डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो ये जान लो नहीं तो कभी सफल नहीं हो पाओगे How to Become Successful in Direct Selling or Network Marketing
पैसे से आप अपना परिचय नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन आप अपने स्किल से एक बेहतर भविष्य जरूर बना सकते हैं।................
दुनिया के किसी भी बिजनेस को करने के लिए बहुत अधिक पूंजी की जरूरत होती है, अब चाहे वह बिजनेस फुल टाइम का हो या पार्ट टाइम का हो।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को बिना किसी बड़ी कुंजी के आप शुरुआत कर सकते हैं।
इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए यह 7 पॉइंट आप में होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, यह 7 पॉइंट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
1. समय ( TIME )नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में समय का इन्वेस्टमेंट बहुत ही तगड़ा रिटर्न देता है।चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझ लेते हैं।
जैसे कि एक साधारण नौकरी और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या फर्क है, यानी कि साधारण नौकरी और नेटवर्क मार्केटिंग में अंतर क्या है?
जैसे- अगर आप अनाज की खेती करते हैं तो हो सकता है वह अगले 3 से 4 महीने में अनाज का पैदावार दे दे और आपको तुरंत रिटर्न मिल जाएगा।
लेकिन अगर आप आम या लीची का पेड़ लगाते हैं तो हो सकता है उस पेड़ में फल लगने में 3 से 4 साल लग जाए लेकिन अगर एक बार फल लग गया तो आपके आने वाले 4 पीढ़ियां भी उस पल को खाएगी।
नेटवर्क मार्केटिंग भी एक आम या लीची के पेड़ जैसे ही है एक बार इसमे में दिया गया समय बहुत बड़ा रिटर्न देता है।
लेकिन अगर आप यह सोचेगें केवल समय देने से इस बिजनेस में कामयाब हो जाएंगे तो ऐसा नहीं है समय के साथ-साथ दृढ़ संकल्प भी होना चाहिए।
2. Determination ( दृढ़ संकल्प )नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे ज्यादा रिजेक्शन मिलता है, बहुत लोग आपसे यह कहेंगे कि तुमसे नहीं होगा तुम बर्बाद हो जाओगे।
यहां तक कि जो सबसे करीबी होते हैं वह लोग भी ऐसे ही बोलते हैं जो सबसे करीबी दोस्त होते हैं वह भी कहते हैं, तुम इस काम को छोड़ दो इसमें कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं होता है।
यहां तक की कभी-कभी माता पिता भी बोलते हैं तुम इस काम को छोड़ दो क्यों समय बर्बाद कर रहे हो इसमें तुम कामयाब नहीं हो सकते ।
डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो ये जान लो नहीं तो कभी सफल नहीं हो पाओगे How to Become Successful in Direct Selling or Network Marketing