Direct Selling ESBI Formula: डायरेक्ट सेल्लिंग में आपकी टीम बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी यदि यह फार्मूला बता दिया तो
Direct Selling ESBI Formula. सबसे पहले यह समझते हैं कि अमीर लोग और गरीब लोग के सोच में क्या अंतर होता है?अगर आप अमीर वाला सोच डेवेलोप कर लेंगे तो आप भी आने वाले 3 से 4 सालों में अमीरों की कैटेगरी में आ जाएंगे।
1. Personal skillगरीब लोग पैसे के लिए काम करते हैं, जबकि अमीर लोग पैसे लगाकर अधिक पैसा कमाते हैं और यही कारण है कि अमीर दिन प्रतिदिन अमीर होते जाता है।
एक मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों का सोचा होता है कि हम पढ़ लिखकर अच्छा जॉब करेंगे ताकि हमारी जिंदगी अच्छे से गुजर सके।
जबकि अमिर परिवार के बच्चे यह सोचते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जॉब पर रख सके ताकि हमारे पास ज्यादा से ज्यादा पैसा आए।
Employee यानी कि कर्मचारी पद।Self – Employed यानी कि जो लोग खुद का अपना रोजगार करते हैं।Business यानी कि जो लोग व्यापार करते हैं।Investor जो लोग पैसा इन्वेस्ट कर करें ज्यादा पैसा बनाते हैं।
अगर आप लोगों को ट्रस्टेड पर्सन नहीं लगेंगे हैं तो वह आपके साथ काम करना पसंद नही करेंगे।Personal Skill को अपने अंदर डेवेलोप करने के लिए जो सबसे पहला स्किल सीखना जरूरी है वह है Communication Skill.
और इस दुनिया में मात्र 5 % लोग बिजनेसमैन और इन्वेस्टर के कैटेगरी में आते हैं लेकिन इनके पास दुनिया का 95 % पैसा है।
जो लोग एंप्लॉय और सेल्फ एंप्लॉय वाले कैटेगरी में आते हैं वह एक्टिव इनकम (active income) जरनेट करते हैं।
और जो लोग बिजनेसमैन और इन्वेस्टर वाले कैटेगरी में आते हैं वह लोग पैसिव इनकम (Passive income) जरनेट करते हैं।
अब चलिए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं।1. Employee यानी कि कर्मचारीअब यह समझते हैं कि एंप्लॉय किसे कहते हैं।
1. जिनका काम ,समय और पैसा दूसरा कोई तय करता है यानी कि मालिक तय करता है उसको कर्मचारी कहते हैं।अब यहां पर आप यह सोचेंगे कि किसी और का समय कोई और कैसे तय करेगा?
तो आप यह बताइए कि किसी भी कर्मचारी को A शिफ्ट में आना है कि B शिफ्ट में आना है यह कौन तय करता है?
Direct Selling ESBI Formula: डायरेक्ट सेल्लिंग में आपकी टीम बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी यदि यह फार्मूला बता दिया तो