हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए Why Should Every Students

किसी भी स्टूडेंट को 2022 में Network Marketing या Direct Selling ज्वाइन करने के वैसे तो बहुत सारे रीज़न हैं। लेकिन मैं आप सभी के यहां पर टोटल 12 ऐसे कारण बताऊंगा जिससे आपको समझ में आएगा कि आखिर क्यों हर एक स्टूडेंट को अपने जीवन में कभी ना कभी एक बार Network Marketing या Direct Selling जरूर ज्वाइन करना चाहिए।

हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए Why Should Every Students Join Direct Selling

हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए PPT and PDF File

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Personality Development व्यक्तित्व विकास

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एक ऐसी चीज है जो आपके जीवन के हर क्षेत्र में काम आएगा। आपने देखा होगा नॉर्मल लाइफ के अंदर कोई भी इंसान भले महीने की लाखों रुपए कमाता है लेकिन उसी पर्सनालिटी देखकर ऐसा लगता है की वह महीने का 10,000-15,000 कमा रहा होगा । क्योंकि उसको पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में कोई भी ज्ञान नहीं होता है।

वहीं पर यदि आप एक नेटवर्कर को देखें तो वह जो है अगर महीने का 10,000-15,000 कमा रहा है तो उसको देखने के बाद से ऐसा लगता है की वह महीने का करोड़ों रूपया कमा रहा होगा। क्योंकि उसके पर्सनालिटी से वही दिखाई देती है।

जैसे एक रियल लइफ का करोड़पति होता है ठीक वैसे ही एक नेटवर्कर का पर्सनालिटी होता है । मायने यह नही रखता की वह कितना पढ़ा लिखा है, अगर वह नेटवर्क मार्केटिंग से है तो Network Marketing इंडस्ट्री उसके अंदर ऐसा निखार ला देती है कि जब वह जब खड़ा होता है तो बड़े-बड़े डिग्री वाले भी उसके पर्सनालिटी के आगे फीके पड़ जाते हैं। यह है Network Marketing इंडस्ट्री का पावर।

जो पर्सनालिटी डेवलपमेंट का टेक्निक है वह आपको दुनिया के किसी और क्षेत्र में नहीं मिल सकता है और यदि मिलता भी है तो वहां पर आपको एक अच्छी खासी फीस चुकानी पड़ती है लेकिन Network Marketing या Direct Selling एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है जहां से आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट में सिख सकते हैं।

अगर मैं यहां पर अपनी बात बताऊं तो मैं है Network Marketing इंडस्ट्री में आने से पहले एक नेशनल कंपनी में जॉब करता था। पैसे मैं वहां पर भी कमाता था लेकिन कपड़े कैसे पहने हैं, रहन सहन कैसा होना चाहिए आदमी का बात व्यवहार कैसा होना चाहिए इसकी कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन Network Marketing में आने के बाद से यह सारी चीजें बिल्कुल बदल गयी।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बाहर की दुनिया में इंसान लाखों रुपए कमाता है लेकिन उसको रहन-सहन की पता नहीं होती है। एक अच्छी पर्सनालिटी कैसी होनी चाहिए उसको नहीं पता होता है।

आप भी इस इंडस्ट्री के अंदर शुरुआत करते हैं तो आपको भी पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेंगे। लेकिन इसके लिए आपको कार्य करने पड़ेंगे ऐसा नहीं है कि ज्वाइन करके छोड़ दिया।

2. Public Speaking

पब्लिक स्पीकिंग एक ऐसी चीज है जो आपको दुनिया के किसी भी क्षेत्र में कामयाब बना सकती हैं, सफलता दिला सकती हैं या यूं कहें कि सफलता की ऊंचाइयों पर लेकर जा सकती है और आपको पूरे भीड़ से अलग कर सकती है।

अक्सर आपने देखा होगा लोग तो बहुत सारे होते हैं लेकिन समाज में पहचान उन्ही की केवल बन पाती है जो भीड़ से हटके थोड़ा अलग करते हैं।

हमने खुद ऐसे लोगों को देखा है इस इंडस्ट्री के अंदर जो कि बिल्कुल कम पढ़े लिखे हैं या फिर यह कहें कि बिल्कुल भी नहीं पढ़े लिखे हैं। लेकिन आज के टाइम में उनके अंदर ऐसी क्वालिटीज हैं की वे लोग One to One या फिर हजारों लोगों के सामने भी सीना ठोक कर के बात कर सकते हैं।

क्योंकि Direct Selling इंडस्ट्री किसी भी इंसान को इस लायक बना देती है जो वो भीड़ से हटकर के अपनी एक अलग पहचान बना सकता है।

आज के टाइम में दुनिया के अंदर लाखों ऐसे उदाहरण हैं आप खुद गूगल पर सर्च कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर देख सकते हैं कि इस इंडस्ट्री के अंदर बहुत सारे लोग हैं जो की बहुत ही कम पढ़े लिखे हैं लेकिन आज के समय में उनके अंदर पब्लिक स्पीकिंग की बहुत अच्छी क्वालिटी है। जिसके माध्यम से वह अपने लाइफ में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ते जा रहे हैं।

आपने अक्सर रियल लाइफ में देखा हो कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं आज के समय में वह ग्रेजुएट हो जाते हैं, मास्टर डिग्री मिल जाती हैं या फिर एमबीए हो जाते हैं इसके अलावा उनके पास बहुत सारी कोर्स की डिग्री हो जाती हैं लेकिन फिर भी उनको पब्लिक स्पीकिंग का ज्ञान नहीं होता है, जिसकी वजह से वह अपने लाइफ के अंदर विशेष रुप से सफल नहीं हो पाते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

ऐसे लोगों को पब्लिक स्पीकिंग का कोर्स करना पड़ता है। लेकिन Network Marketing या Direct Selling इंडस्ट्री के अंदर यह चीज बिल्कुल फ्री आफ कॉस्ट सिखाई जाती है।

यहां पर मैं आप सभी से अपना बात बताऊं तो इस इंडस्ट्री में आने से पहले मैंने कभी भी कहीं भी बोला नहीं था यहां तक की मैं अपने स्टूडेंट लाइफ में भी किसी प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन इंडस्ट्री में कुछ समय काम करने के बाद आज मैं कहीं भी कितने भी लोगों के बीच में बात कर सकता हूं, बोल सकता हूं।

विवेक बिंद्रा सर ने कहा था की भले ही आप Network Marketing या डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री के अंदर हो असफल हो जाओ लेकिन फिर भी अपने जीवन में कम से कम एक बार Network Marketing जरूर करना।
क्योंकि बाहर की दुनिया का 30 साल का अनुभव और Network Marketing या Direct Selling इंडस्ट्री का मात्र 3 साल का अनुभव बराबर होता है। यहाँ से आप 3 साल में वह सबकुछ सिख जाते हैं जो आप बाहर की दुनियां में 30 साल में सीखते हैं।

हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए PPT and PDF File

3. Sales and Marketing Techniques

जब आप Network Marketing या डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री को ज्वाइन करते हैं तो आप सभी यहां पर सबसे बेहतरीन चीज, जो किसी भी इंसान को जीवन के अन्दर सफल बना सकती है वह है सेल्स एंड मार्केटिंग टेक्निक्स जो की आप बिल्कुल फ्री में सीख जाते हैं।

क्योंकि आप यहां पर जिस भी कंपनी या संस्था के साथ में Direct Selling की शुरुआत करते हैं तो वहां पर कहीं ना कहीं कोई न कोई प्रोडक्ट या सर्विसेज होती हैं जिसको हमें अपने नेटवर्क के माध्यम से सेल करना होता है और जब आप ज्वाइन करते हैं तो आप सभी इस चीज को धीरे-धीरे सीख जाते हैं और सेल्स एंड मार्केटिंग में मास्टर हो जाते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यदि आपको बाहर की दुनिया में सेल्स एंड मार्केटिंग टेक्निक सीखना है तो आपको एमबीए करना पड़ेगा, लेकिन यहां पर आप सभी सेल्स एंड मार्केटिंग टेक्निक बिल्कुल फ्री आफ कॉस्ट सिख सकते हैं वो भी बहुत ही कम समय और कम पैसे के अंदर।

4. Leadership Qualities

किसी भी इंसान को भीड़ से अलग करने के लिए या फिर किसी फील्ड में सफलता दिलाने के लिए उसके अंदर लीडरशिप क्वालिटी बहुत जरूरी होती है। यदि आप किसी और फील्ड में काम करते हैं तो बहुत लंबे समय के बाद आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी डेवेलप होती है, लेकिन Network Marketing के अंदर काम करते हैं तो बहुत ही कम समयमें ही आपके अंदर एक अच्छी लीडरशिप क्वालिटी डेवेलप हो जाती हैं।

धीरे धीरे आप अपने टीम को लीड करने लगते लगते हैं।

5.Communication Skills

कम्युनिकेशन स्किल यानी की बातचीत करने की कला सीखने के लिए किसी व्यक्ति को बाहर की दुनिया में बहुत सारा समय और बहुत सारा पैसा लगाना पड़ता है लेकिन Direct Selling इंडस्ट्री के अंदर वह इस स्किल को बिल्कुल फ्री में सीख सकता है और अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में इसको अप्लाई कर सकता है।

यह कोई जरूरी नहीं है कि आपने यहां पर जो कुछ सीखा वह आपको केवल यहीं पर काम आएगा ऐसा बिल्कुल नहीं है। यदि आप सभी Network Marketing या डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री से कोई भी गुण सीखते हैं तो वह आपको जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है, चाहे आप यह काम करें या फिर इसके अलावा और भी कोई काम करते हैं तो वहां पर भी इसकी बहुत ज्यादा फायदे होते हैं।

6. Skillset

आप सभी यहां पर अपने बिजनेस के अलावा और भी बहुत सारे स्किल्स सिखते हैं जो आपके जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। Network Marketing या Direct Selling एक मात्र ऐसा क्षेत्र जहां से सीखा हुआ हर एक गुण आपको आपकी लाइफ के अंदर किसी भी काम में सफलता दिलवा सकता हैं।

7. Build Relationship

Direct Selling करने का सबसे बड़ा बेन्फिट्स है वह है आपका रिलेशनशिप या फ्रेंड सर्कल। बाहर की दुनिया में यदि आप कोई भी काम करते हैं तो वहां आपका लिमिटेड फ्रेंड सर्कल होता है, आपके आसपास के लोग ही आपको जानते हैं या फिर आप जिस कंपनी या संस्था में काम करते हैं तो वही लोग ही बस आपके फ्रेंड सर्कल में होते हैं।

लेकिन यदि आप Network Marketing बिजनेस करते हैं तो आपका धीरे-धीरे पूरे इंडिया के अंदर रिलेशंस बिल्ड होता है और यह एक ऐसा रिलेशन होता है जहां पर लोग एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। बाहरी दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं होता है जो आपके लाइफ में काम आता है।

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप किस राज्य से हैं या फिर आप की भाषा कौन सी है, लेकिन जैसे आप काम करते जाएंगे वैसे वैसे ही आप का रिलेशनशिप बढ़ता जाएगा। जो किसी भी इंसान के लिए बहुत बड़ी चीज होती है।

हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए PPT and PDF File

8.Time Management

इस बिजनेस में हमें हर रोज बहुत सारे लोगों से मिलना होता है और सब का टाइम शेड्यूल अलग होता है। ऐसी स्थिति में हम लोगों से मिलने के लिए एक टाइम सेट करते हैं और अपने टाइम को बहुत अच्छे तरीके मैनेज करते हैं। यह करते करते हम धीरे-धीरे अपने समय को मैनेज करना सीख जाते हैं।

9. Respect

Network Marketing या Direct Selling इंडस्ट्री के अंदर आपको इतना ज्यादा मान सम्मान मिलता है जो कि बाहर की दुनिया में किसी बहुत बड़े नेता या फिर बहुत बड़े सेलिब्रिटी से भी कहीं ज्यादा होता है।

आपने अक्सर देखा होगा की बाहरी दुनिया के अंदर जो भी बड़े-बड़े सेलेब्रेटी हैं या फिर बड़े-बड़े नेता हैं उनको कितना मान सम्मान दिया जाता है और उससे कहीं ज्यादा मान समान आपको Network Marketing में दी जाती है।

यहां पर आपका हर अचीवमेंट के बाद और हर लेवल पर आपको बहुत अच्छे तरीके से हजारों लोगों के बीच में सम्मानित किया जाता है और यह सिलसिला सालों दर साल चलता रहता है क्योंकि आप हरदम एक नया लेवल अचीव करते रहते हैं। जो कि बाहर की दुनिया में आपके लिए बिल्कुल इंपॉसिबल है, लेकिन आप इस व्यवसाय से बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

10. Independent

यदि आप एक स्टूडेंट है तो कहीं ना कहीं आप किसी ना किसी के ऊपर ही डिपेंडेंट होंगे यानी कि आपका जो भी पॉकेट खर्चा है या जो भी एक्सपेंसेस है वह सभी कोई और मैनेज करता है।

लेकिन यदि आप एक स्टूडेंट हैं और खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस से वह सभी कर सकते हैं और कुछ समय काम करने के बाद आप खुद ही इंडिपेंडेंट हो जाते हैं और आप यहां से अपने जीवन के लिए एक नई रास्ता खोल लेते हैं।

11. National and International Trip

हर Direct Selling कंपनी के अंदर टारगेट अचीव करने के बाद नेशनल और इंटरनेशनल ट्रिप दिया जाता है। यदि आप कंपनी के द्वारा दिए गए टारगेट को अचीव करते हैं तो आप सभी कंपनी के खर्चे से नेशनल और इंटरनेशनल ट्रिप ले सकते हैं। जो कि आपके लिए बहुत अच्छी बात होती है।

12. Money

सबसे अंत में हम बात करते हैं पैसे की क्योंकि आप सभी यदि इस व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो आपका डायरेक्टली या इनडायरेक्टली गोल यही होगा की पैसा कैसे कमायें। तो मैं बता दूँ आप सभी को कि आप सभी इस इंडस्ट्री के माध्यम से अपने हिसाब से पैसे कमा सकते हैं ।

यह एक मात्र ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर आपको खुद डिसाइड करना होता है कि आपको पैसे कितने कमाने हैं यहाँ पर आप अपने चाहतों के के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपको धैर्य के साथ ईमानदारी से काम करने की जरूरत होती है।

जब आप ईमानदारी से 3-4 साल काम कर लेते हैं तो आप सभी इस बिजनेस के माध्यम से बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यहां पर एक बात का विशेष ध्यान दें की यह बिज़नस रातों-रात करोड़पति बनाने वाली नहीं है, आपको यहां पर समय देना पड़ेगा और तभी जाकर के पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि आपने आज बिज़नस किया और कल से ही लाखों रुपए आने शुरू हो जाएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है लाखों रुपया आए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप ईमानदारी और धैर्य के साथ इस बिजनेस को लगातार करते जाएं यकीन मानिए 1 दिन ऐसा आएगा जब आप यहां से अच्छे पैसे कमा रहे होंगे।

नोट : यह लेख केवल एजुकेशनल परपज से लिखा गया है। यदि आप सभी किसी भी तरीके के Direct Selling या फिर ऐसी कंपनी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसके बारे में अपना रिसर्च जरूर करें खुद संतुष्ट हो जाए उसके बाद से किसी भी कंपनी का सिलेक्शन करें।

आज के इस लेख में हमने जाना कि आखिर हर स्टूडेंट को 2022 में Network Marketing बिजनेस क्यों करनी चाहिए। यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख हर स्टूडेंट को Network Marketing या Direct Selling बिजनेस क्यों करनी चाहिए पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपनी टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी इसके बारे में जान सकें और समझ सके।

यदि आप सभी इस वर्कशॉप का पावर पॉइंट और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी टीम में इसके ऊपर वर्कशॉप ले सकते हैं ताकि आप अपने टीम के हर मेम्बर को यह बात बता सकें कि उसके लिए नेटवर्क मार्केटिंग क्यों जरूरी है और उसको यह बिजनेस क्यों करना चाहिए।

पावर पॉइंट और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।

हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए PPT and PDF File

इसे भी पढ़ें

Future of Direct Selling in India 2022 भारत में डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य WFDSA Full Report

Direct Selling Companies List in India 2022 भारत की सभी रजिस्टर्ड MLM कंपनियों की नई लिस्ट

Top 10 Networkers in India 2022 महीने की कमाई करोड़ों में Top 10 Direct Sellers in India 2022

Girls will get married in 21 years instead of 18 अब लड़कियों की शादी की उम्र 18 की जगह 21 वर्ष हो जाएगी

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment