लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस क्यूँ छोड़ देते हैं  Why People Leave Direct Selling Business

Red Section Separator

अक्सर आपने देखा होगा Friends की इस Business में Joining तो बहुत सारे लोग कर हैं लेकिन कुछ ही महीने के बाद लोगों की संख्या बहुत कम हो जाती है। क्या आपने कभी Mind Use किया है कि ऐसा क्यों होता है।

Red Section Separator

बहुत से ऐसे लोग होते हैं इस बिजनेस में कि वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की सफलता देखकर Join कर लेते हैं लेकिन वह इसके पीछे की सच्चाई नहीं जानते।

Red Section Separator

1. अपने Business की Proper Knowledge ना होना

इस बिजनेस को छोड़कर जाने का सबसे मुख्य कारण है अपने Business की Proper Knowledge ना होना। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ काम करने वाला कोई भी Associates..

Red Section Separator

आपका साथ छोड़कर ना जाए तो सबसे Important है कि आप उसको अपने बिजनेस की पूरी जानकारी दीजिए। जैसे कंपनी की पूरी जानकारी, सारे Products की जानकारी अच्छी तरीके से दें।

Red Section Separator

यह एक Direct Selling व्यावाशय है उसे पता होना चाहिए

02

आप किसी को भी Joining कराने के बाद उससे यह जरूर बताएं कि Direct Selling Business है और यह बिजनेस एक Long Term Business है। इसमें आपको कम से कम 3 से 4 साल देना ही पड़ेगा। तब जाकर सफलता मिलेगी।

White Scribbled Underline
Red Section Separator

आप उसको एक आम के पौधे का Example दे सकते हैं। जैसे कि आप लोगों ने देखा होगा एक छोटा सा पौधा आम का लगाने के लिए पहले उसको बीज धरती में खाद पानी के साथ रखा जाता है..

Red Section Separator

और वह धीरे-धीरे 3 से 4 साल बाद बड़ा होता है उसमें फल पत्ता शाखा इत्यादि आते हैं। तब जाकर हम लोगों को 3 से 4 साल बाद फल खाने का मौका मिलता है वैसे ही बिजनेस में है।

Red Section Separator

इसमें भी आपको कम से कम 3 से 4 साल देना ही पड़ेगा तब जाकर आपका अच्छा इनकम होगा और आप बैठे रहेंगे पैसा आता रहेगा। काम करें या ना करें जैसे कि आपने एक बार पेड़ लगा दिया फल हर साल आते रहेंगे

लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस क्यूँ छोड़ देते हैं  Why People Leave Direct Selling Business