आज मैं आप सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं, लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस क्यूँ छोड़ देते हैं ( Why people leave direct Selling business ) यदि आपने किसी भी Guests को Joining कराते समय उसे यह 4 बातें बता दिया तो वह आपका साथ नहीं छोड़ कर जाएगा।
अक्सर आपने देखा होगा Friends की इस Business में Joining तो बहुत सारे लोग कर हैं लेकिन कुछ ही महीने के बाद लोगों की संख्या बहुत कम हो जाती है। क्या आपने कभी Mind Use किया है कि ऐसा क्यों होता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं इस बिजनेस में कि वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की सफलता देखकर Join कर लेते हैं लेकिन वह इसके पीछे की सच्चाई नहीं जानते।
अपने टीम के हर मेम्बेर्स को यह 4 बातें जरुर बताएं वह कभी भी आपका बिज़नस नहीं छोड़ेगा
महत्वपूर्ण बिन्दू
1 अपने Business की Proper Knowledge ना होना
इस बिजनेस को छोड़कर जाने का सबसे मुख्य कारण है अपने Business की Proper Knowledge ना होना। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ काम करने वाला कोई भी Associates आपका साथ छोड़कर ना जाए तो सबसे Important है कि आप उसको अपने बिजनेस की पूरी जानकारी दीजिए। जैसे कंपनी की पूरी जानकारी, सारे Products की जानकारी अच्छी तरीके से दें।
2 यह एक Direct Selling व्यावाशय है उसे पता होना चाहिए
आप किसी को भी Joining कराने के बाद उससे यह जरूर बताएं कि Direct Selling Business है और यह बिजनेस एक Long Term Business है। इसमें आपको कम से कम 3 से 4 साल देना ही पड़ेगा। तब जाकर सफलता मिलेगी।
आप उसको एक आम के पौधे का Example दे सकते हैं। जैसे कि आप लोगों ने देखा होगा एक छोटा सा पौधा आम का लगाने के लिए पहले उसको बीज धरती में खाद पानी के साथ रखा जाता है और वह धीरे-धीरे 3 से 4 साल बाद बड़ा होता है उसमें फल पत्ता शाखा इत्यादि आते हैं। तब जाकर हम लोगों को 3 से 4 साल बाद फल खाने का मौका मिलता है वैसे ही बिजनेस में है।
इसमें भी आपको कम से कम 3 से 4 साल देना ही पड़ेगा तब जाकर आपका अच्छा इनकम होगा और आप बैठे रहेंगे पैसा आता रहेगा। काम करें या ना करें जैसे कि आपने एक बार पेड़ लगा दिया फल हर साल आते रहेंगे वैसे ही इस बिजनेस में आपका Income आता रहेगा।
3 आपको भरोसा रखना पड़ेगा
आपको Believe करना पड़ेगा अपने Senior के ऊपर, कंपनी के ऊपर और अपने प्रोडक्ट के ऊपर।
4 धैर्य रखना पड़ेगा
धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि यह बिजनेस थोड़ा slow काम करता है और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाता है वैसे – वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाती है। यदि आपने उससे इस Field में आने से पहले यह सारी सच्चाई बता दी तो उसके पास यह Business छोड़कर जाने का कोई बहाना नहीं रहेगा। क्योंकि अक्सर लोग कोई न कोई बहाना बनाकर चले जाते हैं इस Business से।
यदि यह लेख लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस क्यूँ छोड़ देते हैं ( Why people leave direct selling business ) आप सभी को पसंद आया हो तो कृपया आप इस लिख को अपने Team में Share करें ताकि वो लोग भी अपने सभी एसोसिएट्स को जाने से बचा सकें।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं या आप हमारे YouTube Channel Angesh Kumar Gond को भी Subscribe कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 7 Qualities of a Successful Diamond Leader एक सफल डायमंड लीडर के 7 गुण 2022
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ 🔥 2022 से डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग अब भारत में illegal हो गया ?
- डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में 90 प्रतिशत लोग असफल क्यूँ हो जाते हैं ? Why 90% of People Fail in Direct Selling
- Russia S-400 Missile रूस ने शुरू की S-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी
- 2022 से 2025 तक Network Marketing or Direct Selling ही क्यूँ करें Complete Workshop
आपका बहुत बहुत धनयबाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस क्यूँ छोड़ देते हैं Why People Leave Direct Selling Business”