Chanakya Niti Quotes चाणक्य नीति
Chanakya Niti Quotes in Hindi क्रोध के उफान में नहीं होता है समस्या का निदान,
किन्तु शांतचिंत हर समस्या का हल ढूंढ सकता हैं।
एक बात सदैव स्मरण रखना चाहिए,
कोई भी नियति जनित समस्या है,
मानवीय क्षमताओं से बड़ी नहीं होती,
समस्या मात्र इतनी सी है,
कि अधिकतर लोग कठिनाइयों को केवल देखते रह जाते हैं,
किंतु कुछ लोग कठिनाइयों के बीच में रह कर भी,
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं ।
इतिहास में केवल उन्हीं का नाम लिखा जाता है,
जो विषम से विषम परिस्थितियों में रहकर भी,
अपने लक्ष्य को दृष्टि में रखकर,
दैनिक समस्याओं में बिना उलझे,
लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को,
समूल सुलझा लेते हैं।
इतिहास साक्षी है महान वही बन पाया है,
जिसने अपनी कठिनाइयों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया,
जिसने अपनी कमियों को निर्बलता नहीं,
अपनी शक्ति बना लिया।
असंभव दिखने वाला निर्णय होता क्या है,
एक ऐसा कठिन निर्णय,
जो लिया जा सकता है,
इसलिए चाहे जितना असंभव लगे निर्णय लो,
क्योंकि समस्या को और निर्णय से खींचो गे,
तो समस्या तुम्हें खा जाएगी।
निर्णय लेने में साहस करो,
फिर देखो इतिहास तुम्हारा नाम कैसे अमर बना देता है,
एक सरल नियम है,
जो समस्या तुम्हे समाप्त करे, उससे पहले तुम समस्या को समाप्त कर दो,
जड़ से मिटा दो, ताकि वह अपना सर ही ना उठा सके।
उम्मीद करता हूँ की आप सभी को आज का हमारा यह लेख Chanakya Niti Quotes in Hindi पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ।
इसे भी पढ़ें –
7 Morning habits that will give you success सुबह की यह 7 आदतें जो आपको सफलता दिलाएगी
You will definitely get what you want जो आप चाहेंगे वह आपको जरूर मिलेगा
Online paise Kaise kamaye|Ghar se Paise kaise kamaye
UP SI Kya hai ? इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और उम्र सीमा क्या होनी चाहिए
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |