नेटवर्क मार्केटिंग में गेस्ट के ”ना” को “हाँ” में कैसे बदलें How to Handle Objection in Network Marketing
फॉलो अप कैसे करें ,क्लोजिंग कैसे करे, और इसको आसान भाषा में बात करें तो किसी भी गेस्ट को ज्वाइन कैसे कराएं या फिर नेगेटिव को पॉजिटिव में कैसे कन्वर्ट करें।
इन सारे सवालों का एक ही मतलब होता है और आज मैं आप सभी को इन सारे सवालों का जवाब इस लेख में देने वाला हूं, अगले कुछ मिनट में आपकी जिंदगी बदल सकती है।
क्योंकि आज मैं आप सभी को इस लेख में एक ऐसा बात बताने वाला हूं,
जैसे कि जब घोड़ों की रेस होती है तब उस टाइम जो घोड़ा दूसरे नंबर आता है वह घोड़ा पहले नंबर वाले घोड़े से बहुत कम ही पीछे होता है।
पहले और दूसरे नंबर वाले घोड़े के बीच में कई बार तो मात्र कुछ ही इंच की डिफरेंट होता है मतलब बहुत ही कम डिफरेंट होता है। लेकिन दोनों के इनाम में 10 गुना डिफरेंट होता है मेहनत तो दोनों की एक समान है,
लेकिन टेक्निक में थोड़ा सा फर्क है और वही टेक्निक आज मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा।आज मैं आपसे भी को सिखाऊंगा की नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलो अप कैसे करें, ना को हाँ मे कैसे बदले और क्लोजिंग कैसे करें।
1. What is objection?
आब्जेक्शन क्या है, तो मैं आप सभी को बता दूँ की आब्जेक्शन एक स्पीड ब्रेकर जैसे है।
मान लीजिए जैसे कि आप बाइक चला रहे हैं और आप बाइक को 70 की स्पीड में लेकर जा रहे हैं और रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर आ गया तो आप क्या करेंगे, क्या आप रुक जाएंगे?
नहीं आप रुकेंगे नहीं आप वहां पर संभल जाएंगे और बैलेंस को ठीक करेंगे आप अपनी बाइक को बैलेंस करेंगे और स्पीड को धीमी करके स्पीड ब्रेकर को पार कर लेंगे।
यानी कि आप ऑब्जेक्शन को पार कर लेंगे। आब्जेक्शन आने पर आपको रुकना नहीं है, आपको केवल संभलना है और पूरी सावधानी के साथ आब्जेक्शन को पार करना है।
नेटवर्क मार्केटिंग में गेस्ट के ”ना” को “हाँ” में कैसे बदलें How to Handle Objection in Network Marketing