जैसे कि – मैं अभी जोइनिंग नहीं कर सकता। मेरे पास अभी इसके लिए समय नहीं है। मेरे पास पैसे नहीं है। मैं इसे नहीं कर सकता। या मैं पापा से पूछ कर बताऊंगा इस तरह के कई सारे अब्जेक्शन सामने रख देता है।
और बहुत अच्छे से प्लान का प्रदर्शन करते हैं लेकिन अंत में रिजल्ट जीरो ही आता है। आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे प्वाइंट बताऊंगा कि जिससे आपको पता चलेगा की गेस्ट की आवश्यकता क्या है उसकी चाहत क्या है और उसका इंटरेस्ट किसमें है यह सारी बातें जानेंगे।
अगर आपने उनकी ताले की सही चाबी पता कर ली तो आप उस खजाने तक पहुंचे ही जाएंगे। यानि की आपके गेस्ट आपको तुरंत ज्वाइन करें और आपकी खजाना क्या है आपका गेस्ट ही आप का खजाना है क्योंकि वही तो आपका सपना पूरा करेगा।