अगर आप गेस्ट को ज्वाइन कराते ही यह काम करेंगे तो आपका गेस्ट कभी नेगेटिव नहीं होगा। आपने अपने गेस्ट को प्रजेंटेशन दिया और उसके सारे ऑब्जेक्शन को दूर करके आपने उसको ज्वाइन करा दिया
ज्वाइन करते ही गेस्ट के मन में बहुत सारे सवाल पैदा होते हैं इस इंडस्ट्री के प्रति और आपके कंपनी के प्रति कुछ पॉजिटिव तो कुछ नेगेटिव।
लेकिन जो बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं उनका पॉपुलेशन 5% है लेकिन इनके पास दुनिया का 95% पैसा है। एंप्लॉय और सेल्फ एंप्लोई कैटेगरी वाले लोग हमेशा Active income करते हैं और बिजनेसमैन और इन्वेस्टर Passive income generate करते हैं।
Passive income का मतलब यानी कि जब वह काम नहीं करते हैं तब भी पैसा आता है। एंप्लॉय जिंदगी भर दूसरों के लिए काम करते हैं और दूसरों को ही आमिर बनाते हैं। इनके पास ना तो समय की आजादी होती है
और ना ही पैसे की आजादी होती है और सेल्फ एंप्लोई वाले लोग खुद के लिए काम करते हैं।