डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में 90 प्रतिशत लोग असफल क्यूँ हो जाते हैं

आज इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में 90 प्रतिशत लोग असफल क्यूँ हो जाते हैं ? ( Why 90% of People Fail in Network Marketing or Direct Selling Business)। 

White Scribbled Underline
Red Section Separator

हद से ज्यादा उम्मीद करना

01

Direct Selling बिजनेस में असफल होने का सबसे मुख्य कारण है कि हम जुड़ते ही इस बिजनेस से इतना ज्यादा उम्मीद कर लेते हैं और वही उम्मीद जिस उम्मीद के साथ हम इस बिज़नेस जुड़ते हैं पूरा नहीं हो पाता है

White Scribbled Underline

कम लागत में Business का शुरू हो जाना

02

इस बिजनेस में असफल होने का दूसरा कारण है वह है कि यह बिजनेस बहुत ही कम पैसे या यूँ कहें की जीरो लागत में भी शुरू हो जाता है। 

White Scribbled Underline
Red Section Separator

इस वजह से नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग Business में में लोग अधिक से अधिक जुड़ जाते हैं।मैक्सिम लोग ऐसे होते हैं जो कि ऑलरेडी किसी काम को कर रहे होते हैं।

Red Section Separator

जैसे स्टूडेंट या छोटा व्यवसाइ या कोई नौकरी वाला व्यक्ति। वह व्यक्ति अपना सारा काम करने के बाद में जो थोडा सा समय बचता है वह इस बिज़नस को देता है, .......

Red Section Separator

बिजनेस छोड़कर जाने में कोई नुकसान नहीं है

03

इस वजह से नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग Business में में लोग अधिक से अधिक जुड़ जाते हैं।मैक्सिम लोग ऐसे होते हैं जो कि ऑलरेडी किसी काम को कर रहे होते हैं। 

White Scribbled Underline
Red Section Separator

वह व्यक्ति अपना सारा काम करने के बाद में जो थोडा सा समय बचता है वह इस बिज़नस को देता है, और जब कुच्छ हो नही पाता है तो बोलता है की यह बिज़नस चलता ही नहीं।

Red Section Separator

सीखने की कोशिश ना करना

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो किसी ना किसी फिल्ड के मास्टर होते हैं तो वह लोग ऐसा सोचते हैं कि मुझे तो सब कुछ आता है, और मुझे सीखने की क्या जरूरत है।

Red Section Separator

लेकिन शायद वह लोग यह नहीं जानते कि हम अपने फिल्ड के मास्टर हैं । लेकिन इस फिल्ड में बिना सीखे कुछ नहीं हो सकता है। वो लोग दुसरे फिल्ड का अनुभव इस फिल्ड में लगाने लगते हैं।

Red Section Separator

गलत आदत से इस बिजनेस की शुरुआत करना.......