नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाने के लिए करिये सोशल मीडिया का उपयोग
Use social media to build a team in network marketing : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को जरूर ध्यान में रखिए तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक बहुत बड़ी और मजबूत टीम बना पाएंगे।
कई लोग ऐसे भी हैं जो जब किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह गलती करते हैं कि जो कार्य पहले करते थे वही काम पर पर्जेंट टाइम में भी करते हैं।
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि जो टीम आप पहले बहुत आसानी से बना लेते थे वो टीम अभी पर्जेंट टाइम में बनाना बहुत ही मुश्किल काम है,
लेकिन अगर आप आज भी उतनी ही आसानी के साथ एक टीम बनाना चाहते हैं तो आपको अपना तरीका बदलना पड़ेगा यानी कि आपको अपने काम करने के तरीके को बदलना पड़ेगा।
पहले के समय में ना तो Facebook था, ना YouTube था और ना इंस्टाग्रा था,
लेकिन आज के समय में बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म अवलेबल है तो आज के समय में सोसल मीडिया की मदद से बहुत आसानी से बड़ी और मजबूत टीम बनाए जा सकते हैं।
आज के समय में सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में भी बहुत लोग गलती क्या करते हैं कि पेन और डायरी लेते हैं और लोगों के घर-घर जाकर के ONE To ONE करते हैं,
इसे क्या होता है कि वो लोग सिर्फ एक लिमिट जगह तक और लिमिट एरिया तक ही लोगों को कवर कर पाते हैं। लेकिन बात किया जाए अगर आज के समय में नेटवर्क बनाने का तो अगर आप फील्ड के साथ-साथ नए तरीके का इस्तेमाल करते हैं एक्स्ट्रा एफर्ट लगाते हैं।
तो सोशल मीडिया के मदद से आप अपने एरिया के साथ-साथ बाकी के एरिया को भी बहुत ही जल्द और बहुत आसानी से कवर कर सकते हैं।
और आपके पास भी कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा टीम बन पाएंगे। जितना जल्दी आपका टीम बनेगा उतना ही जल्दी आपकी इनकम भी बढ़ेगी।
अगर आप महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं तो करोड़ो रुपए कमाने लगेंगे।
मेरे कहने का सीधा-सा मतलब यह है कि सोशल मीडिया का जमाना आपको भी सोशल मीडिया के मदद से ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए Facebook के मदद लीजिए इंस्टाग्राम के मदद लीजिए और WhatsApp के भी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप सोशल मीडिया के मदद लेते हैं तो आप भी बहुत ही कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क बना सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क बनाने का सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है फेसबुक और इंस्टाग्राम।
इन दोनों के मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर सकते हैं और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज के आप उनसे बात-चीत की शुरुआत कर सकते हैं।
और बातचीत की शुरुआत करने के बाद आप उनको अपने बिजनेस प्रजेंटेशन में इनवाइट कर सकते हैं बिजनेस के बारे में बता सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Use social media to build a team in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाने के लिए करिये सोशल मीडिया का उपयोग) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Use social media to build a team in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बनाने के लिए करिये सोशल मीडिया का उपयोग) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
- Become a game changer in network marketing in just 120 days
- You too become a superstar of network marketing
- How to join someone in network marketing.
- Ask these three questions in network marketing, joining will be confirmed
- Swift Code Kya Hota hai In Hindi स्विफ्ट कोड क्या होता है हिंदी में।
- What are the benefits of Chiku? चीकू के फायदे क्या है ?
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |