Motivational Story in Hindi. आप सभी से मेरा निवेदन है की इस कहानी को अंत तक जरूर पढ़ें, यकीन मानिए इस कहानी को पढ़ने के बाद आप सभी अपने जीवन की एक बहुत बड़ी पाठ सीखेंगे।
एक बहुत गरीब लड़का था, वह हर रोज अपनी गाय को चराने के लिए लेकर जाया करता था। एक दिन ऐसा हुआ कि दोपहर में जब वह लड़का खाना खा रहा था उसी समय एक मुसाफिर आया और वह बोला कि भाई मुझे बहुत तेज भूख लगी है कुछ खाने का हो तो दे दो।
लड़के ने बोला मेरी मां ने मुझे एक रोटी दिया है आओ हम उसमे से मिलकर खाते हैं और लड़का उस रोटी को आधा-आधा कर देता है फिर वो दोनों खा लेते हैं। अगले दिन जब वह लड़का गाय चराने जाता है और जैसे खाना खाने बैठता है ठीक उसी समय दो मुसाफिर आते हैं और वह दोनों मुसाफिर कहते हैं भाई मुझे बहुत जोर से भूख लगी है कुछ खाने को हो तो दो।
तब लड़का फिर से बोलता है मेरी मां ने मुझे एक रोटी दिया है हम तीनों लोग इसी में से मिलकर कर खा लेते हैं और वो लड़का उस रोटी में से तीन टुकड़े करता है और वो आपस में मिलकर कर खा लेते हैं।
अगले दिन जब लड़का गाय चराने जाता है और जैसे ही खाना खाता है तभी 3 मुसाफिर आ जाते हैं वही बात बोलते हैं कि भाई मुझे खाने का हो तो कुछ दो, लड़का उस रोटी का चार टुकड़ा करता है और वह चारों आपस में मिलकर खा लेते हैं।
ठीक ऐसे ही अगले दिन जब वह लड़का खाना खाने बैठता है उसी समय चार मुसाफिर आ जाते हैं फिर वही बात बोलते हैं कुछ खाने का हो तो दो और वह लड़का उस रोटी का चार टुकड़ा करता है और चारों टुकड़ा उन लोगों को दे देता है और बोलता है यह रोटी आपलोग खा लीजिए मेरी चिंता मत कीजिए मेरी मां मुझे शाम को खाना खिला देगी।
खाना खाने के बाद लड़का उन मुसाफिरों से कहता है भाई यदि आप सभी को रोज रोज आना है तो आप बता दीजिए मेरी मां एक रोटी ज्यादा बनाकर दे देगी और हम लोग अच्छे से खा लेंगे तो सब बोलते हैं ठीक है ऐसी कोई बात नहीं है।
ऐसे ही बात करते करते लड़के की उन लोगों से दोस्ती हो जाती हैं तब वह लडका बोलता है कि भाई आप लोग कौन हैं वह सभी लोग बताने से इंकार कर देते हैं। बहुत ज्यादा Request करने के बाद उसमें से एक आदमी बोलता है कि हम लोग यमदूत हैं, धरती पर लोगों का प्राण लेने के लिए आते हैं।
इतना सुनते ही लड़का बताता है कि भाई आप मुझे बताइए मेरी मृत्यु कब आएगी तो वे सभी यह बात बताने से मना कर देते हैं। काफी समय के बाद उसमें से एक व्यक्ति बोलता है चलो ठीक है हम बता देते हैं तुम्हारी मृत्यु कब होगी।
तब जाकर वह बोलता है कि तुम जिस दिन शादी करके घर आओगे और अपनी बीवी के पास पहली रात को मिलने के लिए जाओगे उसी रात सिढ्ही पर सर्प के डसने से तुम्हारी मौत हो जाएगी ।
कुछ समय के बाद लड़के की शादी होती है और वो लड़का पहली रात अपनी बीवी के पास मिलने के लिए जा ही रहा होता है उसी समय सिढ्ही पर एक सर्प होता है जो रो रहा होता है, यह सोच करके की इसने खुद भूखा रहकर हमारा पेट भरा है और आज मुझे इसको डसना पड़ रहा है, तो उसमें से दूसरा बोलता है डस लो यह तो हमारा काम है। हमको तो यह करना ही पड़ेगा ।
इतना बात सुनने के बाद वह लड़का बोलता है की भाई मुझे बस 2 मिनट का समय दे दीजिये ऊपर मेरी प्रियतमा मेरा इंतजार कर रही है मैं उससे मिलकर के आता हूं फिर आप मुझे डंस लेना, तो सर्प बोलता है कि नहीं हम आपको नहीं जाने दे सकते।
ऊपर बैठी उसकी प्रियतमा सारी बातें सुन रहे थी और बहुत दुखी हो रही थी आज मेरा पति है मुझे छोड़कर चला जाएगा उसकी मृत्यु हो जाएगी, यह सोच कर रो रही थी। तभी उसी समय नीचे से एक गर्भवती महिला जा रही होती है और वह बोल रही होती है की मुझे बहुत जोर से भूख लगी है कुछ खाने का हो तो दे दो, कोई मुझे कुछ खिला दो।
जैसे यह बात उसकी प्रियतमा सुनती है तो वह सोचती है मेरे पास आज इतना सारा मिठाईयां खाने के लिए है अब मैं इसका क्या करूंगी जब मेरा पति ही मेरे साथ नहीं रहेगा, तो वह उन सभी मिठाइयों को अपने साड़ी के सहारे नीचे लटका देती हैं और जैसी ही गर्भवती महिला उस मिठाई को खाती है तो उसके दिल से आवाज आता है तेरा सुहाग अमर रहे, तेरा सुहाग अमर रहे ।
यह बात यमराज जैसे सुनते हैं वह बोलते हैं सर्प अब पीछे लौट जाओ उसको मत डंसना क्योंकि उसको इस समय बहुत ही पावरफुल दुआ मिल चुकी है, अब हम इसको मार नहीं सकते। उसके बाद वहां से वह यमदूत वापस चले जाते हैं और वह लड़का अपनी बीवी के पास चला जाता ।
यह कहानी हमें सिखाती है कि हमेशा दूसरों की भला करते रहो। जब हम दूसरों के बारे में सोचते हैं तो ऊपरवाला हमारे बारे में सोचता है।
इस यूनिवर्स को जो हम देते हैं वही हमारे पास लौट करके आता है, अब ये आप पर निर्भर करता है की आप इस यूनिवर्स को क्या देते हैं , अच्छाई या बुराई। हम जो देंगे वही हमारे पास लौट करके आएगा।
इस कहानी को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करने ।
इसे भी पढ़ें –
- Only 4 Rules of Success in Hindi सफलता के केवल 4 नियम
- Swami Vivekananda inspiring ideas for youth in Hindi
- Online paise Kaise kamaye|Ghar se Paise kaise kamaye
- Youtube Facts in Hindi Youtube रोचक आश्चर्यजनक तथ्य
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Best