Aloe Vera Juice Benefits in Hindi Benefits of Aloe Vera

Aloe Vera Juice Benefits in Hindi Benefits of Aloe Vera

महत्वपूर्ण बिन्दू

Aloe Vera क्या है ? What is Aloe Vera ?

Benefits of Aloe Vera. आज इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा Aloe Vera क्या है What is Aloe Vera और Aloe Vera Juice के क्या-क्या फायदे हैं Benefits of Aloe Vera Juice ? इसके साथ है मैं आप सभी को यह भी बताऊंगा की Aloe Vera Juice के क्या नुकसान हो सकते हैं । यदि आप ये सब कुछ जानना चाहते हैं इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Aloe Vera एक औषधि के रूप में जाना जाता हैं । इसका का हिंदी नाम ग्वारपाठा है । इसका उपयोग हम प्राचीन काल से ही करते आ रहे हैं । यह संजीवनी बूटी की तरह है जिसका कई तरह की बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है । यह एक मोटी पत्ते के जैसे हरे रंग का होता है जिसकी दोनों साइड छोटे-छोटे कांटे निकले होते हैं ।

Aloe Vera के बहुत सारे नाम हैं – जैसे- ग्वारपाठा, एलोवेरा, घृतकुमारी । इसके के अद्भुत फायदे की वजह से ही इसे एक चमत्कारी पौधा भी कहते हैं । Aloe Vera की 200 से भी अधिक प्रजातियां होती हैं ।

एलोवेरा जूस के क्या-क्या फायदे हैं Aloe Vera Juice Benefits in Hindi Benefits of Aloe Vera

आज मैं आप सभी को एलोवेरा जूस अद्भुत फायदे के बारे में बताऊंगा । जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे ।

एलोवेरा के अंदर बहुत सारे मिनरल्स, विटामिंस और बहुत सारे एंजाइम्स होते हैं । यह हमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक औषधि है । जिसके लगातार सेवन से हम बहुत तरह की बीमारियों को मिटा सकते हैं । तो चलिए जानते हैं एलोवेरा जूस की अद्भुत फायदे के बारे में ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

Aloe Vera Juice Benefits in Hindi Benefits of Aloe Vera

1. एलोवेरा का जूस रेगुलर पीने से अनीमिया दूर होता है और इसके साथ ही खून का शुद्धिकरण करने का कार्य भी करता है ।
2. हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए Aloe Vera Juice बहुत ही कारगर है। ये कब्ज, एसिडिटी और गैस की समस्या को बिल्कुल जड़ ही सही खत्म कर देता है ।

3. यदि आप मोटापे से परेशान हैं तो प्रत्येक दिन 10ml एलोवेरा जूस और 10ml आंवला जूस को एक में मिलाकर पीने से बहुत जल्दी आपका वजन कम होता है । यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपके लिए एलोवेरा जूस बहुत ही फायदेमंद है ।
4. एलोवेरा जूस से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या खत्म होती है इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल कम होता है इसलिए यह हमारे दिल की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है ।

5. Aloe Vera Juice हमारे पूरे शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है और शरीर के बीशैले पदार्थों को बाहर निकालता है ।
6. एलोवेरा जूस के लगातार सेवन से पीएच लेवल बैलेंस रहता है ।
7. एलोवेरा से कई तरीके का कैंसर खत्म किया जा सकता है जैसे लिवर कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर इत्यादि ।

8. एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से हमारे शरीर में किसी भी तरीके का चर्म रोग नहीं होता है । अक्सर आपने देखा होगा की बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके शरीर में फुंसी, खुजली इत्यादि हो जाता है। वैसे लोगों के लिए एलोवेरा का जूस बहुत ही कारगर है ।
9. एलोवेरा हमारे बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है । इससे हमारे बाल काले होते हैं मजबूत होते हैं ।

10. यदि किसी के बालों में बहुत ज्यादा रूसी यानी कि डैंड्रफ हो जाए तो एलोवेरा का जूस से भी उसे ठीक किया जा सकता है ।
11. एलोवेरा जूस में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यून सिस्टम मजबूत होता है । इस वजह जल्दी आपको कोई बीमारी नहीं होती है ।

एलोवेरा जूस के नुकसान क्या-क्या है

1. एलोवेरा जूस को ज्यादा लेने पर हमें दस्त की प्रॉब्लम हो सकती है ।
2. यदि आप किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं तो Aloe Vera Juice का सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।
3. 12 साल से कम बच्चों को एलोवेरा का जूस नहीं देना चाहिए क्योंकि उनकी आंत जो होती है बहुत कमजोर होती है जिससे उसको नुकसान हो सकता है ।
4. प्रेग्नेंट महिला को भी एलोवेरा जूस नहीं देना चाहिए क्योंकि नुकसान हो सकता है ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

नोट – किसी भी औषधि का प्रयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें । डॉक्टर के सलाह के बिना किसी भी तरीके के औषधि का सेवन न करें।

आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया करके इस लेख को सबके साथ में शेयर जरुर करें ताकि सबका फायदा हो सके।

Aloe Vera Juice Benefits in Hindi Benefits of Safe Shop Aloe Vera Juice

 

बहुत बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें –

Noni Juice Benefits in Hindi Noni Fruit Ke Fayade Kya hai

Safe Shop Plan Download pdf file PowerPoint Slide 2020

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment