अक्सर आपने देखा होगा Friends की इस Business में Joining तो बहुत सारे लोग कर हैं लेकिन कुछ ही महीने के बाद लोगों की संख्या बहुत कम हो जाती है। क्या आपने कभी Mind Use किया है कि ऐसा क्यों होता है।
इस बिजनेस को छोड़कर जाने का सबसे मुख्य कारण है अपने Business की Proper Knowledge ना होना। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ काम करने वाला कोई भी Associates..
यह एक Direct Selling व्यावाशय है उसे पता होना चाहिए
02
आप किसी को भी Joining कराने के बाद उससे यह जरूर बताएं कि Direct Selling Business है और यह बिजनेस एक Long Term Business है। इसमें आपको कम से कम 3 से 4 साल देना ही पड़ेगा। तब जाकर सफलता मिलेगी।
इसमें भी आपको कम से कम 3 से 4 साल देना ही पड़ेगा तब जाकर आपका अच्छा इनकम होगा और आप बैठे रहेंगे पैसा आता रहेगा। काम करें या ना करें जैसे कि आपने एक बार पेड़ लगा दिया फल हर साल आते रहेंगे