ब्रेकिंग न्यूज़ 🔥 2022 से चीन, भारत में सस्ते सामान नहीं बेच पायेगा जानिए क्या है वजह

हाल ही में भारत के द्वारा चीन से प्राप्त होने वाली पांच सामानों के ऊपर एंटी डंपिंग ( Anti Dumping ) शुल्क लगा दी गई है।

एंटी डंपिंग ड्यूटी क्या होता है ? What is Anti Dumping Duty?

महत्वपूर्ण बिन्दू

भारत के व्यापार उपचार के महानिदेशक ( Director General of Trade Remedies ) यह देखते हैं कि चीन भारत से व्यापार में कहीं गलत साधन का तो प्रयोग नहीं कर रहा है।

उनका कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वह हमको निर्यात इतनी ज्यादा और आयात इतना कम करता है। जिससे वह हमसे इतनी ज्यादा मुनाफा कमा रहा है और हम इतने घाटे में चल रहे हैं।

इसके बारे में जब पता लगाया गया तो यह बात सामने आई कि भारत के द्वारा किए जा रहे व्यापार में चीन धोखाधड़ी कर रहा है। उसने चीटिंग करने के लिए कुछ ऐसा काम किया है कि जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।

वह अपनी कुछ सामानों को जो उसके यहां पर 10 रूपये का बिक रहा था वह हमारे यहां उसे आधे दाम 5 रूपये मे ही बेच दे रहा था।

Breaking News From 2022, China will not be able to sell cheap goods in India, know what is the reason

चीन के इस चीटिंग को हमारे यहां के DG ने पकड़ लिया और कहा कि देखो यह सामान तुम्हारे यहां तो इतने की बिकती है और तुम हमें उसकी आधे दाम में दे रहे हो। ऐसा करके आप हमारे यहां की कंपनी को आगे बढ़ने देना ही नहीं चाह रहे हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इस तरह की व्यापारिक नीति को देखकर भारत सरकार ने कहा कि चलिए कोई बात नहीं। हमारे यहां पर आप कोई सामान या तो जहाज से या पानी की जहाज से ही भेजेंगे। इन दोनों ही पोर्ट पे कस्टम विभाग खड़ा होता है। जिन से कहा गया कि आप इनके यहां से आ रही सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दीजिए।

जब कस्टम ड्यूटी बड़ाई जाएगी तो वह सामान भारतीय बाजारों में अपने आप ही महंगी हो जाएंगी। जिससे चाइनीस सामान भारतीय सामानों के बराबर हो जाएंगी या फिर बीक ही नहीं पाएंगे। ऐसा होने से भारत में बने सामानों की बिक्री बढ़ जाएगी। इस प्रकार से पोर्ट पर बढ़ाई गई कस्टम ड्यूटी को ही एंटी डंपिंग ड्यूटी कहां जाता है।

भारत के द्वारा किन चाइनीज सामानों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाया गया है ?

चीन से आने वाली 5 उत्पादों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी 5 साल के लिए लगाया गया है। इनमें एलुमिनियम के कुछ फ्लैट रोल्ड उत्पाद, सोडियम हाइड्रोसल्फाइट, सिलिकॉन सिलेंट, हाइड्रोफ्लोरो कार्बन कंपोनेंट आर-32 और हाइड्रोफ्लोरो कार्बन का मिश्रण शामिल है।

एंटी डंपिंग ड्यूटी कौन लगाता है ? Who imposes Anti Dumping Duty?

एंटी डंपिंग ड्यूटी व्यापार उपचार के महानिदेशक ( Director General of Trade Remedies ) के द्वारा लगाया जाता है। यह वाणिज़़य़ मंत्रालय़ ( Ministry of Commerce ) के अधीन आता है। जो व्यापार ( आयात और निर्यात ) के अंदर होने वाली समस्याओं को दूर करता है।

अप्रैल से सितंबर के तक चीन और भारत के बीच कितने का व्यापार हुआ है ?

अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 तक भारत और चीन के बीच जो व्यापार हुआ है उसमें भारत 42.33 बिलियन डॉलर का आयात एवं 12.26 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है। भारत को इसमें 30.07 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है।

क्या चाइनीज सामान भारतीय बाजारों में बिकना बंद हो जाएगा ?

एंटी डंपिंग ड्यूटी बढ़ाए जाने से भारतीय बाजारों में चाइना का माल बिकना अभी बंद नहीं हो होगा। भारत सरकार का कहना है कि अगर आपको भारत में माल बेचना है तो बेचिए, हम आपको भारतीय बाजारों में सामान बेचने से नहीं रोक सकते है। लेकिन अगर आपको समान बेचना ही है तो जो समान भारतीय बाजार में जिस रेट पर बिक रहा है उसी रेट पर ही बेचीए। हम आपको सस्ते दामों पर व्यापार करने की इजाजत नहीं देते हैं।

शुल्क तथा व्यापार पर सामान्य समझौता ( General Agreement on Tariffs and Trade ) GATT क्या है?

आज दुनिया में जितने भी व्यापार होते हैं उनमें कुछ शर्तें होती हैं। जिनका व्यापारिक निर्णय 1945 में बनाई गई एक संस्था, शुल्क तथा व्यापार पर सामान्य समझौता ( General Agreement on Tariffs and Trade ) द्वारा लिया जाता था। जिसे शॉर्टकट में हम GATT कहते हैं।

जिनका निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए बनाया गया था। GATT पर 30 अक्टूबर 1947 को 23 देशों ने अपने हस्ताक्षर किए थे। यह 1 जनवरी 1948 को लागू कर दिया गया था।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

GATT का नाम बदल कर ही इस समय ( WTO ) किया गया है क्या ?

GATT आगे चलकर 1995 में विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization ( WTO ) में बदल गया। आज विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization ( WTO ) का मुख्यालय जेनेवा में है। WTO की पहली महिला महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला (Ngozi Okonjo-Iweala) है, जो अफ्रीकी मूल की महिला है। जिन्होंने हाल ही में अमेरिका की नागरिकता ली है।

विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization ( WTO ) क्या अधिकार देता है ?

WTO कहता है कि यदि कोई देश उसके साथ व्यापार करने में किसी भी प्रकार का चालाकी करता है तो उसे यह अधिकार है कि वह किसी देश से आ रही सामानों की जांच करेगा और उस पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाएगा।

चीन भी इसका विरोध नहीं कर सकता है क्योंकि वह भी WTO का सदस्य है। उसे यह भी पता है कि वह इस तरह का व्यापार करके गलती कर रहा है।

प्रतिकारी शुल्क Countervailing Duty क्या है ? Countervailing Duty What is Countervailing Duty?

पूरी दुनिया में अगर किसी वस्तु का दाम गिराना है तो वहां की सरकार उस वस्तु पर कुछ सब्सिडी देकर उसके दाम गिरा देती है। लेकिन यहां पर हम आपको बता दें कि इस पर भी नजर रखने के लिए व्यापार उपचार के महानिदेशक ( Director General of Trade Remedies ) बैठा हुआ है।

जब यह देखा जाता है कि कोई देश इस तरह की चलाकी कर रहा है तो वह उस पर एंटी डंपिंग ड्यूटी न लगाकर उस पर प्रतिकारी शुल्क Countervailing Duty लगा देता है। जबकि वहां की सरकार इसे किसी वस्तु पर होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए सब्सिडी के रूप में देती है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

1945 में 2 बड़े बैंकों का भी निर्माण किया गया था। जिसमें

  1. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( International Monetary Fund – IMF. )
  2. पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक- ( International Bank for Reconstruction and Development )

विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization ( WTO ) का मुख्यालय का मुख्यालय कहां है ?

विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization ( WTO ) का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में है।

GATT कब लागू किया गया था ?

GATT 1 जनवरी 1948 को लागू किया गया था।

मुझे उम्मदी है की आपको हमारा यह लेख ब्रेकिंग न्यूज़ 2022 से चीन, भारत में सस्ते सामान नहीं बेच पायेगा जानिए क्या है वजह, बहुत पसंद आया होगा । यदि पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी इस लेख ब्रेकिंग न्यूज़ 2022 से चीन, भारत में सस्ते सामान नहीं बेच पायेगा जानिए क्या है वजह , को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर जरुर करें और हम कमेंट करके बताएं की आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.