Direct Selling Sales Closing :  गेस्ट को प्लान दिखने से पहले यह 3 जादुई सवाल पूछिए 100 प्रतिशत जॉइनिंग आएगी

जैसे कि आप किसी गेस्ट को प्लान दिखाते हैं तो वह बहुत उत्सुकता से प्लान को देखता है लेकिन प्लान को देखने के बाद वह तुरंत जॉइनिंग नहीं करता है, वह कई सारी अब्जेक्शन सामने रख देता है।

Red Section Separator

जैसे कि – मैं अभी जोइनिंग नहीं कर सकता। मेरे पास अभी इसके लिए समय नहीं है। मेरे पास पैसे नहीं है। मैं इसे नहीं कर सकता। या मैं पापा से पूछ कर बताऊंगा इस तरह के कई सारे अब्जेक्शन सामने रख देता है।

आखिर ऐसा क्यों होता है, तो सबसे पहली बात यह है कि जब आप किसी को प्लान दिखाते हैं तो उस वक्त आपके मन में सिर्फ एक ही सवाल या एक ही बात चलता है की अगर यह मेरे साथ जॉइनिंग कर लिया तो मेरा टिम बड़ा हो जाएगा,

मेरा लेवल बड़ा हो जाएगा, मेरा टारगेट अचीव हो जाएगा, मेरा चेक बड़ा आएगा यानी कि आप सिर्फ अपने बारे में ही सोचते रहते हैं। आपके मन में गेस्ट के बारे में कोई भी ख्याल नहीं आता है।

आप यह नहीं सोचते हैं कि इसकी जरूरत क्या है, इसकी चाहत क्या है, आखिर यह क्यों मेरे साथ ज्वाइन करेगा और इसी वजह से आप किसी गेस्ट के घर जाते हैं और उसके घर जाते ही प्लान दिखाना शुरू कर देते हैं 

Red Section Separator

और बहुत अच्छे से प्लान का प्रदर्शन करते हैं लेकिन अंत में रिजल्ट जीरो ही आता है। आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे प्वाइंट बताऊंगा कि जिससे आपको पता चलेगा की गेस्ट की आवश्यकता क्या है उसकी चाहत क्या है और उसका इंटरेस्ट किसमें है यह सारी बातें जानेंगे।

Red Section Separator

अगर आपने उनकी ताले की सही चाबी पता कर ली तो आप उस खजाने तक पहुंचे ही जाएंगे। यानि की आपके गेस्ट आपको तुरंत ज्वाइन करें और आपकी खजाना क्या है आपका गेस्ट ही आप का खजाना है क्योंकि वही तो आपका सपना पूरा करेगा।

प्लान दिखाने से पहले आपको अपने गेस्ट से यह 3 सवाल पूछना है अगर आपने अपने गेस्ट से पूछकर यह 3 सवाल का जवाब पता कर लिया तो आपका गेस्ट 100% आपको जरूर ज्वाइन करेगा।

Direct Selling Sales Closing :  गेस्ट को प्लान दिखने से पहले यह 3 जादुई सवाल पूछिए 100 प्रतिशत जॉइनिंग आएगी