर आप खुद अपने बिजनेस का वैल्यू नहीं करेंगे तो यह बिजनेस भी आपका कभी वैल्यू नहीं करेगा।
2. Don’t Promote your business in Fb or WhatsApp Groups, Fb या WhatsApp Group में अपने व्यवसाय को गलत तरीके से गलत तरीके से ना करें
इस इंडस्ट्री के अकॉर्डिंग तीन प्रकार के लोग सोशल मीडिया पर मौजूद है।
- Don’t Know About M.L.M
जो लोग M. L.M के बारे में नहीं जानते हैं जो सिर्फ M. L .M का नाम सुने हैं उसने काम नहीं किए हैं।
यानी कि जो लोग M.L.M से अनजान है।
- Know About M.L.M
जो लोग M.L.M के बारे में सुने हैं उसके बारे में जानते हैं और M.L.M को करके छोड़ चुके हैं।
- They Are Doing M.L.M
यानी कि जो लोग M.L.M कर रहे हैं।
तो क्या इन तीनों लोगों को एक ही तरह से अप्रोच किया जाना चाहिए।
नहीं इन तीनों लोग को एक ही तरह से अप्रोच नहीं करना चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
क्योंकि यह तीनो तरह के लोग M.L.M को अपने अपने तरीके से जानते हैं।
कोई इसमें काम ही नहीं किया है कोई काम करके छोड़ दिया है तो कोई काम कर रहा है।
याह नहीं की तीनो लोग अलग-अलग तरीके से हम को जानते हैं इन तीनों तरह के लोगों को अलग-अलग तरीके से अप्रोच करना चाहिए।
लेकिन बहुत ऐसे लोग हैं जो इन तीनों तरह के लोगों को एक ही तरीके से अप्रोच करने लगते हैं।
तो सबसे पहले आपको क्या करना है कि अपने अप्रोच में भी change लाना है।
क्योंकि तीनों लोगों का सवाल अलग है, एक्सपीरियंस अलग है, ऑब्जेक्शन अलग है तो उनको अप्रोच करने का तरीका भी अलग अलग होना चाहिए।
बहुत लोग यह गलती करते हैं कि अपने कंपनी का प्लान प्रोडक्ट पीडीएफ डायरेक्ट ग्रुप में शेयर कर देते हैं
कुछ लोग तो हर रोज अपने प्लान का वीडियो अपने हर एक ग्रुप में डालते हैं।
जो लोग ऐसे करते हैं उनके ग्रुप से बहुत लोग ग्रुप छोड़ कर चले जाते हैं।
तो इसके लिए आपको करना क्या है अगर आप यह चाहते हैं कि हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप में या फेसबुक ग्रुप में अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का प्रमोशन करें तो आपको इसमें दो बातों को ध्यान में रखना होगा।
1. Follow 70/30 Rule
इसमें आपको 70 % वैल्यूबल कंटेंट लिखना होगा और 30 %अपने बिजनेस के प्रमोशन कंटेंट के बारे में लिखना होगा।
2. Follow 4:1. Role
यानी कि सबसे पहले आपको 4 वैल्युएबल पोस्ट डालना होगा और उसके बाद अपना एक बिजनेस प्रमोशन का पोस्ट डालें।
इससे लोगों को कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा वह लोग आपको उल्टा सीधा भी नहीं बोलेंगे और आपके ग्रुप से हटेंगे भी नहीं।
क्योंकि आप लोगों को वैल्युएबल कंटेंट प्रोवाइड करते हैं, इसलिए लोग आपके ग्रुप से नहीं हटेंगे।
कुछ लोग यहां पर गलती क्या करते हैं कि अपनी कंपनी के हिस्ट्री, ज्योग्राफी, साइंस ,मैथमेटिक्स सब कुछ शेयर कर देते हैं।
यानी कि यहां पर मेरे कहने का यह मतलब है कि बहुत लोग यह गलती करते हैं कि अपने कंपनी के प्लान ,प्रोडक्ट, ऑफर यह सब कुछ शेयर कर देते हैं।
तो आपको ऐसा नहीं करना है, यह तरीका नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को प्रमोट करने का बहुत ही गलत तरीका है।
आपको अपनी कंपनी की Plan Incentive plan Profile Reward की जानकारी सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप में नही देना चाहिए, अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में देना चाहिए ।
आज के जमाने में बहुत लोग चाइनीज फार्मूले का इस्तेमाल कर रहे हैं मतलब की कॉपी पेस्ट, एक पोस्ट को कॉपी करके उसको दूसरी पोस्ट पर पेस्ट कर देते हैं।
यानी कि कॉपी पेस्ट करके व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक ग्रुप में पोस्ट कर देते हैं बस यही प्रक्रिया चल रही है।
आपको सिर्फ कॉपी पेस्ट ही नहीं करना है बल्कि खुद से एक यूनिक और अट्रैक्टिव पोस्टर डिजाइन करें और उसको शेयर करें।
इससे क्या होता है कि सोशल मीडिया पर आपका ब्रांड बनता है और लोग आप पर विश्वास करने लगते हैं।
4. Do not promote your company in the comment section टिप्पणी अनुभाग में अपनी कंपनी का प्रचार ना करें
यहां पर कुछ लोग गलती क्या करते हैं कि वह कमेंट में अपने कंपनी के पूरा डिटेल्स शेयर कर देते हैं प्लान शेयर कर देते हैं।
और यह भी लिख देते हैं कि धमाका-धमाका-धमाका मात्र ₹200 में करोड़पति बने मात्र ₹500 लगाकर ₹150000000 कमाए इस तरह के कमेंट कर देते हैं।
अगर आप यह चाहते हैं कि हमें कमेंट सेक्शन से लिड आए तो आप 2 से 3 लाइन में अट्रैक्टिव बातें लिखिए और उसमें आप अपना नंबर भी दे दीजिए।
कभी भी आप अपने कंपनी के बिजनेस प्लान की जानकारी अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में देना चाहिए नाक की कमेंट सेक्शन में।
Summerise
आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में प्रमोट करने से पहले इन चार गलतियों से आपको बचना होगा।
- Do Not Send meeting link To Anyperson Without His Permissio
आपको बिना अपॉइंटमेंट बुक किए किसी भी गेस्ट को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक नहीं भेजना चाहिए।
- Do Not Share All Information Of Your Company On Social Media Or WhatsApp Group
कम्पनी का पूरा डीटेल्स प्लान का पीडीएफ ग्रुप में शेयर नहीं करना है।
- Share Valuable post
आपको अपने प्रमोशनल मानसिकता से बाहर निकलना होगा और वैल्यूबल पोस्ट शेयर करना होगा।
- Follow 70/30 Rules
- Follow 4:1 Ratio का पालन करें।
- Don’t share plan on comment section
कभी भी आपको अपने पूरे प्लान के बारे में कमेंट सेक्शन में शेयर नहीं करना चाहिए।
सबसे पहले आपको कम से कम 2 से 3 लाइन में कुछ अट्रेक्टिव बातें लिखना चाहिए।
आप चाहे तो उसमें Call to Action का ऑप्शन दे सकते हैं जिससे कि वह व्यक्ति आपको कॉल कर सके।
इस लेख को अपने हर नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग ग्रुप में शेयर कर दें जिससे कि वह लोग भी इस गलती को करने से बचें और उनका भी सोशल मीडिया पर एक ब्रांड बन जाए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो छोड़ दें यह 4 गलतियां करना जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो छोड़ दें यह 4 गलतियां करना जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- BBA and MBA Courses Benefits बीबीए और एमबीए कोर्स के क्या फायदे हैं ?
- Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा
- How To Control Your Mind अपने दिमाग को कंट्रोल कैसे करें?
- Network Marketing: ये है 10 में से 9 ज्वाइनिंग करने का बेस्ट तरीका इसे सिख लो बहुत जल्द ही डायमंड बनोगे This is the best way to join 9 out of 10, learn it, very soon you will become a diamond
- Why 97% of people don’t achieve the Goal? 97% लोग अपने लक्ष्य को हासिल क्यों नहीं कर पाते हैं ?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |