01
Direct Selling बिजनेस में असफल होने का सबसे मुख्य कारण है कि हम जुड़ते ही इस बिजनेस से इतना ज्यादा उम्मीद कर लेते हैं और वही उम्मीद जिस उम्मीद के साथ हम इस बिज़नेस जुड़ते हैं पूरा नहीं हो पाता है
02
03
इस वजह से नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग Business में में लोग अधिक से अधिक जुड़ जाते हैं।मैक्सिम लोग ऐसे होते हैं जो कि ऑलरेडी किसी काम को कर रहे होते हैं।
वह व्यक्ति अपना सारा काम करने के बाद में जो थोडा सा समय बचता है वह इस बिज़नस को देता है, और जब कुच्छ हो नही पाता है तो बोलता है की यह बिज़नस चलता ही नहीं।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो किसी ना किसी फिल्ड के मास्टर होते हैं तो वह लोग ऐसा सोचते हैं कि मुझे तो सब कुछ आता है, और मुझे सीखने की क्या जरूरत है।